जानिए न्यू ब्लॉगर के लिए Best Pro Blogging Tips In Hindi

न्यू ब्लॉगर जब भी अपनी नई वेबसाइट बनाते हैं तो उन्हें पता नहीं होता कि उन्हें क्या करना चाहिए पर क्या नहीं। प्रो ब्लॉगर हमेशा ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले एक रूल बना लेते हैं कि कब क्या करना है और कैसे करना है। इससे उन्हें ब्लॉगिंग करने में आसानी होती है। यह best तरीका के लिए है for new bloggers के लिए ताकि वह important blogging tips हमेशा याद रखें और हाई क्वालिटी ब्लॉगिंग कर पाए। इस आर्टिकल में आपको अपने ब्लॉग को grow करने में मदद करेंगे

specific niche पर ब्लॉग लिखो

best for bloggers important blogging tips in hindi

सबसे पहले आप एक specific niche चुनिए जिसमें आप इंटरेस्ट हो और niche पर आपका नॉलेज अच्छा होना चाहिए। जैसे की food, travel, tech, fashion, etc इनमें से आप जो चाहे उस पर ब्लॉग आर्टिकल लिखिए। तभी जाकर आप एक अच्छे ब्लॉगर बन पाएंगे और consistent रहकर काम कर पाएंगे। 

सही टॉपिक पर ब्‍लॉग लिखें

best for bloggers important blogging tips in hindi

ब्लॉगिंग के फील्ड में अगर आप कामयाबी हासिल करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपके लिए सही टॉपिक कौन सी है किस टॉपिक पर आप ब्लॉग लिखना चाहते हैं। जब आप अपने पसंद का टॉपिक सिलेक्ट करोगे तभी जाकर आप एक इफेक्टिव ब्लॉग लिख पाओगे।

जैसे कि आप जानते हो की इंडिया में ज्यादातर लोग गूगल पर अपने करियर और जब को लेकर सवाल पूछते हैं तो आप इन्हीं सवालों का जवाब देकर अपनी ब्लॉगिंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते हो। आपको जिस फील्ड की नॉलेज है आप उन सवालों के जवाब अपने ब्लॉग वेबसाइट में पोस्ट कर सकते हो। सभी सवालों के जवाब लिखने पर आपके वेबसाइट पर महीने में 10000 से 50000 का ट्रैफिक आ सकता है।[best for bloggers important blogging tips in hindi]

फ्रेंडली डिजाइन बनाएं

best for bloggers important blogging tips in hindi

आप अगर ब्लॉग वेबसाइट बना रहे हो तो सबसे पहले आपको यह ध्यान देना होगा कि आपकी वेबसाइट की स्पीड कितनी है। आपकी वेबसाइट को क्लिक करने पर कितने सेकंड बाद खुलती है यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है इसलिए ब्लागिंग वेबसाइट सिंपल होनी चाहिए ताकि वेबसाइट की स्पीड तेज रहे। आपको वेबसाइट में ज्यादा एलिमेंट नहीं लगाने चाहिए जिसकी जरूरत हो उतना ही डिजाइन करना चाहिए। इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बनी रहेगी और गूगल सर्च में भी आपकी वेबसाइट दिखाई देगी। 

अच्‍छा कीवर्ड बनाएं

best for bloggers important blogging tips in hindi

जब आप ब्लॉगिंग में काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस कीवर्ड की जरूरत पड़ सकती है जो आपकी वेबसाइट को पहले पेज पर ला सके। इसलिए ब्लॉग लिखने से पहले आपको अपनी कीबोर्ड के बारे में अच्छी तरह सर्च करें। ताकि आप अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सके। एक बेस्ट ब्लॉगर अपना ब्लॉग लिखने से पहले कई सारे कीवर्ड को इकट्ठा करता है फिर उन कीवर्ड पर काम करता है। इसलिए उन्हें बेस्ट ब्लॉगर बनने से कोई नहीं रोक सकता। [best for bloggers important blogging tips in hindi]

