copywriting शुरू करने का best तरीका | जानिए copywriter kaise bane

आजकल ज्यादातर लोग अपना खुद का startup या खुद का business शुरू करना चाहते हैं। लेकिन बिजनेस चाहे online हो या offline हर बिजनेस को अपने products या services बेचने के लिए एक पावरफुल स्पीच या शब्दों की जरूरत होती है और यही काम copywriter करता है। क्योंकि copywriting एक ऐसी skill है जो आपके शब्दों को इतना पावरफुल बनाती है कि लोग प्रोडक्ट या सर्विस लेने पर मजबूर हो जाते हैं।

ये सिर्फ प्रोडक्ट खरीदने के लिए ही नहीं होता बल्कि साइन-अप करना या किसी सर्विस को ट्राई करवाना ये सब इस copywriting की स्किल में होता है। और इसलिए इस ब्लॉग में हम copywriting kaise karte hai इसके बारे में जानकारी देंगे और बेसिक कॉन्सेप्ट्स को समझाएंगे और कुछ आसान टिप्स भी बताएंगे जिससे एक beginners को copywriting करते समय आसानी होगी।

Copywriting Kya Hai?

copywriting kaise karte hai

कॉपीराइटिंग भी एक डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है जो अपने शब्दों के जरिए लोगों को प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताती है और उन्हें लेने के लिए तैयार करती है। कॉपीराइटिंग का इस्तेमाल कई जगह किया जाता है जैसे ऐड्स दिखाना, सोशल मीडिया पोस्ट दिखाना, वेबसाइट का कंटेंट ब्राउज़ करना, या ईमेल मार्केटिंग का मेल दिखाना। ये सभी copywriting के उदाहरण हैं।

इसका मुख्य रोल होता है कि कंटेंट को इतना effective और convincing बनाना कि audience का इंटरेस्ट बना रहे ताकि वे प्रोडक्ट या सर्विस को जरूर खरीदें। copywriting में शब्दों का इस्तेमाल करके सेल्स और एंगेजमेंट दोनों बढ़ाना होता है। इसे कहते है Copywriting जो digital marketing में बहुत काम आता है। [copywriting kaise karte hai]

Copywriting me kitne Types hai 

कॉपीराइटिंग के 4 प्रकार के बारे में बात करेंगे:
1. डायरेक्ट रिस्पॉन्स कॉपीराइटिंग: इसमें आपको ईमेल मार्केटिंग, सेल्स लेटर्स की कॉपीराइटिंग करनी पड़ती है।
2. SEO कॉपीराइटिंग: इसमें आपको गूगल रैंकिंग के लिए ऑप्टिमाइज़ करना पड़ता है।
3. ब्रांड कॉपीराइटिंग: इसमें आपको किसी भी ब्रांड को फेमस करना होता है ताकि उस ब्रांड को सभी जान सकें।
4. सोशल मीडिया कॉपीराइटिंग: इसमें आपको एंगेजिंग और शॉर्ट फॉर्म कंटेंट के जरिए लोगों का अट्रैक्शन अपनी तरफ लाना होता है। [copywriting kaise karte hai]

Copywriting me sabse jaruri kaam kya hota hai 

copywriting kaise karte hai

कॉपीराइटिंग में सबसे पहले अपने target audience को समझना बहुत जरूरी है। उसके बाद AIDA फॉर्मूला का इस्तेमाल जरूर करें। AIDA का फुल फॉर्म होता है (Attention, Interest, Desire, Action)। और लोगों को समझाने के लिए सिंपल और क्लियर लैंग्वेज का इस्तेमाल करें इससे लोग आपकी बात जल्दी समझ में आएगी। कॉपीराइटिंग में इमोशनल कनेक्शन बनाना बहुत जरूरी है और अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस के साथ Call to Action का option जरूर रखिए। [copywriting kaise karte hai]

Copywriting karne ka Process 

copywriting kaise karte hai

अगर आप Copywriting करना चाहते हैं तो एक अच्छा प्लान बनाना बहुत जरूरी है। पहला स्टेप है research करना जिसमें आप अपने product के लिए अपने audience और competitors के बारे में डिटेल में समझते हैं। उसके बाद brainstorming का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट का यूनिक सेलिंग पॉइंट (USP) को इस्तेमाल करते हैं जो आपको लोगों से अलग बनाता है।

फिर आती है हेडलाइन लिखने की बारी जिसमें स्ट्रॉन्ग अटेंशन होना चाहिए। बॉडी कॉपी में आप प्रोडक्ट के benefits और solution के बारे में बता सकते हैं और लास्ट में call to Action जरूर ऐड करें। इससे रीडर्स को नेक्स्ट स्टेप लेने में आसानी होती है। सब कुछ लिखने के बाद आप एडिटिंग और प्रूफरीडिंग से कंटेंट को और ज्यादा इफेक्टिव और अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

