AI Tools से Professional Website बना सकते हैं | जानिए Website Development के लिए Best AI Tools कौन से हैं

क्या आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं वो भी AI टूल्स का इस्तेमाल करके? तो इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि website development के लिए best ai tools कौनसे हैं। क्योंकि आजकल वेबसाइट बनाने का काम सिर्फ डेवलपर्स के लिए ही नहीं है। इसमें स्टूडेंट्स और ब्लॉगर जैसे लोग भी शामिल हैं। AI टूल्स इनके लिए काफी अच्छी मदद कर रहे हैं।

AI टूल्स सिर्फ beginners के लिए ही नहीं हैं बल्कि इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल्स लोग भी करते हैं ताकि उनका काम फास्ट और स्मार्ट तरीके से हो सके। अगर आपको कोडिंग का एक्सपीरियंस नहीं है तो घबराइए मत क्योंकि इस पोस्ट में आपको AI टूल्स के बारे में बताया जाएगा। ये टूल्स आपके लिए सभी प्रोग्रामिंग प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन देंगे जिससे आपका समय और आपकी मेहनत कम हो सकती है

Website Development Ke Liye AI Tools Kyu istemal karna chahiye 

जब भी कोई developer Website बनाते हैं तो उस वक्त छोटे-छोटे कोडिंग करने में बोर होने लगता हैं जिससे क्रिएटिविटी कम हो जाती है। ऐसे समय में AI टूल्स आपका काम आसान कर देते हैं। ये टूल्स आपके बोरिंग काम को ऑटोमेट करते हैं और साथ ही आपको क्रिएटिव डिज़ाइन के लिए स्मार्ट सजेशन्स भी देते हैं।

SEO और वेबसाइट की परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ करना इनके लिए काफी आसान है और अगर आप कोडिंग के एक्सपर्ट नहीं हो तो भी ये टूल्स आपका काम बड़े आसानी से कर सकते हैं। ज्यादातर AI टूल्स आपके सारे काम को हैंडल कर देते हैं और Website Development को आसान और इंटरेस्टिंग बना देते हैं। [best ai tools for website development]

Top AI Tools for Website Development

Best AI Tools For Website Development
1. Wix ADI (Artificial Design Intelligence)
2. ChatGPT
3. GitHub Copilot
4. Squarespace
5. Appy Pie
6. Canva ( Canva AI Magic Studio )
7. Galileo AI
8. Adobe’s Sensei Ai
9. QuillBot ai
10. Uizard

Wix ADI (Artificial Design Intelligence)

best ai tools for website development

अगर आपको बिना कोडिंग के एक प्रोफेशनल और स्टाइलिश वेबसाइट बनानी है तो आप Wix ADI आपके लिए बेस्ट टूल हो सकता है। ये टूल आपके प्रेफरेंसेस और ज़रूरत के हिसाब से एक कस्टम वेबसाइट डिज़ाइन करता है वो भी कम समय में। बस आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं और ये AI टूल आपके लिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट तैयार कर देता है। बिगिनर्स के लिए परफेक्ट है और समय भी बचाता है, तो प्रोफेशनल और फास्ट वेबसाइट बनाने के लिए Wix ADI को ज़रूर ट्राई करो। [best ai tools for website development]

ChatGPT

best ai tools for website development

ChatGPT की मदद से web developer को कोड लिखने में समय बचा सकता हैं। और ChatGPT की मदद से वेब डेवलपर बेहतर और प्रोफेशनल कोड लिख सकता हैं। ये ChatGPT tool एक वेब डेवलपर को नई चीजें सीखा सकते हैं और जिससे developer अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। एक website developer ChatGPT का इस्तेमाल त‌ब करते हैं जब उन्हें किसी कोड के बारे में समझ नहीं आ रहा होता है या उन्हें किसी और चीज के लिए कोड लिखवाना होता है। ऐसे में चैट जीबीटी कोड लिकर दे देता है और डेवलपर उसे कॉपी पेस्ट करके इस्तेमाल करता है। इससे सभी डेवलपर का समय बच जाता है। [best ai tools for website development]

