एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने 5 लाख से ज्यादा कमाओ जानिए 4 जबरदस्त Affiliate Platforms

ऑनलाइन पैसे कमाने की खोज में affiliate maketing यह कैसा माध्यम है जिसे हम नजर अंदाज भी नहीं कर सकते क्योंकि इसकी जरूरत है और इसका नॉलेज होना बहुत ही जरूरी हो गया है आजकल यह सभी के दिमाग में फैलता जा रहा है। चाहे आपके पास एक ब्लॉग हो या यूट्यूब चैनल हो या ना हो, इन सभी के बिना हम आराम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप पैसा कमाने का मौका पा सकते हैं

हाल ही में कुछ वर्षों पहले इसकी शुरुआत हुई थी। तब से यह इतना विकास किया जिससे हर ऑनलाइन फील्ड में अपनी जगह बनता गया। और आजकल बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी इसी को अपनाया करते हैं। अगर आप भी इस एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा खासा पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं तो इस लेख को पढ़ना शुरू करें। क्योंकि हम आपको न केवल एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताएंगे बल्कि यह भी समझाएंगे की कैसे आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हो।

आज मैं आपके सामने एक ऐसे विषय पर चर्चा करने जा रहा हूं जहां ज्यादातर लोगों को खबर ही नहीं। जो केवल आपके बिजनेस को ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि आपकी इनकम को भी डबल करेगा। कुछ चैप्टर का नाम एफिलिएट मार्केटिंग, तो आईए जानते हैं की कैसे कंपनियां अपने प्रोडक्ट को और सर्विस को बेचने के लिए कौन सा तरीका अपनाते हैं

इस एफिलिएट मार्केटिंग के प्रक्रिया में आपको इन प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा जैसे कि आपका काम होगा कि अपने प्रोडक्ट और सर्विस को एफिलिएट लिंक में बदलें, ताकि जब कोई व्यक्ति इन एफिलिएट लिंक को क्लिक करें तो उसे आपका प्रोडक्ट दिखाई दे और वह व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीद ले। अगर आपका प्रोडक्ट कोई खरीद लेता है तो आपको उसके बदले कमीशन मिलता है। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

और आज की पोस्ट में हमने बताया है कि अगर आप अपडेट मार्केटिंग शुरू कर रहे हो या करने वाले हो तो आपको यह जानना होगा की अपडेट मार्किंग होती क्या है, पैसे कैसे कमाए जाते हैं। और इसमें कितना कमीशन मिलता है, तो चलिए इस एफिलिएट मार्केटिंग की जर्नी को यहीं से शुरू किया जाए।

Table of Contents

Affiliate Marketing क्या है?

affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा डिजिटल मार्केटिंग कॉन्सेप्ट है जिसमें एक व्यक्ति या एक कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए दूसरे व्यक्तियों या दूसरे कंपनी से पार्टनरशिप करती है इस पार्टनरशिप में जो व्यक्ति या कंपनी प्रोडक्ट, सर्विस का प्रमोशन करते हैं उन्हें एक कमीशन मिलता है हर सेल या हर लीड्स के लिए जो उनकी मार्केटिंग से आता है।

हम अगर स्टूडेंट की बात करें, क्या स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं? जी हां स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग के फील्ड में आना चाहते हैं तो वह आ सकते हैं। लेकिन स्टूडेंट को कोई जबरदस्ती नहीं है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी करें, उन्हें अगर एफिलिएट मार्केटिंग करना पसंद है तो वह पढ़ाई के साथ उसे भी शुरू कर सकते हैं।

कई स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग स्टूडेंट के लिए कुछ बेनिफिट्स प्रोवाइड करता है जैसे की फ्लैक्सिबल टाइमिंग, कम इन्वेस्टमेंट और प्रैक्टिकल मार्केटिंग स्किल को भी इंप्रूव करवाता है, इससे स्टूडेंट को मार्केटिंग के बारे में पता चलता है। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

