Adsense auto ads के कोड को मॉडिफाई करते समय में कोई समस्या नहीं आती, लेकिन इसे मॉडिफाई करना अपने रिस्क पर होता है। कभी-कभी कोड चेंज करते समय हम लोगों से गलती हो जाती है इस गलती की वजह से हमारा वेबसाइट खराब हो जाता है।
यदि आप गलत कोडिंग से मॉडिफाई करते हो तो ऐडसेंस के पॉलिसी का गलत इस्तेमाल हो सकता है और आपकी साइट को मोनेटाइज करने या ऐडसेंस अकाउंट को सस्पेंड करने का खतरा बढ़ सकता है।
आजकल के न्यू ब्लॉगर इसे इंप्लीमेंट कर सकते हैं लेकिन मैं सजेस्ट करूंगा कि पहले Adsense के पॉलिसी और गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ लीजिए और फिर ही किसी भी कोड को मॉडिफाई करने की कोशिश करिए।
blogger.com और वर्डप्रेस दोनों प्लेटफार्म में ऐडसेंस ऑटो ऐड स्कोर इंटीग्रेटेड करने के लिए आपको ऐडसेंस के प्रोवाइड कोड को अपने वेबसाइट के हैडर या फुटर में पेस्ट करना पढ़ सकता है तभी जाकर वह ads दिखाई देगी। Blogger.com में आप लेआउट क्षेत्र में जाकर HTML/JavaScript गैजेट add करें और कोड को पेस्ट कर सकते हैं।
Traffic anchor ads on web
ऐडसेंस हमें कई प्रकार की Ads प्रोवाइड करता है उनमें से Traffic anchor ads एक प्रकार की advertising तकनीक है जिसमें एडवर्टाइजमेंट कंटेंट को वेब पेज के कंटेंट के बीच में रखा जाता है।
यह ऐड यूजर के अटेंशन को पकड़ने और इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
ट्रैफिक एंकर एड्स का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि यूजर को ऐड कंटेंट तक पहुंचाकर और उन्हें इंगेजमेंट में रखा जा सके। इसमें ऐड कंटेंट यूजर के इंटरेक्शन के दौरान पेज स्क्रोल करते समय विजिबल होता है और यूजर के फॉक्स को अपने तरफ आकर्षित करने की कोशिश करता है। जिससे यूजर उस ऐड को क्लिक करने पर मजबूर हो जाए।
इसी तरह तकनीक को इंप्लीमेंट करने के लिए, आपको कुछ अड नेटवर्क या ऐड प्लेटफार्म ढूंढने पढ़ेंगे जो ट्रैफिक एंकर एड्स की सुविधा प्रदान करें। यह एड नेटवर्कस आपको कोड प्रोवाइड करते हैं जो आपको अपने वेबसाइट के कोड में इंटीग्रेटेड करना होता है।
और अगर आप ट्रैफिक एंकर ऐड इंप्लीमेंट करना चाहते हैं तो आपको कुछ पॉपुलर एंड नेटवर्क या प्लेटफार्म की मदद से यह आसानी से कर सकते हैं। इनमें से कुछ है जो मैं आपको बताने वाला हूं आप ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ना।
1. Google AdSense
2. Media.net
3. Taboola
यह तीन बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स है और भी अड नेटवर्क है जो आपको इस प्रकार की एड्स के लिए सॉल्यूशन प्रदान करते हैं उनमें से किसी को चुने से पहले उनकी policies, revenue sharing models क्या है और ऐड फॉर्मेट का ध्यान रखते हुए आपको अप्लाई करना होगा।
और हमेशा अपनी वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस को ध्यान में रख रखें जवाब इन एप्स को अपनी वेबसाइट पर इंटीग्रेटेड करते हो। [display anchor ads at top or bottom in hindi]
स्टूडेंट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
Top anchor ads
Top anchor ads को लगाना न्यू ब्लॉगर्स के लिए आसान हो सकता है, लेकिन यहां थोड़ा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत पड़ती है। इसमें कोडिंग की जरूरत होती है लेकिन अड नेटवर्क अक्सर कोर्ट को जनरेट करने और इंटीग्रेटेड करने में मदद करते हैं। जिस प्रक्रिया आसान हो सके और आप अपनी वेबसाइट पर एड्स को लगा सके।
आपको टॉप एंकर एड्स कैसे लगाना है यह जानकारी आपको नीचे दी गई है।
सबसे पहले आपको किसी और नेटवर्क कुछ ना होगा जो टॉप एंकर ऐड प्रोवाइड करता है जैसे गूगल ऐडसेंस मीडिया नेट तबूला इन जैसे प्लेटफार्म का आप इस्तेमाल कर सकते हैं