GitHub Copilot

best ai tools for website development

“GitHub Copilot टूल डेवलपर्स के लिए कैसे एक पावरफुल टूल बन गया है। क्योंकि इसमें software development के लिए सारे कोड जनरेट करने की सुविधा दी गई है। इस टूल में Code explanations और documentation answers तुरंत GitHub द्वारा दिया जाता है। जो लोग वेब डेवलपमेंट का जॉब करते हैं, वो लोग भी इस Copilot टूल को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जिससे Copilot इस्तेमाल करने वाले डेवलपर्स अपने काम से बहुत स्मार्टनेस फील करते हैं। इस टूल की वजह से बिना कोड किए आप हाई क्वालिटी प्रोडक्टिव बनाते हैं।

Squarespace

best ai tools for website development

Squarespace एक नया वेबसाइट बिल्डर है जो AI टूल्स का इस्तेमाल करके design customization करता है और कंटेंट सजेशन्स को आसान बनाता है। चाहे तुम्हें अपनी वेबसाइट का लेआउट यूनिक बनाना हो या कैची कंटेंट चाहिए हो, ये Squarespace के AI tools तुम्हारे लिए सब कुछ आसान कर देते हैं। बस अपने आइडियाज़ डालो और ये tools उन्हें एक सिंपल और professional website में बदल सकता है।[best ai tools for website development]

Appy Pie

best ai tools for website development

Appy Pie AI tool बहुत ही अलग तरीके से बनाया गया है क्योंकि इसमें आप वेबसाइट के साथ-साथ तुरंत बिना कोडिंग के apps create कर सकते हो। और अपनी वेबसाइट को एक ही क्लिक में ऐप में बदल सकते हो, वो भी AI tools के साथ। इसमें आप कुछ मिनटों में नई वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं। Appy Pie में एडवांस AI tools का इस्तेमाल किया गया है जिनके जरिए आप professional website design कर सकते हो। वर्कफ्लो की बात की जाए तो आसानी से ऑटोमेशन हो जाती है। और आप इस टूल के जरिए अपनी वेबसाइट में बिना कोडिंग के AI एडवांस्ड चैटबॉट भी लगा सकते हो।[best ai tools for website development]

Canva ( Canva AI Magic Studio )

best ai tools for website development

Canva एक user friendly प्लेटफॉर्म माना जाता है जो beginners के लिए परफेक्ट टूल है। अगर आपको कोडिंग या डिज़ाइन का एक्सपीरियंस नहीं है तो घबराइए मत, आप Canva का इस्तेमाल करके आसानी से एक प्रोफेशनल और क्रिएटिव वेबसाइट बना सकते हो। Canva के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको Drag and Drop Editor मिलता है जिससे आप आसानी से एलिमेंट्स अरेंज कर सकते हो।

इसके अंदर अलग-अलग templates दिए गए हैं जैसे आप पोर्टफोलियो, ब्लॉग्स, बिज़नेस, वेबसाइट आसानी से बना सकते हो। Canva में आपको मोबाइल फ्रेंडली डिज़ाइन्स, कस्टम डोमेन्स, इंटरएक्टिव एलिमेंट्स, फ्री होस्टिंग भी दिया जाता है जिससे आप आसानी से website बना सकते हैं।[best ai tools for website development]

Galileo AI

best ai tools for website development

Galileo एक AI tool है जो interface design के लिए ChatGPT की तरह काम करता है। आपको बस एक prompt देना होता है और यह टूल एक मिनट के अंदर मल्टीपल विज़ुअल layout जनरेट करता है। इसमें कुछ UI elements, इमेजेस और प्रोडक्ट कॉपी भी शामिल होते हैं जो डिज़ाइन को कंप्लीट और प्रोफेशनल बनाते हैं। यह टूल डिज़ाइन प्रोसेस को फास्ट और इफेक्टिव वेबसाइट बनाने के लिए पॉपुलर है।