अगर हम पुराने जमाने की बात करें तो ज्यादातर मर्केटर अपने प्रोडक्ट को सील करने के लिए ट्रेडीशनल मार्केटिंग टेक्निक्स का इस्तेमाल करते थे जैसे की newspaper ads, TV commercials, pamphlets distribution, और दूर-दूर मार्केटिंग का इस्तेमाल किया करते थे। अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उन्हें इन जैसे टेक्निक्स का इस्तेमाल करना पड़ता था। लेकिन जैसे एफिलिएट मार्केटिंग आ गई तभी से डिजिटल फील्ड में मार्केटिंग करने का एक नया रास्ता खुल गया जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हम अपने प्रोडक्ट को या सर्विस को प्रमोट करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। 

Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi

आप अगर एफिलिएट मार्केटिंग करने के बारे में सोच लिए हो तो सबसे पहले आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम में अपना नाम रजिस्टर करवाना होगा, यह काम आप फ्री में करवा सकते हो। जब आपका नाम रजिस्टर हो जाए फिर आपको एफिलिएट प्लेटफार्म से एक एफिलिएट लिंक या कोड मिलता है जो आपके प्रमोशन को ट्रैक करता है। फिर आप अपने एफिलिएट लिंक या कोड को इस्तेमाल करना होगा, जैसे कि आप अपने वेबसाइट ब्लॉग, सोशल मीडिया चैनल, ईमेल, न्यूजपेपर और कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप अपना एफिलिएट लिंक लगाकर प्रमोशन कर सकते हैं।

जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग या सोशल मीडिया पेज पर आता है और आपके दिखाए गए प्रोडक्ट को देखकर क्लिक करता है तो वह व्यक्ति आपके पेज से दूसरे एफिलिएट पेज पर चला जाता है जिससे वह उस एफिलिएट प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद लेता है। जब आपके एफिलिएट लिंग से कोई व्यक्ति उसे प्रोडक्ट को सक्सेसफुली खरीद लेता है तब जाकर आपको कमीशन दिया जाता है, जो पहले से डिसाइड किया गया होता है, यह कमीशन सेल के परसेंटेज या फिक्स्ड अमाउंट के रूप में भी हो सकता है। अगर आपको अपडेट मार्केटिंग करनी है और कोई अच्छा एफिलिएट प्लेटफार्म चुना है तो इनमें से चुन सकते हैं जैसे कि ये Amazon Associates, ClickBank, ShareASale.

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत तो नहीं होती, लेकिन अगर आप वेबसाइट या किसी और प्लेटफार्म पर अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो उसमें आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

एफिलिएट मार्केटिंग में अपनी इनकम को कैसे boost करें?

affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi

एक नए एफिलिएट मार्केटर अपनी इनकम को बूस्ट करने के लिए कुछ आइडिया और तरीके को अपनाते हैं, सबसे पहला तरीका है अपने ऑडियंस के साथ strong और engaged रिलेशनशिप बनाने का, ताकि उन्हें प्रोडक्ट को परचेस करने के लिए भरोसा दिलाया जा सके। और दूसरा तरीका है मल्टीपल एफिलिएट प्रोग्राम्स और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना, ताकि आपको एक्स्ट्रा income sources मिल सके और आप अपनी अर्निंग पोटेंशियल को मैक्सिमाइज कर सके।

और इसके लिए आपको इफेक्टिव और टारगेटेड मार्केटिंग स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करना होगा जैसे की, SEO optimization, social media promotion, और email marketing, ताकि आप अपने ऑडियंस के पास आसानी से पहुंच सके ताकि ज्यादा से ज्यादा सेल्स जनरेट कर सके इन तरीके का इस्तेमाल करके एक नए एफिलिएट मार्केटर अपनी इनकम को बूस्ट करने में कामयाब हो जाता है। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

एक नए Affiliate Marketer को कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