अड नेटवर्क के डैशबोर्ड में जाकर आपको टॉप एंकर एड्स के लिए कोड जनरेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ऑप्शन को जाकर क्लिक करना होगा। यह कोड आपका ऐड कि positioning, size, और appearance के हिसाब से कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है।
अब आपको अपनी वेबसाइट के एचटीएमएल कोड में यह ऐड को पेस्ट करना होगा इसके लिए आपको अपने वेबसाइट के थीम या टेंप्लेट फाइल्स में जाना होगा अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको थीम एडिटर से या किसी प्लगइन के जरिए उसे ऐड कर सकते हैं अगर आप ब्लॉगर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको लेआउट की जगह में HTML/JavaScript गैजेट add करके कोड को पेस्ट करना होगा।
कोड को पेस्ट करने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं की ऐड लगी है या नहीं। यह सारे स्टेप फॉलो करके आप टॉप एंकर ऐड को अपने वेबसाइट पर लगाने में कामयाब हो सकते हैं, जरूरी है कि आप ऐड नेटवर्क के पॉलिसीज और गाइडलाइंस को भी समझ लें।
ताकि आप उनके टर्म का प्लान कर सके और अपने वेबसाइट के यूजर एक्सपीरियंस को भी ध्यान में रख सके [display anchor ads at top or bottom in hindi]
Bottom anchor ads
Bottom anchor ads को लगाना न्यू ब्लॉगर्स के लिए आसान हो सकता है लेकिन इसमें भी थोड़ा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत पड़ती है इसमें कोडिंग की जरूरत होती है लेकिन अड नेटवर्क्स अक्सर कोडिंग को जनरेट करने में मदद की जाती है जिससे कि डेवलपर्स के लिए एड लगाना आसान हो सके।
अगर आप Bottom anchor ads को लगाना चाहते हो तो आपको यह स्टेप फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको ऐड नेटवर्क प्लेटफार्म सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको कोड जनरेट करना होगा। जब कोड जनरेट हो जाए फिर उसे इंटीग्रेटेड करना होगा अपने वेबसाइट से कोड को पेस्ट करके।
जब आपका कोड आपकी वेबसाइट में पेस्ट हो जाए फिर आपको रिव्यू एंड टेस्ट करके देखना होगा कि आपकी वेबसाइट पर ऐड लगा है या नहीं।
एड लगाने के बाद अपने अड नेटवर्क के डैशबोर्ड में जाकर परफॉर्मेंस को मॉनिटर करें क्लिक इंप्रेशन और अर्निंग को रेगुलर बेसिस पर ट्रैक करें और ads को ऑप्टिमाइज करने की जरूरत पड़ने पर उस पर कम करें
अगर आपने बॉटम एंकर ऐड लगा दिया फिर बॉटम एंकर ऐड लगाने से अच्छी अर्निंग तब होती है जब आपका वेबसाइट पर ट्रेफिक अच्छा हो और आपके ऑडियंस कनेक्ट हो। इसके अलावा ऐड की पोजीशन, साइज और डिजाइन भी अर्निंग पर असर डाल सकती है। हमेशा यह भी ध्यान में रखना चाहिए की ऐड यूजर एक्सपीरियंस को कंप्रोमाइज ना करें। और ऐड को अपने कंटेंट के साथ सीरियसली इंटीग्रेटेड करे।
Side rail anchor ads
Side rail anchor ads को लगाना न्यू ब्लॉगर के लिए एक विकल्प हो सकता है, लेकिन यहां डिपेंड करता है कि आपका वेबसाइट का लेआउट कैसा है और आपके ऑडियंस कैसे इंटरेक्ट करते हैं। अगर आपकी वेबसाइट का डिजाइन अच्छा है तो आप लगा सकते हो। यह एड वेबसाइट के साइड में पोजीशन किए जाते हैं और यूजर स्क्रोल करते समय उन एड्स को देख पाते हैं।
अगर आपका वेबसाइट का डिजाइन अलाउ करता है और आपके ऑडियंस के लिए भी अच्छा है तो rail anchor ads ऐड लगा सकते हैं। यह ads यूजर इंगेजमेंट को बढ़ा सकते हैं और आपकी अर्निंग को भी काफी ज्यादा इंक्रीज कर सकते हैं,
अगर आपकी वेबसाइट पर हाय ट्रैफिक है और विजिटर रेगुलरली बढ़ते जा रहे हैं तो आपको यह ऐड लगाना पड़ेगा। और अगर आपका ऐड रेलीवेंट है आपके ऑडियंस के हिसाब से और उन्हें टारगेट करते हैं तो इससे अच्छी कमाई बन सकती है
सिर्फ आपको ऐड का डिजाइन ऑप्टिमाइज करना पड़ेगा आपकी एड के मुताबिक और इसी कारण से आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक और अच्छी कमाई हो सकती है।