हाई क्वालिटी कंटेंट

best for bloggers important blogging tips in hindi

हाई क्वालिटी कंटेंट वह होता है जो गूगल पर ज्यादा सर्च होता है और आपके वेबसाइट पर उस‌ कंटेंट को अच्छी तरह से समझाया हो और अच्छे से दर्शाया गया हो उसे ही हाई क्वालिटी कंटेंट कहा जाता है। हाई क्वालिटी कंटेंट डिजिटल वर्ल्ड में सक्सेस होने का एक जरिया है। यह सिर्फ ट्रैफिक इंक्रीज करने में नहीं बल्कि ऑडियंस को भी इकट्ठा करता है। हाई क्वालिटी कंटेंट ऐसा कंटेंट होता है जो यूजर के लिए वैल्युएबल हो और सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज हो सके साथ ही साथ जिसमें authenticity भी होनी चाहिए। 

आजकल के जितने भी प्रो ब्लॉगर हैं वह सभी ब्लॉगर अपने कंटेंट को Valuable Information बनाते हैं, Well-Researched, Engaging and Readable, और साथ ही SEO-Friendly, Originality को भी ध्यान देते हैं। इससे उनका कंटेंट क्वालिटी बढ़ जाती है। इस तरह के कंटेंट को लिखने के लिए प्रो ब्लॉगर से पहले अपनी Audience को समझते हैं, फिर वह Research करते हैं कि उन्हें किस चीज पर ब्लॉग लिखना चाहिए और फिर Planning करते हैं, जब प्लानिंग हो जाती है तो एक Attractive Headline लिखते हैं, और इसी हाई क्वालिटी कंटेंट में वैल्यू के साथ-साथ एग्जांपल्स और प्रूफ रीडिंग होनी चाहिए, तभी जाकर आप एक इफेक्टिव कंटेंट लिखकर अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं। [best for bloggers important blogging tips in hindi]

सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें

Pro blogger हमेशा अपनी पोस्ट को और अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया से कनेक्ट किया करते हैं। ताकि उनकी वेबसाइट पर सोशल मीडिया के जरिए भी ट्रैफिक आ सके। जैसे की Instagram हो गया Facebook हो गया और Twitter इस तरह के सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट का जिक्र करें ताकि आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आता रहे। और अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने के और भी तरीके हैं जो इसी वेबसाइट पर मिल जाएगा।

WordPress पर अपना Professional Blog बनाये

best for bloggers important blogging tips in hindi

वर्डप्रेस पर अपना प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने का मतलब है कि आपकी वेबसाइट इफेक्टिव होनी चाहिए ताकि जो भी यूजर आपकी वेबसाइट पर आए तो कम से कम 5 से 10 मिनट जरूर रुके। इसी तरह की वेबसाइट आपको ही बनानी चाहिए इफेक्टिव और अट्रैक्टिव, और जो भी प्रो ब्लॉगर है वह भी अपनी वेबसाइट को अट्रैक्टिव के साथ-साथ इनफॉरमेशन कंटेंट भी डालते हैं जिससे लोग उनकी वेबसाइट पर आने के बाद सिर्फ उनकी इनफॉरमेशन ही पढ़ते हैं। इसे ही प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट कहा जाता है। [best for bloggers important blogging tips in hindi]

Google Search Console Tool को अपने Blog से Connect करे

अगर आप न्यू ब्लॉगर है और आपकी वेबसाइट गूगल सर्च मैं दिखाई नहीं दे रही है तो इसका मतलब यह है कि आपने अपनी वेबसाइट को Google Search Console से कनेक्ट नहीं किया हुआ है। गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट करने का मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट सर्च पेज में दिखाई दे। अगर आपने अभी तक नहीं किया तो सबसे पहले आप यूट्यूब पर वीडियो देखिए और सीखिए की गूगल सर्च में वेबसाइट को कैसे लाया जाता है। और अगर प्रो ब्लॉगर की बात करें तो वह अपनी हर न्यू ब्लॉग को गूगल सर्च में तुरंत ही डाल देते हैं। जिससे उन्हें तुरंत ही ट्रैफिक भी आने लगते हैं। इसलिए अगर आपने यह नहीं किया तो इसे जरुर करिए। [best for bloggers important blogging tips in hindi]