एक नई अपडेट मार्केटर को कुछ इंपॉर्टेंट गलतियों को छोड़ देना चाहिए जून के जनानी को स्मूथ और सक्सेसफुल बनाने में मदद करते हैं सबसे पहले गलती है, मिलती है अपने ऑडियंस को समझना और उनके जरूरत और इंटरेस्ट को नजरअंदाज करना। एक अच्छा प्लेट मार्केटर होने के लिए आपको अपने ऑडी इंस को एकदम गहराइयों तक समझना जरूरी है ताकि आप उन्हें रेलीवेंट और वैल्युएबल कंटेंट प्रोवाइड कर सके दूसरी गलती है हाई क्वालिटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल न करना।

ब्रांड की क्रेडिबिलिटी और क्वालिटी को इग्नोर करके सिर्फ कमिशन के लिए हाई स्टैंडर्ड प्रोडक्ट्स को शामिल करना, इससे आप अपने ऑडियंस के विश्वास को नुकसान पहुंचा सकते हो। आप अपने लिंक का इस्तेमाल गलत इनफार्मेशन द्वारा प्रोवाइड करना आपकी क्रेडिबिलिटी को नुकसान पहुंचा सकता है और आपके ऑडियंस का ट्रस्ट कम हो सकता है यही गलतियां होती है जो नई अपडेट मार्केटर अपने इस जर्नी में करते हैं [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

Affiliate marketing में high-quality और trustworthy brands कैसे बनाएं?

हाई क्वालिटी योर trustworthy ब्रांड इस एफिलिएट मार्केटिंग में बनाने के लिए एक कंसिस्टेंट जरूरी है, पहले आपको अपने niche में स्ट्रांग और ऑथेंटिक प्रेजेंस बनानी होगी, इसके लिए आपको अपने ऑडियंस के जरूर और प्रेफरेंस को समझना होगा और उनके साथ कंटेंट शेयर करना होगा। पर दूसरी बात तो यह है कि सिर्फ रेपुटबल और क्वालिटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें जवाब के ऑडियंस के लिए सचमुच यूजफुल और वैल्युएबल हो। 

इन ब्रांड को support करते वक्त उनके बैकग्राउंड और रेपुटेशन को भी ध्यान में रखें और सिर्फ उन ब्रांड से एसोसिएट होने का फैसला करें जो अपने कमिटमेंट और क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। अंत में ट्रांसपेरेंसी और ऑनेस्ट कम्युनिकेशन मेंटेन करना भी बहुत महत्वपूर्ण है ताकि आपके ऑडियंस को पता चले कि आप उन्हें किस पर्पस के लिए प्रोडक्ट रिकमेंड कर रहे हैं और उन्हें क्या एक्सपेक्ट करना चाहिए इन सभी का प्लान करके, आप इस एफिलिएट मार्केटिंग में एक ट्रस्टवर्थी और अवेलेबल ब्रांड बन सकते हैं। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

Pay Per Click, Pay Per Lead, और Pay Per Sale Affiliate Programs क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग में अलग-अलग प्रकार के मॉडल होते हैं जिनसे कमिशन कमाए जाते हैं। जैसे की PPC एफिलिएट प्रोग्राम में एफिलिएट मार्केटर को हर बार जब कोई व्यक्ति उनके एफिलिएट लिंक या ऐड पर क्लिक करता है, चाय खरीदारी हो या ना हो लेकिन उस क्लिक पर कमीशन जरूर मिलता है। अगर आपको इस मॉडल को अपनाना है तो आपकी वेबसाइट या लैंडिंग पेज पर ट्रैफिक होना चाहिए। इससे प्रचार करने वाले आमतौर पर हर क्लिक के लिए फिक्स्ड रकम देते हैं