लेकिन याद रहे की यूजर एक्सपीरियंस को कंप्रोमाइज ना करें और हमेशा अपने ऑडियंस के हिसाब से पोस्ट लिखें ताकि ऑडियंस आपके साथ कनेक्ट रहे।
Web anchor sizes
वेबसाइट पर ऐड लगाने के कुछ साइज़ होते हैं इसके हिसाब से हम अपने ऑडियंस के लिए अच्छे से अच्छा ऐड लगा पाते हैं
Horizontal Sizes:
– 728×90 pixels (Leaderboard)
– 970×90 pixels (Large Leaderboard)
– 468×60 pixels (Banner)
– 320×50 pixels (Mobile Leaderboard)
Vertical Sizes:
– 160×600 pixels (Wide Skyscraper)
– 120×600 pixels (Skyscraper)
– 300×600 pixels (Half Page Ad)
– 300×250 pixels (Medium Rectangle)
Square Sizes:
– 250×250 pixels (Square)
– 200×200 pixels (Small Square)
– 336×280 pixels (Large Rectangle)
[display anchor ads at top or bottom in hindi] अगर Anchor Ads को Top से Bottom में दिखाने के लिए आपको Auto Ads के Code Modify करो। यह करते समय आपको थोड़ा प्रॉब्लम होगा लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको गूगल द्वारा दिए गए तरीकों को बताने वाले हैं। AdSense Auto Ads के Code को Modify करते समय आपको At the Top को Disable करना बहुत जरूरी है। उसके बाद यह Ad नीचे दिखाई देने लगेगा। आपका पहला स्टेप खत्म हो गया है।
At the Top को Disable करने के लिए आपको AdSense Auto Ads के Code में overlays: {bottom: true} को Add करें। जैसा की नीचे दिये गये कोड में आप देख सकते हैं। की यह <\> टैग लगाना बहुत जरूरी है इसके बिना आपका ads नहीं दिखाई देगा
आप Auto Ads का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपने नये Auto Ads Code को इस पुराने Auto Ad Code में Replace करना होगा।
आपको नीचे दिए गए कोड को ऊपर वाले कोड में जाकर रिप्लेस करना होगा। साथ ही उसे कोड में अपनी Publish ID को चेंज करना कभी ना भूले वरना आपकी सारी मेहनत खराब हो सकती है।
plugin se Ads को ऊपर या नीचे कैसे दिखाएं
AdSense Auto Ads को ऊपर या नीचे कैसे दिखाएं जाए और कौन सा plugin इस्तेमाल करना चाहिए यह आपकी वेबसाइट के layout और preferences पर डिपेंड करता है कि आपको plugin इस्तेमाल करना है या डायरेक्ट।
आपके कंटेंट और वेबसाइट डिजाइन के हिसाब से डिसाइड करना चाहिए, कि एड्स को कहां डिस्प्ले करना है, ऑटो ऐड आपको अलग-अलग प्लेसमेंट ऑप्शन देते हैं, जैसे कि ऊपर, नीचे, बीच, में या साइड बार में
अगर आप वर्डप्रेस इस्तेमाल कर रहे हो तो ऐडसेंस ऑटो एड्स को इंप्लीमेंट करने के लिए आपको ऐडसेंस प्लगिंग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह प्लगिंग आपको ऑटो ऐडस को आसानी से इंटीग्रेटेड करने की सुविधा देता है। एड्स के प्लेसमेंट को ऑप्टिमाइज करने के लिए आपको कुछ समय लग सकता है इसलिए आपको थोड़ा प्लेसमेंट और कॉन्फ़िगरेशन को टेस्ट करना चाहिए। इससे आपको पता चलेगा कि आपके ऑडियंस के लिए कौन सा प्लेसमेंट सबसे इफेक्टिव है
अंतिम शब्द – Display Anchor Ads At Top or Bottom in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आसान शब्दों में यह बताने की कोशिश की है कि AdSense Anchor Ads को ऊपर या नीचे कैसे प्रदर्शित करें? अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत हो रही है, तो आप मुझे कमेंट के जरिए सवाल पूछ सकते हैं। हम आपकी हर मुमकिन मदद करेंगे।
यह लेख आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा, यह मेरी उम्मीद है। अगर ऐसा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। अगर आप ब्लॉगिंग करना सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग को नियमित रूप से देखते रहें क्योंकि हम रोजाना इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से जुड़े आर्टिकल डालते हैं।