Copywriting karne ke Tips

copywriting kaise karte hai

कॉपीराइटिंग करते समय आपको छोटे और सिंपल सेंटेंस का उपयोग करना चाहिए। कॉपीराइटिंग में आपको Free, Easy, Now, Proven, Secret जैसे पावरफुल शब्द लिखना बहुत जरूरी है। जिस प्रोडक्ट का copywriting कर रहे हो उसका एक शॉर्ट स्टोरी जरूर सोच के रखिए और इस तरह का प्रोडक्ट चुनिए जिससे लोग खरीदें और उन्हें Benefits मिल सकें।

Copywriting me kaun se Mistakes jyada hote hai 

copywriting kaise karte hai

कॉपीराइटिंग करते वक्त कुछ कॉमन मिस्टेक्स होते रहते हैं जिससे आपके कंटेंट की वजह से आपकी ऑडियंस कम हो सकती है। कॉपीराइटिंग में Over promising content बनाना एक बड़ी गलती है जिसमें आप झूठे वादे करके ऑडियंस का ट्रस्ट खो देते हो। साथ ही complicated language का इस्तेमाल करके मैसेज को कंफ्यूज करना भी एक प्रॉब्लम है क्योंकि इससे आपकी ऑडियंस को कुछ भी समझ में नहीं आता जिससे कि वे वहां से जा सकते हैं।

कमजोर headlines लिखना एक और बड़ी गलती मानी जाती है क्योंकि हेडलाइन ही पहली चीज होती है जो लोगों की नजर में आती है और जब वे हेडलाइंस समझ जाते हैं तो वे हमारी ऑडियंस बन जाते हैं। अगर आपके कंटेंट में Call to Action नहीं दिखाई देगा तो रीडर को समझ नहीं आएगा कि आगे क्या करना है।[copywriting kaise karte hai]

Copywriting ke liye best tools 

copywriting kaise karte hai

कॉपीराइटिंग करते समय कुछ जरूरी tools का इस्तेमाल किया जाता है जिससे copywriting करते समय आसानी होती है और समय भी बचता है। Grammarly टूल्स जो proofreading और grammar correction के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अगर readability इम्प्रूव करने के लिए ज्यादातर कॉपीराइटर इस Hemingway Editor टूल का इस्तेमाल करते हैं।

हेडलाइंस को इफेक्टिव बनाने के लिए ज्यादातर कॉपीराइटर इस CoSchedule Headline Analyzer टूल को चुनना पसंद करते हैं और जब किसी टॉपिक्स पर आइडियाज निकालना होता है तो ChatGPT का इस्तेमाल किया जाता है।[copywriting kaise karte hai]

Read Also:

How to Create Engaging Video Content for beginners

digital marketing mein kaun kaun se course aate hai

cartoon videos banane wala app kaun sa hai

FAQs

Copywriting seekhne ke liye best resources kya hain?

आप कॉपीराइटिंग सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्सेज जैसे Udemy, Skillshare, और Coursera का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किल को इम्प्रूव करने में मदद मिलेगी।

Kya copywriting ke liye English ka strong hona zaroori hai?

नहीं, लेकिन बेसिक इंग्लिश का नॉलेज होना जरूरी है। आपको अपनी ऑडियंस की लैंग्वेज को समझना होगा। इसलिए आपको उसी लैंग्वेज में कॉपीराइटिंग करनी पड़ेगी जो लैंग्वेज आपको आती हो।

Freelance copywriting kaise start kare?

फ्रीलांस कॉपीराइटिंग शुरू करने के लिए आप अपना पोर्टफोलियो बनाइए। फ्रीलांस प्लेटफॉर्म्स जैसे Upwork, Fiverr, और Freelancer पर प्रोफाइल बनाकर प्रोजेक्ट्स के लिए अप्लाई करें। सोशल मीडिया और नेटवर्किंग के जरिए अपनी स्किल्स को प्रमोट करें और क्लाइंट्स ढूंढिए। प्रैक्टिस और कंसिस्टेंसी के साथ आपका करियर ग्रो करेगा।

अंतिम शब्द : copywriting kaise karte hai

इस पोस्ट में हमने समझा कि copywriting किसी भी बिजनेस के लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन। कॉपीराइटर का जरूरी काम होता है ऑडियंस को समझना या बताना और उन्हें अपने पास लाने के लिए मोटिवेट करना। पोस्ट में बताया गया कि कॉपीराइटिंग करते समय कैसे रिसर्च करना चाहिए, इफेक्टिव हेडलाइन लिखना, बेनिफिट्स हाइलाइट करना। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि कॉपीराइटिंग एक स्किल है जो प्रैक्टिस करने से और अच्छी हो जाती है। कॉपीराइटिंग करते समय कोई भी समस्या हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको समस्याओं का समाधान जरूर बताएंगे।

Leave a comment