अगर आप एक ब्लॉगर है या एक फ्रीलांसर है, और अच्छा content लिखना चाहते हैं। लेकिन आपको सही तरीका नहीं पता की कैसे करना है और सही टूल्स भी जानना चाहते हो, की content writing के लिए सबसे important tools कौन से हैं जो आपको content writing skills में मास्टर बना सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि इस डिजिटल फील्ड में कंटेंट राइटिंग बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है क्योंकि लोग अपने बिजनेस को grow करने के लिए हर कोई कंटेंट राइटर हायर कर रहा है।
या फिर आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर अपनी वेबसाइट को rank करवाना चाहते हैं। इसीलिए आपको एक अच्छा कंटेंट राइटर होना बहुत जरूरी है इस पोस्ट में आपको ऐसे टूल्स बताए जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कंटेंट में grammar सही कर सकते हैं, SEO-friendly कंटेंट बना सकते हैं ऐसे बहुत सारे टूल्स है जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे से अच्छा कंटेंट राइटिंग लिखते वक्त मदद ले सकते हो।
content writing tools kya hota hai aur kyu istemal kiya jata hai?

content writing tools का मतलब होता है की content tools की वजह से आप अपना कंटेंट अच्छी तरह बना सके ताकि आपके ऑडियंस को आपकी वेबसाइट पर बढ़ा सके और आपकी ब्रांड को लोगों तक पहुंचा सके यह सब कंटेंट राइटिंग की वजह से होता है ताकि आपकी sales और conversions को ज्यादा से ज्यादा लाया जा सके। अभी तक ज्यादातर लोग नहीं जानते कि कंटेंट राइटिंग टूल्स कौन-कौन से काम के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, इसलिए उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए जैसे कि ब्लॉग टॉपिक्स ढूंढने में, कंटेंट लिखने और एडिट करने में, कंटेंट शेयर करने में, सर्च इंजन में रैंक करने के लिए इन content writing tools का इस्तेमाल किया जाता है।[Best Tools for Blog Content Writing]
Content Writing ke liye best Tools kaun kaun se hai?
1. Answer the Public |
2. Keysearch |
3. Sharethrough Headline Analyzer |
4. Google Docs |
5. Unsplash |
6. Canva |
7. TinyPNG |
8. Grammarly |
9. Google Search Console |
10. Pinterest |

#1. Answer the Public

Answer the Public भी एक content writing टूल है जो कंटेंट राइटर्स और कंटेंट क्रिएटर्स दोनों के लिए बहुत काम आता है। इसकी मदद से कंटेंट राइटर्स अपना कंटेंट अच्छी तरह लिख पाते हैं। इस टूल की मदद से आप टॉपिक्स के बारे में research कर सकते हैं, marketers और businesse की मदद भी कर सकते हैं जैसे कि इन लोगों के लिए हम देख सकते हैं कि लोग किस topic के लिए क्या-क्या search कर रहे हैं। ताकि मार्केटर्स और बिज़नेस लोगों को अपनी target audience तक पहुँचने में आसानी हो।[Best Tools for Blog Content Writing]
#2. Keysearch

KeySearch का उपयोग ज्यादातर SEO और content strategy के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस tool के जरिए आप उन कीवर्ड को टारगेट कर सकते हो जिनको आप ढूंढ रहे हो और जिन कीवर्ड की डिफिकल्टी चेक करना चाहते हो या long tail keywords सर्च करना चाहते हो इस तरह के कीवर्ड के लिए इस टूल का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आप इस Keyword Research tool के जरिए ब्लॉगिंग के लिए अच्छे कीवर्ड सिलेक्ट कर पाओगे और अपने ब्लॉगिंग के content को रैंक करवा सकते हो।
इस टूल में आपको अपने टारगेट कीवर्ड की रैंकिंग को भी ट्रैक कर सकते हो क्योंकि इस टूल में आपको यह सब फीचर्स दिया गया है। कुछ ब्लॉगर ऐसे हैं जो इस टूल का इस्तेमाल सिर्फ Competitor Analysis करने में या फिर उस कंटेंट को ढूंढने के लिए इस्तेमाल करते हैं जो डुप्लीकेट है। अगर आपको इस tool के बारे में और अच्छी जानकारी चाहिए तो आप इनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
#3. Sharethrough Headline Analyzer
Sharethrough Headline Analyzer एक एडवांस टूल है जिसे ब्लॉगर और वेबसाइट क्रिएटर ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इस टूल से आप अपने कंटेंट का impact और engagement दोनों को ही मैक्सिमाइज कर सकते हैं। इस टूल में आपको AI powered के जरिए डिटेल एक्सप्लेन के साथ फीचर्स मिलेंगे। इस टूल के जरिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल या कंटेंट के लिए ज्यादा अट्रैक्टिव और क्लिक वाले headlines क्रिएट करवा सकते हो। Blogging के लिए इस टूल का इस्तेमाल इसलिए होता है क्योंकि एक कैची और इफेक्टिव headlines ही रीडर को अट्रैक्ट करता है। इससे आपको अपने हेडलाइंस को ऑप्टिमाइज करने में मदद मिलती है ताकि वह ऑडियंस तक अच्छे से दिखाई दे और सर्च इंजन में भी रैंक करें।
ये टुल आपको अच्छी तरह headlines लिखने में मदद करेगा जिससे आपके ऑडियंस ज्यादा से ज्यादा attract हो पाएंगे। इस टूल का इस्तेमाल अभी भी किया जाता है और काफी लोग इसे कर रहे हैं। क्योंकि यह टूल सही फीचर्स के साथ प्रोवाइड किया जाता है। [Best Tools for Blog Content Writing]
#4. Google Docs