और अगर PPL प्रोग्राम की बात करें तो इसमें एडवरटाइजर के लिए लीड्स बनाने पर उन्हें अच्छा कमीशन मिलता है जैसे की sign-ups, registrations, ya inquiries. जब कोई व्यक्ति उनके रेफर किए गए लिंक को कुछ खास वजह से अपनी इनफॉरमेशन फिलप करता है ताकि वह एडवरटाइजर से बात कर सके और उनके प्रोडक्ट और सर्विस को ले सके। 

इसके बाद आता है PPS जो की एफिलिएट मार्केटर को रेफरल लिंक से कोई प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना होता है जब वह कोई प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करता है तब जाकर उसे फिक्स्ड कमिशन कमाने का मौका मिलता है। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

एफिलिएट मार्केटिंग में वेबसाइट होने से आपकी मेहनत और भी काम हो सकती है। लेकिन यह जरूरी नहीं की आपको हमेशा वेबसाइट का इस्तेमाल करना है। आप एफिलिएट मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या छोटा-मोटा लैंडिंग पेज के द्वारा भी कर सकते हो।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। और कुछ ऐसे tips है जिन्हें आपको फॉलो करने हैं।

Daily 1000 Rupaye Kaise Kamaye Game Khel Kar

#1 – Product या Niche चुनें

affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हो तो प्रोडक्ट प्रमोट करने से पहले आपको अपने Niche के बारे में जानना होगा। कि आपकी ऑडियंस को क्या पसंद है और क्या नहीं उसी हिसाब से आपको कंटेंट भी बनाना होगा। 

#2 – Audience बनायें

ऑडियंस का मतलब होता है लोग या व्यूअर्स जो किसी कंटेंट को देखते हैं या सुनते हैं। Affiliate marketing में, ज्यादा ऑडियंस होने से सक्सेस काफी बढ़ जाती है क्योंकि ज्यादा लोगों को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में पता चलता है और उनमें से कुछ उन्हें खरीदी भी करते हैं।

ऑडियंस बनाने के कई तरीके हैं जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ब्लॉग, और YouTube चैनलों का इस्तेमाल करना। इन platforms पर valuable और एंगेजिंग कंटेंट शेयर करके, लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं और उन्हें अपने affiliate links के through product या service को खरीदने की दिशा में पहले कर सकते हैं। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#3 – Join Affiliate Program

लोग affiliate program जॉइन करते हैं taaki वो दुसरे कंपनी के products ya services को प्रमोट करके कमीशन earn कर सके। एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने का मक्सद होता है एक इनकम का एक्स्ट्रा सोर्स क्रिएट करना और अपने ऑनलाइन presence को मोनेटाइज करना।

#4 – Affiliate Program में जॉइंट होने के क्या फायदे हैं? 

इससे करने से, व्यक्तियों को मुख्य तौर पर दो फायदे होते हैं: पहला, वो अपने ऑडियंस के साथ मूल्यवान प्रोडक्ट या सर्विस शेयर करके उनकी मदद करते हैं, और दूसरा, वो कमीशन कमाते हैं हर सक्सेसफुल रेफरल पर। ये एक जीत की स्थिति है जहां कंपनियों अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इनफ्लुएंसर या कंटेंट क्रिएटर को कमीशन देती हैं, और Affiliates अपने ऑडियंस के साथ यूजफुल प्रोडक्ट या सर्विस शेयर करके इनकम जेनरेट करते हैं।[affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#5 – Content Create करें

affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi

प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कंटेंट क्रिएट करना एक जरूरी कदम है जो कंपनी और एफिलिएट दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। कंटेंट क्रिएट करने का मक्सद होता है ऑडियंस को प्रोडक्ट के features, benefits, और value proposition के बारे में समझना, और उन्हें खरीद करने के लिए मोटिवेट करना। हाई क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करने से ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है

क्योंकि ये ऑडियंस को आकर्षित करता है और उनके विश्वास को जीत लेता है, जिससे कन्वर्जन रेट और कमीशन बढ़ जाता हैं। इसके साथ ही, हाई क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करने से प्रोडक्ट सेल होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं क्योंकि अच्छा कंटेंट ऑडियंस को प्रोडक्ट की वैल्यू समझाता है और उन्हें मना लेता है कि ये उनकी जरूरतें और रिक्वायरमेंट को पूरा करेगा। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#6 – Affiliate Link को Track करें

