Affiliate marketing के लिए WordPress Plugins सेलेक्ट करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि यह टूल्स आपको अपने वेबसाइट पर आसानी से affiliate links को मैनेज करने और optimize करने में मदद करता है। इन सभी प्लगिंस को beginners से लेकर advanced मार्केटर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग को आप फ्री में भी स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन कुछ premium features के लिए paid plugins का इस्तेमाल करना पड़ता है वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर या प्लगइन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।
यह प्लगइन पॉपुलर कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसमें SEO optimization और कस्टमाइजेशन की बहुत सारी फैसिलिटी भी होती है। अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्लगइन के बारे में बताया गया है, इसे पढ़कर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
Blogging ke sath Affiliate marketing kaise shuru Kare
अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं और अपने कंटेंट से एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग में आप अपने ब्लॉग पर प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करते हैं, और जब कोई रीडर आपके दिए गए एफिलिएट लिंक के जरिए प्रॉडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।
यह प्रोसेस सिंपल है लेकिन फायदा तब होता है जब आप ब्लॉग से रिलेटेड प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं। जो आपके रीडर के लिए फायदेमंद होता है। ब्लॉगिंग के साथ affiliate marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एफिलिएट प्रोग्राम को join करना होगा उसके बाद एफिलिएट लिंक को अपने कंटेंट में ऐड करना होगा। और प्लगिंस के जरिए आपके एफिलिएट लिंक को मैनेज करना होगा। इसके लिए आपको बेस्ट प्लगिंस की जरूरत पड़ेगी।
नीचे कुछ Best Affiliate marketing के लिए wordpress Plugins बताए गए हैं जो आपको इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप भी अपनी वेबसाइट से एफिलिएट मार्केटिंग कर सके:
1. Pretty Links |
2. Thirsty Affiliates |
3. AffiliateWP |
4. WP Affiliate Manager |
5. YITH WooCommerce Affiliates |
6. Ultimate Affiliate Pro |
7. Post Affiliate Pro |
8. Easy Affiliate Links |
9. EasyAzon |
EasyAzon
1. Pretty Links
यह प्लगइन एफिलिएट लिंक को short और clean बनता है जैसे आप अपने रीडर को आसानी से डायरेक्ट कर सकते हैं। यह प्लगइन Beginners के लिए परफेक्ट हो सकता है क्योंकि इसमें लिंक ट्रैकिंग और मैनेजमेंट के फीचर्स भी होते हैं। किसका एक फ्री वर्जन अवेलेबल है जो बेसिक लिंक जैसे cloaking और redirection फीचर्स प्रोवाइड करता है। और एडवांस्ड फीचर्स के लिए आपको paid version लेना पड़ेगा। लेकिन फ्री वर्जन नए ब्लॉगर्स के लिए बहुत ही सही है। [affiliate marketing ke liye best wordpress plugins in hindi]
2. ThirstyAffiliates
यह पॉवरफुल टूल है जो आपको एफिलिएट लिंक को आसानी से organize, cloak, और manage करने की फैसिलिटी देता है इसमें ऑटोमेटिक कीबोर्ड लिंकिंग और डीटेल्ड रिपोर्टिंग जैसे फीचर्स भी शामिल है। जो नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं। यह भी एक free version के साथ आता है और एक paid version के साथ आता है।
3. AffiliateWP
वर्डप्रेस में एफिलिएट मार्केटिंग के लिए AffiliateWP plugin का नाम तो बहुत सुना होगा। कई ब्लॉगर हैं जो इस प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस प्लगइन से एफिलिएट प्रोग्राम को मैनेज कर सकते हैं। यह एक पावरफुल वर्डप्रेस प्लगइन है जो आपको अपने वेबसाइट पर affiliate system क्रिएट करने की सुविधा देता है। इस प्लगइन का इस्तेमाल करके ब्लॉगर्स आसानी से affiliates track कर सकते हैं, जैसेकी payouts manage और affiliate sales को बूस्ट करने के लिए referral systems setup आसानी से कर सकते हैं। AffiliateWP का इंटरफेस user-friendly है इस प्लगइन के साथ आपको रियल टाइम रिपोर्टिंग और परफॉर्मेंस भी दिए जाते हैं। [affiliate marketing ke liye best wordpress plugins in hindi]
4. WP Affiliate Manager