Sitemap Submit करे

best for bloggers important blogging tips in hindi

जब आप न्यू वेबसाइट बनाते हैं तो उसे वेबसाइट में Sitemap Submit करने का ऑप्शन जरूर बताया होगा उसमें आपको अपनी Sitemap जरूर सबमिट करनी चाहिए। इससे आपकी वेबसाइट के बारे में गूगल को पता चलता है। और अगर आप अभी तक Sitemap Submit नहीं किया तो जरुर करिए। अगर आपको यहां करने नहीं आता तो आप यूट्यूब वीडियो देखिए इससे आपको पता चलेगा कि इसे कैसे किया जा सकता है

Topics Blog

जब कोई न्यू ब्लॉगर अपनी नई वेबसाइट बनता है तो वह यह सोचता है कि जितनी टॉपिक के ऊपर ब्लॉग लिखेगा उतना ही ट्रैफिक उसके वेबसाइट पर आएगा लेकिन यह बात बिल्कुल गलत है ऐसे बिल्कुल नहीं होता। जब आप न्यू वेबसाइट बनाते हैं और इस वेबसाइट पर मल्टी टॉपिक ब्लॉग लिखते हैं। जिससे गूगल को नहीं पता चला कि आखिर आपकी वेबसाइट के अंदर किस चीज का इनफॉरमेशन है इसलिए जब भी कोई नई ब्लॉग वेबसाइट बनाएं तो आप 2 से 4 टॉपिक पर ही कम करें [best for bloggers important blogging tips in hindi]

Read Also: Naw ब्लॉगर्स के blogging mistakes

Attractive Title लिखे

गूगल पर लोग सर्च करते हैं तो आपकी वेबसाइट अच्छी है या बुरी यह सिर्फ आपके Attractive Title पर निर्भर करता है। इसलिए हर प्रो ब्लॉगर अपनी ब्लॉग टाइटल अट्रैक्टिव बनता है ताकि लोग उसकी वेबसाइट को गूगल पेज पर ही टाइटल पढ़ कर क्लिक करें। इसलिए जब भी आप कोई ब्लॉग या आर्टिकल लिखे तो उससे पहले एक अट्रैक्टिव टाइटल जरूर लिखें। जिससे आपकी वेबसाइट पर रैंकिंग बढ़ाने के ज्यादा चांस होते हैं। 

Regular Blog Update करे

best for bloggers important blogging tips in hindi

हर न्यू ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग डालकर छोड़ देते हैं जिससे उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक कम होने लगता है और उन्हें लगता है कि उनकी वेबसाइट में कोई प्रॉब्लम है, जो कि ऐसा नहीं होता। प्रो ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के सभी पोस्ट को हफ्ते में एक से दो बार Blog Update जरूर करते हैं। ऐसे करने से आपकी वेबसाइट हमेशा रैंक करती रहेगी। 

नये ब्लॉग का Theme बहुत Matter रखता है

जब भी हम न्यू ब्लॉग शुरुआत करते हैं तो सोचते हैं कि हमारी वेबसाइट बहुत अच्छी दिखाई दे। लेकिन ब्लागिंग में कामयाब होने के लिए कंटेंट है उतना ही ब्लॉग का जरूरी है। ब्लॉग का Theme सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं होता बल्कि यह आपके ब्लॉग के ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस और ब्रांडिंग में भी काम करता है। एक अच्छा थीम आपके कंटेंट को अट्रैक्टिव बनता है और प्रोफेशनल ब्लॉग बनता हैं इसलिए जब भी न्यू ब्लॉग बनाएं अपनी वेबसाइट की थीम को इफेक्टिव तरीके से मेंटेन जरूर करें। [best for bloggers important blogging tips in hindi]