Adobe’s Sensei

best ai tools for website development

Adobe Sensei एक पावरफुल AI टूल है जो वेबसाइट बनाते समय स्मार्ट तरीकों का इस्तेमाल करता है। ये टूल ज़्यादातर Adobe Creative Cloud के साथ काम करता है जिसमें सब्सक्रिप्शन लेना बहुत ज़रूरी होता है। कुछ प्रोफेशनल डेवलपर्स इसे Adobe Dreamweaver के साथ काम करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें AI फीचर्स का इस्तेमाल करके कोड जनरेशन किया जाता है और एरर डिटेक्शन में मदद मिलती है।

ये टूल एक्सपीरियंस वालों के लिए परफेक्ट है जो हार्डवेयर के साथ ज़्यादा काम करते हैं। अगर आपको कोडिंग की स्किल्स आती हैं तभी जाकर आप Adobe’s Sensei टूल को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। [best ai tools for website development]

QuillBot

best ai tools for website development

QuillBot एक बेहतरीन tool है जो ग्रामर करेक्ट करने और सेंटेंस सजेशन्स देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह आपको अपना कंटेंट सुधारने में मदद करता है जिससे कंटेंट आपका खुद का हो जाता है। वेब डेवलपमेंट में QuillBot काफी काम का टूल है जो कंटेंट क्रिएशन और एडिटिंग को फास्ट और आसान बनाता है।

जब डेवलपर्स को अपनी वेबसाइट के लिए ग्रामर करेक्शन और अच्छा कंटेंट लिखना होता है, तब QuillBot tool का इस्तेमाल किया जाता है ताकि उनके सेंटेंस को सही तरीके से लिखा जा सके और ग्रामर मिस्टेक्स को फिक्स किया जा सके। यह टूल आपके कंटेंट को प्रोफेशनल बनाता है जिससे आपका समय और मेहनत कम लगती है। डेवलपर्स के लिए यह एक परफेक्ट टूल है।

Uizard

best ai tools for website development

Uizard AI tool को बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह website development के काम को fast और आसान बना देता है। यह पूरा AI design tool है जो कि कोई भी प्रोफेशनल वेबसाइट का डिज़ाइन बड़े आसानी से create कर सकता है। Uizard की खास बातें ये हैं कि इसमें आपको drag and drop editor, pre-made templates, aur real-time collaboration jaise features मिलते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको बहुत सारे AI डिज़ाइन भी मिलेंगे जैसे कि Uizarding News, Case Studies, AI design, Wireframing, Mockups, UI Design, UX Design, Prototyping, App Design जैसे टूल्स हैं।

Website Builders with AI

  • Wix ADI (Artificial Design Intelligence)
  • Squarespace
  • Durable AI Website Builder  

AI Code Generators

  • GitHub Copilot  
  • Tabnine  
  • OpenAI Codex

SEO aur Content Optimization Ke Liye AI Tools

  • SurferSEO  
  • Scalenut
  • Frase

kya mobile se website bana sakte hain

Web Designing करने के लिए बेस्ट टूल कौन से हैं जानिए Step By Step In Hindi

digital marketing mein kaun kaun se course aate hai

अंतिम शब्द : best ai tools for website development

इस पोस्ट में बताया गया है कि AI tools website development के लिए कितना ज़रूरी होते हैं। इसकी वजह से डेवलपर का आधे से ज़्यादा काम AI tools ही कर देते हैं, जिससे आपका काम फास्ट और प्रोफेशनल हो जाता है। चाहे आपको कोडिंग आती हो या नहीं, लेकिन ये AI टूल्स जैसे Uizard, Canva, Adobe Sensei, और QuillBot इन टूल्स की वजह से आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल ज़रूर दिखाई देती है। आपका पसंदीदा AI टूल कौनसा है? नीचे कमेंट्स करके ज़रूर बताएं और कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट्स में पूछ सकते हैं। इस तरह अगर आपको AI और वेबसाइट डेवलपमेंट के बारे में और कुछ जानना हो तो हमारे ब्लॉग पोस्ट्स ज़रूर पढ़ें।

Leave a comment