Google Docs एक Google का क्लाउड बेस्ड डॉक्यूमेंट एडिटिंग टूल है जो Google के जरिए बनाया गया है। इस Google Docs का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप अपने documents को ऑनलाइन बना सकते हो और साथ-साथ content editing और share भी कर सकते हो। इस टूल को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है क्योंकि यह एप्लिकेशन पहले से ही सभी के फोन में इंस्टॉल रहता है।
Blogging के लिए इस टूल का इस्तेमाल इसलिए होता है क्योंकि Google Docs में एक प्रोजेक्ट पर सभी लोग काम कर सकते हैं।इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे बार-बार सेव नहीं करना पड़ता, यह automatic save हो जाता है और रियल टाइम एडिटिंग की सुविधा तुरंत देता है। जिससे ब्लॉगिंग करना काफी आसान और जल्दी हो जाता है। आप अपने कंटेंट को लिखकर तुरंत पब्लिश करने के लिए कॉपी कर सकते हैं।[Best Tools for Blog Content Writing]
#5. Unsplash

Unsplash एक ऐसा free stock photo का प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट के लिए हाई quality photo डाउनलोड कर सकते हैं। आप सभी जानते होंगे कि copyright photo इस्तेमाल करने से आपकी पोस्ट की रैंकिंग कम हो सकती है, इसलिए आप Unsplash प्लेटफॉर्म से कॉपीराइट फ्री फोटोज़ डाउनलोड कर सकते हैं। आप लोग जिस टॉपिक के लिए या किसी भी प्रकार का फोटो ले सकते हैं और अपने कंटेंट को और भी प्रोफेशनल बना सकते हैं।
#6. Canva

Canva का इस्तेमाल आजकल हर प्लेटफॉर्म पर किया जाता है जैसे कि freelancing, content creator, video creator और blogging में भी किया जाता है। Canva के जरिए आप प्रोफेशनल क्वालिटी के डिजाइन आसानी से बना सकते हैं। ब्लॉगिंग के लिए Canva का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि आप ब्लॉग पोस्ट के लिए images, infographics, social media post, banners आसानी से क्रिएट कर सकें। Canva को सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें ड्रैग एंड ड्रॉप करके एडिटिंग की जाती है। ब्लॉगिंग में आप फीचर इमेज डिज़ाइन कर सकते हैं ताकि आपका पोस्ट Google पर rank हो सके।[Best Tools for Blog Content Writing]
#7. TinyPNG

TinyPNG एक बहुत ही जरूरी टूल है जो हर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट की performance और SEO को सुधारता है। यह टूल आपको PNG और JPEG इमेजेज़ को compress करने के लिए काम आता है। इस टूल से आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बेहतर होती है क्योंकि इससे वेबसाइट की सभी इमेजेज़ कंप्रेस हो जाती हैं। इस टूल को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और यूजर फ्रेंडली है। TinyPNG का प्लगइन आपके इमेजेज़ को automatically कंप्रेस कर देता है जब आप उन्हें अपलोड करते हैं।[Best Tools for Blog Content Writing]
#8. Grammarly

Grammarly एक पावरफुल राइटिंग टूल है जो कंटेंट राइटर्स जरूर इस्तेमाल करते हैं। जब भी कोई article या post लिखते हो तो आपसे grammar mistakes जरूर हुई होंगी, इसलिए यह टूल आपके आर्टिकल के ग्रामर को सही करने में मदद करता है। और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं इस Grammarly टूल में, जैसे कि यह आपके कंटेंट का टोन डिटेक्टर कर सकता है और सुझाव देता है कि कहाँ क्या लिखना है। Grammarly का इस्तेमाल करके आप अपने आर्टिकल्स का plagiarism checker भी आसानी से कर सकते हैं। इसलिए इस टूल को ब्लॉगर भी अच्छी तरह इस्तेमाल करते हैं।[Best Tools for Blog Content Writing]
#9. Google Search Console