Affiliate marketing में, एफिलिएट लिंक को ट्रैक करके अपने मार्केटिंग को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। जब एक व्यक्ति एक एफिलिएट लिंक का उपयोग करता है और कोई प्रोडक्ट खरीदते है, तो उस लिंक के मालिक को कमीशन मिलता है। लिंक को ट्रैक करने का मकसद है ये जाना की कौन व्यक्ति, किस जगह से और किस समय पर लिंक का परिणाम कर रहा है।

इस तरह के डाटा का उपयोग करके मर्केटर अपने अभियानों को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, ऑडियंस की प्रेफरेंस और बिहेवियर को समझ सकते हैं, और अधिक sales और कमीशन earn कर सकते हैं। कुल मिलाकर, affiliate link tracking marketing strategies को रिफाइन करने में मदद करता है और एक बेहतर ROI (Return on Investment) प्राप्त करने में सहायक होता है। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#7 – Affiliate Marketing से पैसे कमायें

Affiliate marketing को सोशल मीडिया के ज्यादा फॉलोअर्स होने के बाद शुरू किया जा सकता है, लेकिन फॉलोवर अकाउंट केवल एक गलत तरीका नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर आज कल मार्केटर्स के लिए प्रमुख साधन बन गए हैं अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए। जब एक व्यक्ति के पास ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं, तब उसके पास ज्यादा संभावित ऑडियंस होती है, जो एफिलिएट लिंक्स के मध्यम से प्रोडक्ट्स को डिस्कवर और परचेज कर सकती है। 

हलांकी, ये जरूरी नहीं है कि एक व्यक्ति के पास लाखो फॉलोअर्स हो, बाल्की उसके ऑडियंस का साथ, उनके हित और niche पर फोकस करना भी महत्वपूर्ण है। एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करने के लिए, कुछ प्लेटफॉर्म या brands specific follower count की मांग कर सकते हैं, लेकिन एक लगातार और एंगेज्ड ऑडियंस होना भी महत्वपूर्ण है। कुल मिलाकर, सोशल मीडिया के ज्यादा फॉलोवर होने से affiliate marketing के चांस बढ़ सकते हैं, लेकिन इफेक्टिव प्रोटेस्ट और टारगेट अप्रोच भी जरूरी है। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#8 – ब्लॉग के बिना Affiliate Marketing से कैसे कमायें?

हां, एफिलिएट मार्केटिंग को बिना ब्लॉक वेबसाइट के भी शुरू किया जा सकता है, लेकिन एक blog website होने से marketing efforts और sales को ऑप्टिमाइज करने का अवसर मिलता है. ब्लॉग वेबसाइट एक पावरफुल प्लेटफार्म है जो आपको अपने niche में इंपॉर्टेंट कंटेंट शेयर करने और अपने ऑडियंस को साथ रखने का मौका देता है. जब आप एक ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से Affiliate Marketing करते हैं, तो आप अपने ऑडियंस को टारगेटेड कंटेंट के जरिए प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उनकी इंटरेस्ट और ज़रूरतों को डायरेक्टली कनेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा, ब्लॉक वेबसाइट के जरिए आप अपने affiliate links को जहां चाहो वहां place कर सकते हैं और उन्हें integrated कर सकते हैं अपने कंटेंट के साथ, जिससे आपके ऑडियंस को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिलती है और उनकी परचेज करने की प्रेरणा मिलती है. कुल मिलाकर ब्लॉग वेबसाइट के ऑडियंस से प्रोडक्ट्स की बेहतर सेल होने की संभावना होती है, क्योंकि की ये एक एंगेज्ड और टार्गेटेड ऑडियंस होता है जो आपके द्वारा प्रोवाइड की गई जानकारी और सिफारिशों पर विश्वास करता है। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#9 – Facebook के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