अपने Blog का SEO करे 

अपनी ब्लॉग वेबसाइट के लिए जब भी नई पोस्ट लिखते हो तो यह बात जरूर याद रखना कि आप अपने पोस्ट में SEO friendly आर्टिकल जरूर लिखें। SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखने से आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक इंक्रीज होती रहेगी। प्रॉब्लम अभी ऐसे ही करते हैं अपनी पोस्ट को SEO फ्रेंडली लिखकर अपलोड करते हैं। आज कल डिजिटल फील्ड में हर कोई ऑनलाइन कमाई करना चाहता है कोई अपनी प्रोडक्ट को बेचता है तो कोई ब्लॉगिंग करना चाहता है।

लेकिन इन दोनों कामों को करने के लिए अपनी वेबसाइट को रैंक करना बहुत जरूरी होता है तभी जाकर हमें प्रॉफिट होता है और इसीलिए अपनी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर आना बहुत जरूरी है तभी जाकर आपकी वेबसाइट पर ऑडियंस आएगी। और यह सब SEO optimize करने से ही होगा। जब आपके ब्लॉग में SEO optimize रहेगा तभी जाकर आपका कंटेंट सही ऑडियंस तक पहुंचेगा। [best for bloggers important blogging tips in hindi]

न्यू ब्लॉग वेबसाइट पर Monetization जरूर करवाएं 

जब आप के ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगे तब समझ लेना कि आपको adsense कनेक्ट करने का वक्त आ गया है। इसके वजह से आप अपनी वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर न्यू ब्लॉगर की वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रहा है तो तुरंत अपनी वेबसाइट को मोनेटाइजेशन करवाइए। ‌

Read Also: ब्लॉगिंग niche में क्या-क्या आता है

FAQ :

कमाई के लिए कौन सा ब्लॉग टॉपिक सबसे अच्छा है?

ब्लॉगिंग की दुनिया बहुत बड़ी है आप जिसमें चाहे उस टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते हैं। लेकिन अगर पैसे कमाने कीबात आती है। तो सबसे अच्छा ब्लॉग fashion, beauty, travels, food, recipes, इस तरह के ब्लॉग बनाने से आपको थोड़ा ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि इन सभी टॉपिक को ज्यादातर इस्तेमाल और सर्च किया करते हैं। 

ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आता है?

अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है और अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो शुरुआत में आपको कम से कम 6000 से 8000 के आसपास का खर्च आ सकता है। और अगर आप किसी और को हायर करना चाहते हैं उसे अपना ब्लॉग आर्टिकल लिखवाना चाहते हैं तो उसका खर्चा 10 से 15000 तक खर्चा आ सकता है। 

ब्लॉग बनाने में कितना टाइम लगता है?

अगर आप न्यू ब्लॉगर हैं तो आपके लिए समय ज्यादा लग सकता है अगर आपका आर्टिकल हजार शब्दों का है तो आपको कम से कम एक से दो घंटे लग सकते हैं। जब आपकी आदत पड़ जाएगी तो आप इसे आधे घंटे में ही कंप्लीट कर पाएंगे। 

एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए क्या करना पड़ता है?

अच्छे आर्टिकल लिखने का तरीका अगर आप सीखना चाहते हैं तो आप एक प्रो ब्लॉगर के तरह काम करिए जैसे की सबसे पहले आपको अपना विषय चुना होगा, फिर उस विषय के लिए एक आर्टिकल लिखना होगा फिर उन आर्टिकल के अंदर आकर्षित तस्वीर एडिट करके डालना होगा और अपने पोस्ट को SEO द्वारा लिखना होगा। 

अंतिम शब्द :- best for bloggers important blogging tips in hindi

आज का यहां पोस्ट न्यू ब्लॉगर्स के लिए बहुत ही उपयोगी है ताकि वह ब्लॉगिंग करने से पहले इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें और अपनी ब्लॉगिंग जर्नी में कामयाबी हासिल कर सकें। इस पोस्ट में आपको प्रो ब्लॉगर के effective technique के बारे में पता चलेगा कि प्रो ब्लॉगर कैसे काम करते हैं और उन्हें कामयाबी कैसे मिलती है। न्यू ब्लॉगर्स हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि best for bloggers के लिए important blogging tips क्या है। अगर आपको ब्लॉगिंग करने में कोई भी प्रॉब्लम है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब तुरंत देने की कोशिश करेंगे।

Leave a comment