Google Search Console एक free tool है जो Google द्वारा बनाया गया है। जिसके जरिए आप अपनी website या blog को track कर सकते हैं। ब्लॉगिंग के लिए इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि ब्लॉगर को पता चले कि उनकी ब्लॉग वेबसाइट किस-किस keywords पर rank कर रही है। यह सारी जानकारी आप Google Search Console में आसानी से देख सकते हैं। और साथ में अपने ब्लॉग के search queries, indexing status, और backlinks जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को ट्रैक कर सकते हैं। इस टूल के और भी कई फायदे हैं जो हमारी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी हैं जैसे कि ब्लॉग की technical problem के बारे में जानना, search rankings को सुधारना जिससे आपका ब्लॉग ज्यादा ट्रैफिक ला सके।
#10. Pinterest

Pinterest भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग अपने ideas को शेयर करते हैं ताकि लोग आइडियाज को देखकर आपकी website पर जाएं। जिसके कारण एक Blogger को बहुत सारा traffic मिलता है और audience को जानकारी। इस टूल में आपको अपने ideas या images को pins करके अपने Boards पर save करना पड़ता है। इस टूल का इस्तेमाल ज्यादातर ट्रैफिक जनरेट करने के लिए किया जाता है। Pinterest पर पिन्स को सही तरह से लगाकर आप अपने content की traffic बढ़ा सकते हैं। इससे यह फायदा होता है कि Pinterest में हमेशा के लिए ट्रैफिक आता रहता है जिससे आपका ब्लॉग ज्यादा रैंक कर सकता है। [Best Tools for Blog Content Writing]
Read Also:
wordpress content protection ke liye best plugins in hindi
Affiliate Marketing Ke Liye Best WordPress Plugins In Hindi
न्यू ब्लॉगर्स वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को कैसे इंप्रूव करें
FAQS :
कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करना होगा?
Content writer बनने के लिए आपको सही तरह से लिखना आना चाहिए, आपके अंदर व्याकरण या ग्रामर का नॉलेज होना चाहिए। और इसके साथ रिसर्च करना आना चाहिए और लोगों को समझ में आ सकें, उस तरह का पैराग्राफ लिखना आना चाहिए। आपके अंदर बोलने की कला कहानी सुनाने की कला होनी चाहिए ताकि आप कंटेंट राइटर के जरिए लोगों को समझा सके।
कंटेंट राइटर की सैलरी कितनी होती है?
कंटेंट राइटर की सैलरी उनके नॉलेज पर मिलती है जितना ज्यादा उनके पास नॉलेज रहेगा उतना ज्यादा वह पैसा कमा सकेंगे। अगर भारत की बात करें तो एक फ्रेशर कंटेंट राइटर की सैलरी ₹15,000 से ₹25,000 महीना हो सकती है। लेकिन अगर उस कंटेंट राइटर के पास नॉलेज, स्किल ज्यादा है तो 50 हजार से ज्यादा भी हो सकती है
भारत में एक फ्रीलांस कंटेंट राइटर कितना कमा सकता है?
फ्रीलांस कंटेंट राइटर की कमाई प्रोजेक्ट के हिसाब से मिलता है कभी-कभी 20,000 महीना या 40,000 महीना होता रहता है। अगर आपके अंदर स्किल ज्यादा है तो आप इससे ज्यादा भी फ्रीलांसिंग में कमा सकते हैं।
घर से कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करें?
घर से कंटेंट राइटिंग शुरू करने के बहुत तरीके हैं। आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करके content writing कर सकते हैं या फिर फ्रीलांसिंग करके कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं जैसे कि Upwork, Freelancer, Fiverr जैसी वेबसाइट्स में प्रोजेक्ट लेकर कर सकते हो।
अंतिम शब्द : Best Tools for Blog Content Writing
इस पोस्ट में आपको कुछ कंटेंट राइटिंग टूल्स के बारे में जानकारी मिली होगी, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर कंटेंट राइटिंग के लिए किया जाता है। इस तरह के टूल्स होने से आपका समय बचता है और जल्दी कंटेंट लिखने में मदद मिलती है। लेकिन कुछ ब्लॉगर या कंटेंट राइटर्स को यह पता नहीं होता कि कौनसे टूल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस पोस्ट में आपको बेसिक टूल्स के बारे में बताया गया जो ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। अगर आपको इन सभी टूल्स की वजह से कंटेंट राइटिंग में सुधार हो रही है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और ब्लॉगिंग से संबंधित कोई भी सवाल हो तो जरूर पूछना, हम आपके सवालों के जवाब जल्दी देंगे।