Facebook के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमाया जा सकता हैं, लेकिन ये निर्भर करता है कि किस तरह का प्रोडक्ट आप प्रमोट कर रहे हैं और आपकी टारगेट ऑडियंस किस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है. फेसबुक के जरिए affiliate marketing का मकसद है अपने प्रोडक्ट को एक बड़े और एंगेज्ड ऑडियंस तक पहुंचना। फेसबुक की सभी रेंज के यूजर और पावरफुल टारगेटिंग टूल का उपयोग करके, एफिलिएट मार्केटर्स अपने प्रोडक्ट को स्पेसिफिक डेमोग्राफिकस, इंटरेस्ट, और व्यवहार के हिसाब से टारगेट कर सकते हैं. 

ज्यादातार एफिलिएट मार्केटर्स फेसबुक की ऑडियंस को ही टारगेट करते हैं क्योंकि यहां पर अरबों एक्टिव यूजर्स होते हैं, जो अलग-अलग इंटरेस्ट और नीड्स रखते हैं। इसके अलावा, फेसबुक ट्रैकिंग ट्रैकिंग के Advanced Analytics और ट्रैकिंग फीचर्स का उपयोग करके मर्केटरस अपने campaigns को optimize कर सकते हैं और बेहतर रिजल्ट अचीव कर सकते हैं. कुल मिलाकर, फेसबुक द्वारा affiliate marketing करके, मर्केटरस अपने प्रोडक्ट को लोगों लोगों तक पहुंचा सकते हैं और कमीशन Earn कर सकते हैं। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#10 – YouTube के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

YouTube से एफिलिएट मार्केटिंग करने का मक्सद है अपने प्रोडक्ट्स को एक बड़े और एंगेज्ड ऑडियंस तक पहुंचना है। यूट्यूब एक पावरफुल प्लेटफॉर्म है जहां पर लाखों यूजर्स रोजाना वीडियो देखते हैं और कंटेंट का आनंद लेते हैं। एफिलिएट मार्केटर युटुब का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं, जिससे उन्हें ऑडियंस के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है और अगर कोई viewer उनके लिंक के मध्यम से प्रोडक्ट परचेज करता है तो उन्हें कमीशन मिलता है. 

वीडियो बनाकर Affiliate marketing करना एक इफेक्टिव तरीका है क्योंकि ये Viewers को विजुअली engage करता है और उन्हें प्रोडक्ट के बारे में समझने और उनके बेनिफिट्स को देखने का मौका देता है। इसके अलावा, एफिलिएट लिंक को वीडियो के डिस्क्रिप्शन में add करके भी किया जा सकता है, लेकिन वीडियो के अंदर लिंक प्रोवाइड करना ज्यादा इफेक्टिव होता है क्योंकि ऑडियंस उस लिंक को डायरेक्ट तौर पर access कर सकते हैं और प्रोडक्ट को देख सकते हैं. कुल मिलाकर, यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग करने का उद्देश्य अपने प्रोडक्ट को एक जरूरतमंद ऑडियंस तक पहुंचना और sales को बढ़ाना। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#11 – Instagram के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

आज कल के ज्यादा लोग इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं क्योंकि यह एक पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहाँ पर यूजर्स अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करके कमीशन सकते हैं. इंस्टाग्राम का visual nature और उपयोग में आसान इंटरफ़ेस है Affiliate Marketing के लिए और एक आदर्श प्लेटफॉर्म बनता है। इसमें यूजर्स फोटो और वीडियो शेयर करके अपने ऑडियंस को बढ़ा सकते हैं और उन्हें प्रोडक्ट के बारे में समझा सकते हैं। 