आपको अपने affiliate program को मैनेज करने के लिए इस प्लगइन का भी इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जो WP Affiliate Manager के नाम से जाना जाता है। इस प्लगइन को ज्यादातर ब्लॉगर इस्तेमाल करते हैं जिससे उन्हें affiliates को track करने के साथ-साथ कमीशन देने में मदद मिलता है। यह प्लगइन आपको detailed reports, real-time affiliate tracking, और unlimited affiliates add करने की फैसिलिटी देता है और बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के नए ब्लॉगर भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका इंटरफेस सिंपल और यूजर फ्रेंडली है। और इसका बेसिक वर्जन फ्री में अवेलेबल है जो शुरुआत करने के लिए बहुत सही होता है।[affiliate marketing ke liye best wordpress plugins in hindi]
5. YITH WooCommerce Affiliates
ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आपको सही प्लगइन की जरूरत पड़ती है इसीलिए ज्यादातर Affiliates मार्केटर्स YITH WooCommerce Affiliates plugin का भी इस्तेमाल अच्छी तरह करते हैं। यह प्लगइन उन लोगों के लिए सही होता है जो अपनी वेबसाइट पर WooCommerce store के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं। प्लगइन का इस्तेमाल करने का यह एक फायदा है कि आपका स्टोर को एफिलिएट के जरिए प्रमोट करवा सकते हैं। और जो नया ब्लॉगर्स है अगर उन्हें ऑनलाइन स्टोर शुरू कर रहे हैं तो यह प्लगइन उनके लिए बेस्ट हो सकती है। और अगर आप सिर्फ content-based affiliate marketing कर रहे हैं तो दूसरा ऑप्शन देख सकते हैं।
इस प्लगइन का basic version फ्री है लेकिन अगर आपको एडवांस फीचर चाहिए जैसे कि complex commission structures, automatic payouts, या और customization options तो इसके लिए आपको paid version को लेना पड़ेगा। और ब्लॉगर्स WooCommerce प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं इसीलिए यह प्लगइन उनके लिए काफी helpful और effective है। [affiliate marketing ke liye best wordpress plugins in hindi]
6. Ultimate Affiliate Pro
अगर आप अपनी वेबसाइट के जरिए मल्टी लेवल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको इस Ultimate Affiliate Pro प्लगइन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस प्लगइन का इस्तेमाल ज्यादातर वह लोग करते हैं जो referral commissions, performance bonuses, और ranks जैसी एडवांस्ड फैसिलिटी प्रोवाइड करते हैं। यह प्लगइन बड़े एफिलिएट प्रोग्राम्स के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इसमें आपको real-time tracking, detailed reports, और unlimited affiliates manage कर सकते हो।
यह प्लगइन फ्री नहीं है और नए ब्लॉगर्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है अगर वह बेसिक लेवल पर एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं। लेकिन अगर आपको एडवांस फीचर चाहिए और आप अपना affiliate program se सही में grow करना चाहते हैं तो आप इस Ultimate Affiliate Pro प्लगइन को सेलेक्ट कर सकते हैं।[affiliate marketing ke liye best wordpress plugins in hindi]
7. Post Affiliate Pro
इस प्लगइन का इस्तेमाल ज्यादातर वही लोग करते हैं जो एक complex affiliate networks को भी हैंडल कर रहे हैं। इस प्लगइन को कुछ लोग ही इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि प्लगइन के बारे में काफी लोग नहीं जानते हैं। यह प्लगइन भी काफी अच्छा है जो Affiliate marketing में काम आता है। इसमें आपको advanced tracking, commission management, और custom reports जैसे फीचर्स मिलते हैं जो affiliate programs को ज्यादा professional और इफेक्टिव बनता है।
Post Affiliate Pro को इसीलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि यह multi-language support, fraud protection, और different payment gateways के साथ आता है। जो बड़े स्केल पर और international affiliate networks के लिए बहुत जरूरी होता है। [affiliate marketing ke liye best wordpress plugins in hindi]
8. Easy Affiliate Links
एक सिंपल प्लगिंस की बात करें जो एफिलिएट मार्केटिंग में काम आते हैं उसे Easy Affiliate Links के नाम से जाना जाता है। जो एफिलिएट मार्केटर्स अपने एफिलिएट लिंक को मैनेज और ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस प्लगइन का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं जैसे beginners और professional marketers दोनों के लिए बेस्ट प्लगइन माना जाता है इसका इंटरफेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली है।
आप इस प्लगइन के जरिए एफिलिएट लिंक को आसानी से क्रिएट कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट लगा सकते हैं। इस प्लगइन का फायदा यह है कि यह आपको broken links को फिक्स करने और detailed click reports जनरेट करने में काफी मदद करता है और साथ ही साथ SEO-friendly एफिलिएट लिंक भी बनाया जा सकता है।