Instagram के शुरू से , यूजेस को अपने एफिलिएट लिंक को अपने bio में add करना होता है, जिससे उनके फॉलोअर्स उनके लिंक तक पहुँचते हैं। इसके अलावा, Instagram के एडवांस्ड फीचर्स जैसे की कहानियाँ, रील्स, और IGTV भी एफिलिएट मार्केटिंग के लिए प्रयोग किये जा सकते हैं। कुल मिलाकर, इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करना आसन होता है और एक इफेक्टिव तरीका है अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके ऑनलाइन इनकम कमा सकते हैं। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#12 – Ads चलाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

ads चला करके भी एफिलिएट मार्केटिंग किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटर्स अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। एड्स चलाना Affiliate Marketing के लिए जरूरी नहीं है, लेकिन ये एक और तरीका है अपने ऑडियंस तक पहुंचने का. Ads के जरिए एफिलिएट मार्केटर्स अपने प्रोडक्ट को टारगेट किये गये ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं कि उनके affiliate links के मध्यम से प्रोडक्ट को खरीदे। 

एड्स के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग में ज्यादा रिजल्ट मिल सकते हैं, क्योंकि की ये एक डायरेक्ट और टारगेट अप्रोच होता है जहाँ पर मर्केटरस अपने प्रोडक्ट को उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो उनके niche में इंटरेस्ट हैं। इसके अलावा, ads चलाकर की गई एफिलिएट मार्केटिंग में मार्केटस को advanced analytics और ट्रैकिंग टूल्स का उपयोग करके अपने campaigns को ऑप्टिमाइज करने का मौका मिलता है, जिससे उन्हें बेहतर ROI प्राप्त हो सकता है. कुल मिलाकर, एड्स चलकर एफिलिएट मार्केटिंग एक इफेक्टिव तरीका है अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने का और ज्यादा sales और कमीशन प्राप्त करने का। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#13 –Affiliate Marketing में Payment कैसे प्राप्त करें?

एफिलिएट मार्केटिंग में पेमेंट लेने के लिए कई तौर तरीके होते हैं, जैसे कि PayPal, bank transfer, cheque, direct deposit, añe e-wallets जैसे की Payoneer या Skrill. PayPal एक पॉपुलर पेमेंट ऑप्शन है एफिलिएट मार्केटर के लिए, क्योंकि कि ये सुरक्षित, तेज, और globally एक्सेप्ट है. बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम पेपाल के जरिए पेमेंट करते हैं। बैंक ट्रांसफर भी एक कॉमन मेथड है है पेमेंट रिसीवड करने का, जिसमें सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते हैं। 

कुछ कंपनी चेक या डायरेक्ट डिपॉजिट का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये ऑप्शन थोड़े धीरे हो सकते हैं और एडिशनल फीस भी लग सकते हैं। E-wallets जैसे की Payoneer और Skrill भी इंटरनेशनल पेमेंट रिसीव करने के लिए पॉपुलर होते हैं। हर एक मेथड का अपना अपना pros और Cons होता है, जैसे की ट्रांजैक्शन फीस, प्रोसेसिंग टाइम, और minimum payment thresholds. एफिलिएट मार्केटर को अपने preferences और convenience के हिसाब से सही मेथड सिलेक्ट करना चाहिए। कुल मिलाकर, पेपाल और बैंक ट्रांसफर सबसे आम और सुविधाजनक पेमेंट मेथड हैं एफिलिएट मार्केटिंग में। [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

#14 –Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है?

एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन का रेट जो होता है वह अलग-अलग होता है और यह हर ब्रांड और प्लेटफार्म पर अलग ही होता है। कमिशन का रेट ज्यादातर प्रोडक्ट या सर्विस के क्वालिटी और क्वांटिटी के हिसाब से डिसाइड किया जाता है। 

कुछ कंपनी एक फिक्स परसेंटेज कमीशन देते हैं जबकि दूसरी कंपनी एक फिक्स्ड अमाउंट पर सेल ऑफर करती है

हर एक एफिलिएट प्रोग्राम अपने कंडीशन को ध्यान में रखते हुए वह कमिशन रेट, पेमेंट स्ट्रक्चर, और payment threshold प्रोवाइड करते हैं। वह हर किसी के लिए अलग हो सकता है और आपके niche और ऑडियंस पर डिपेंड करता है। कुछ पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म और जैसे की Amazon Associates, ShareASale, Commission Junction, और ClickBank. [affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi]

FAQ –

Q1 – बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें? 

अगर आप एक स्टूडेंट है और बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा समय और मेहनत इन्वेस्ट करनी होगी। बिना पैसे के अपडेट मार्केटिंग करने के लिए आपको बेसिक चीजों की जरूरत होगी जैसे की इंटरनेट कनेक्शन, एक कंप्यूटर या स्मार्टफोन, और समय का सही उपयोग, इन सभी के साथ-साथ आपको उस एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, जिसे आप बेचना चाहते हैं फिर अपने मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया पर एफिलिएट लिंक डाल दीजिए

Q2 – कौन सा एफिलिएट मार्केटिंग ज्यादा पैसा देती है?

 एफिलिएट मार्केटिंग में ज्यादा पैसा देने वाला एफिलिएट प्रोग्राम को सेलेक्ट करना चाहते हो तो आप इन कंपनी को सिलेक्ट कर सकते हैं जैसे की Amazon Associates, Commission Junction, ShareASale, aur ClickBank, इन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा डिजिटल प्रोडक्ट जैसे कि ebooks, online courses, या software इन सभी को एफिलिएट मार्केटिंग अपॉर्चुनिटी में शामिल किया जा सकता है।

Q3 – मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?

अगर कोई स्टूडेंट एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहता है तो वह मोबाइल के जरिए शुरू कर सकता है। मोबाइल से भी एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत आसान है जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन करना और अपडेट लिंक को शेयर करना।

और अगर आप मोबाइल से अपडेट मार्केटिंग शुरू करना चाहते हो, आपको सिर्फ थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट और सही प्लानिंग की जरूरत होती है अगर आप अपने मोबाइल डिवाइस को सही तरीके से हैंडल करते हो तो आप मोबाइल से आराम से कर सकतेहो।

Q4 – एफिलिएट मार्केटिंग सीखने में कितना समय लगता है?

 एफिलिएट मार्केटिंग सीखना कुछ समय ले सकता है जैसे की 6 से 8 महीने, लेकिन यह समय आपके डेडीकेशन, लर्निंग स्पीड और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है। इसलिए अगर स्टूडेंट करना चाहते हैं तो अपनी पढ़ाई छोड़कर एफिलिएट मार्केटिंग ना करें।

अंतिम शब्द – Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस शानदार पोस्ट में हमने स्टूडेंट और बड़ों के लिए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ये तरीका बताया है। जो कि आपको विस्तार से और आपकी सरल भाषा में बताया गया है इसे पढ़कर आप पढ़ाई के साथ-साथ या जॉब के साथ-साथ बढ़िया आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग की जर्नी में कदम रख सकते हो। और एफिलिएट मार्केटिंग करके एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हो।

हमने आपको पूरी डिटेल के साथ एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताया है। अगर आप सीखना चाहते हैं तो सोचिए मत, सीधा शुरू कर दीजिए। यदि शुरू करते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सबसे पहले मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं आपके सभी प्रश्नों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा।

मुझे आशा है कि आपने इस पोस्ट को पढ़ा और एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सीखा की इस एफिलिएट मार्केटिंग के फील्ड में पैसे कैसे कमाए जाते हैं? यह पोस्ट पढ़कर आपको बेहद आनंद भी आया होगा और आपका दिमाग भी खुल गया होगा, अगर ऐसा है तो देर किस बात की अभी बिना समय बर्बाद किये इस एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करिए। और अगर आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप मेरी दूसरी कैटेगरी पढ़ सकते हैं उसे कैटेगरी में हमने ब्लॉगिंग के बारे में बताया है।

Leave a comment