9. EasyAzon
कुछ एफिलिएट मार्केटर्स उन प्रोडक्ट को sell करते हैं जो Amazon पर दिखते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट को सेल करने के लिए EasyAzon plugin का इस्तेमाल करसकते हैं। यह प्लगइन अमेजॉन एफिलिएट मार्केटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लगइन का इस्तेमाल इसीलिए किया जाता है क्योंकि यह अमेजॉन एफिलिएट लिंक को डायरेक्ट आपकी वर्डप्रेस साइट मे लगा देती है।
आपको अमेजॉन के प्रोडक्ट लिंक को मैन्युअल सर्च और इंसर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि EasyAzon आपको अपनी वर्डप्रेस डैशबोर्ड से ही प्रोडक्ट सर्च करने और लिंक बनाने की सुविधा देता है। इस प्लगइन के जरिए आप targeting audience तक पहुंच सकते हैं। इस प्लगइन को नए ब्लॉगर्स और एक्सपीरियंस वाले ब्लॉगर दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्योंकि यह अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग को सिंपल बनता है ताकि इसे सभी लोग इस्तेमाल कर सके। इसका बेसिक वर्जन फ्री है लेकिन अगर आपको एडवांस फीचर्स चाहिए तो आपको paid फीचर्स लेना होगा। एडवांस फीचर्स के अंदर आपको automatic link localization, product popups, और CTA buttons जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। [affiliate marketing ke liye best wordpress plugins in hindi]
Read Also:
wordpress content protection ke liye best plugins in hindi
user registration and login form ke liye best plugin
जानिए न्यू ब्लॉगर के लिए Best Pro Blogging Tips In Hindi
न्यू ब्लॉगर्स वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को कैसे इंप्रूव करें
FAQS :
फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
फेसबुक पर अपने पेज या प्रोफाइल के जरिए टारगेट ऑडियंस तक एफिलिएट लिंक को पहुंचा सकते हैं। जब कोई फेसबुक यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके कोई भी एफिलिएट प्रोडक्ट खरीदता है तभी जाकर आपको कमीशन मिलेगा। आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को facebook ads के जरिए भी लोगों तक पहुंचा सकते हैं इससे आपका प्रोडक्ट जल्दी सेल हो सकता है।
बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की Facebook, Instagram, और YouTube का इस्तेमाल करके कर सकते हो। आपको सिर्फ एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा ताकि आप वहां से एफिलिएट लिंक ले सके। और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक को कनेक्ट करिए इससे आपको बिना इन्वेस्टमेंट के कमीशन मिल सकता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?
एफिलिएट मार्केटिंग में अगर पैसा कमाना है तो आपके पास सबसे पहले बहुत सारी ऑडियंस होनी चाहिए क्योंकि जितनी ऑडियंस आपके पास होगी उतना ही प्रोडक्ट आपका बिकने लगेगा। और ऑडियंस के लिए आप चाहे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें या पैसे लगाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ads लगाकर ऑडियंस लाइए। अगर आप ऐसे करते हैं तो महीने का 40,000 से 50,000 का प्रॉफिट आपके पास होगा।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं?
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए आप कुछ पॉपुलर प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हो, जैसे की Wix या WordPress.com इसमें आप फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हो और एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हो।
अंतिम शब्द : affiliate marketing ke liye best wordpress plugins in hindi
आजकल इस डिजिटल दुनिया में ऐसे बहुत ऑनलाइन वर्क है जिन्हें करने से आप अपनी लाइफ में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और साथ ही साथ नॉलेज भी ले सकते हैं। आज इस पोस्ट में Affiliate Marketing करने के लिए best wordpress Plugin के बारे में बताया गया है जो कि आपको बहुत ही मददगार साबित हो सकती है इस पोस्ट में बताया गया है कि आप किस प्लगइन को इस्तेमाल करने से आपके एफिलिएट मार्केटिंग में ग्रोथ बढ़ सकती है।
इस पोस्ट में आपको wordpress में best plugins की जानकारी दी गई है। इसे पढ़कर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें ताकि वह भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सके। और अगर ब्लॉगिंग में कोई भी सवाल हो तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं।