How to Create Engaging Video Content for beginners | आईए जानते हैं step by step

अगर आप भी YouTube के लिए engaging content क्रिएट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह जानिए कि हर मिनट में हजारों नए वीडियो अपलोड होते हैं और इस YouTube की भीड़ में आपका कंटेंट आपकी ऑडियंस तक कैसे पहुंचाया जाए। इस पोस्ट में आपको YouTube पर engaging content से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी।

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि जब भी आप लोग YouTube पर कोई भी वीडियो देखने जाते हो तो आप शुरुआत की वीडियो देखने के बाद पूरी वीडियो देख लेते हो। ऐसा क्यों होता है, कभी जानने की कोशिश की है? शायद आप लोगों ने जानने की कोशिश नहीं की होगी क्योंकि वह वीडियो आपको अच्छा लगा। इसलिए YouTube के लिए कंटेंट क्रिएट करते समय भी इसी बात को ध्यान में रखना चाहिए। 

Best engaging content topic ideas aur topic 

how to create engaging content on youtub

How To VideosHow To Videos में आप DIY, Cooking, Fitness जैसे बना सकते हैं, इनफॉर्मेटिव वीडियोज़ बहुत पॉपुलर हैं।
Educational ContentEducational Content अगर आप किसी topic में एक्सपर्ट हैं और लोगों को कुछ नया सिखाना चाहते हैं, जैसे science, history, tech तो आप एजुकेशनल वीडियोज़ बना सकते हैं।
Vloggingअगर आपको travel करना पसंद है तो आपको ट्रैवल, डेली लाइफ या specific niche पर vlogging करनी चाहिए। जैसे कि फूड vlogs
Gamingगेमिंग इंडस्ट्री काफी इंटरेस्टिंग है और गेमिंग वीडियोज़, live streaming, या रिव्यूज़ लोगों के बीच पॉपुलर हैं, लोग इसे भी ज्यादा पसंद करते हैं।
Tech Reviews & Unboxingइस कैटेगरी को भी ज्यादा पसंद करते हैं। गैजेट्स और प्रोडक्ट्स के रिव्यूज़ बताना और Unboxing करके दिखाना इस तरह की वीडियोज़ जल्दी ट्रेंडिंग हो जाते हैं।
Food Recipes and Cookingअगर आपको Cooking और food में इंटरेस्ट है तो आप इनके वीडियो भी बना सकते हैं, ये चैनल्स भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं।
Short Form ContentShorts और reels जैसे वीडियोज़ बनाकर भी आप लोग तेजी से ग्रो कर सकते हैं, क्योंकि लोग ज्यादातर रील्स देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
Niche Specific Contentअगर आपको कुकिंग फॉर हेल्दी मील्स, या बजट ट्रैवल टिप्स, जैसे topic पसंद हैं तो आप इस तरह के वीडियो बना सकते हैं। इस तरह के चैनल तेजी से ग्रो होते हैं।
Interactive Contentअगर आपको Q&A करना अच्छा लगता है तो आप इसका सेशंस ले सकते हैं। Live stream करके अपने ऑडियंस के साथ सवाल जवाब कर सकते हैं।
Current Events & News Commentaryजो ट्रेंडिंग news topic होते हैं उन पर रिएक्ट करना या एक्सप्लेन करना इस तरह के वीडियो भी वायरल होते हैं।
Challenges and Experimentsअगर आपको फूड या ट्रैवल से रिलेटेड कोई भी challenges और experiment करना हो तो कर सकते हैं, ऐसे वीडियो भी ज्यादा देखे जाते हैं।
Tutorials & Guides for Beginnersबिगिनर्स के लिए step by step tutorial video बनाकर भी आप ट्रेंड हो सकते हैं। आप ट्यूटोरियल्स में सॉफ्टवेयर, यूट्यूब सेटअप सिखा सकते हैं।
Research and Planट्रेंडिंग टॉपिक्स के वीडियोज़ देखकर research और प्लान बताकर अपनी वीडियो वायरल कर सकते हो।
Consistency और Qualityहाई-क्वालिटी और रेगुलर वीडियो अपलोड करने से आपका चैनल organic ग्रोथ करेगा।

#1. YouTube channel kholne ke niyam

how to create engaging content on youtub

यूट्यूब चैनल खोलने के बारे में सोच रहे हो तो इस बात को ध्यान में जरूर रखिए, जैसे कि यूट्यूब से रिलेटेड सारे नियमों और गाइडलाइन्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे YouTube पर रैंक होने में मदद मिलती है। और इस बात को भी ध्यान में रखें कि आप अपना content खुद ही बनाएं क्योंकि अगर आप अपना कंटेंट नहीं बनाते हैं और दूसरों का कंटेंट या साउंड कॉपी करते हैं तो इससे आपके चैनल को प्रॉब्लम हो सकती है। 

जब भी आप कोई video editing करते हैं तो upload करने से पहले आपको हर चीज देख लेनी चाहिए क्या कोई ग़लती तो नहीं हो रही है। वीडियो को बनाते वक्त लोग क्या देखना पसंद करेंगे इस बात को ध्यान में जरूर रखें।

कोई भी YouTube content बनाने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि क्या उस कंटेंट को देखने वाले लोग हैं क्या लोग इस कंटेंट को देखना पसंद करेंगे। इस सारी जानकारी आपको पहले से निकालनी पड़ेगी।[how to create engaging content on youtube]

#2. Apni Audience Ko Samjhein

how to create engaging content on youtub

आप लोगों में से ऐसे बहुत लोग हैं जो YouTube चैनल को बिना target audience के शुरू कर देते हैं, फिर जब views नहीं आते तो चैनल बंद कर देते हैं। इसलिए engaging content बनाने के लिए सबसे पहले ज़रूरी होता है अपने target audience को समझना। हर audience का अपना एक पसंदीदा topic होता है और वो उसी के हिसाब से वीडियो देखते हैं। जो आपके content के topic और style को देख कर direct वीडियो देखता है उसे कहते हैं engaging content create करना।

YouTube चैनल शुरू करने के बाद आपको Analytics, comments, और social media platforms पर जाकर discussions करना चाहिए, इससे आपके चैनल की values तेजी से बढ़ती हैं। उसके साथ-साथ audience की पसंद और उनके expectations को ध्यान में रखते हुए content create करना चाहिए। ये तरीके से आपके YouTube चैनल की success को और भी तेज़ कर सकते हैं।[how to create engaging content on youtube]

#3. Content Ideas aur Planning kare 

how to create engaging content on youtub

आप अपने YouTube चैनल को grow करवाना चाहते हो तो इसके लिए आपको planning करनी पड़ेगी। सबसे पहले तो आपको engaging content के लिए fresh content ideas ढूंढने चाहिए, तभी जाकर आप अपने topic को viral कर सकते हो। Viewers को attract करने के लिए आपको ऐसे content की ज़रूरत होगी, जो उनके interests के हिसाब से हो, जैसे कि trending topics, tutorials, या challenges। Content planning में यह भी ज़रूरी है कि आप अपने content को time to time upload करते रहें। इसके लिए आप content calendar भी बना सकते हो, ऐसे करने से आपकी audience आपके नए content का इंतज़ार भी करती है। [how to create engaging content on youtube]

#4. High-Quality Videos Banano 

how to create engaging content on youtub

YouTube पर engaging content बनाने के लिए हाई क्वालिटी videos create करना बहुत ज़रूरी होता है। वीडियो क्वालिटी में आपको lighting, sound अच्छी तरह से लगाना चाहिए जिससे आपके viewers की अट्रैक्ट हो सके।

जब आपके वीडियो की क्वालिटी और ऑडियो पावरफुल होता है, तभी जाकर आपके वीडियो में feel आता है। जब आप नए YouTuber हो तो शुरुआत में महंगे equipment लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप सिंपल टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हो, जैसे कि स्मार्टफोन, ट्राइपॉड, और सस्ते माइक्रोफोन से भी हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं। फिर एडिटिंग के समय smooth transitions और अपनी क्रिएटिविटी इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को और भी इफेक्टिव, प्रोफेशनल बना सकते हो। जिससे आपके viewers end तक देखने में interested हो सकते हैं। [how to create engaging content on youtube]

#5. Captivating Thumbnails aur Titles Banana

how to create engaging content on youtub

YouTube पर viewers को अपने वीडियो पर attract करने के लिए आपको अपने thumbnail और title को attractive बनाना बहुत ज़रूरी होता है। आपके वीडियो में ये दोनों चीज़ें ही लोगों को पहली नज़र में impression बनाते हैं। अगर आपका thumbnail और title अच्छा रहा तो viewer आपका वीडियो ज़रूर देखेंगे। युटुब वीडियो में eye-catching thumbnail होने से आपके वीडियो को लोगों से अलग बनाता है। और अगर टाइटल में relevant keywords का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो की click-through rate को भी इंप्रूव कर सकते हैं, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपका engaging content देखना चाहेंगे।

#6. Viewers Ko Video Ke Dauraan Engage Kare

how to create engaging content on youtub

अपने वीडियो पर viewers को end तक रखने के लिए आप उसमें storytelling और pacing का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप अपने कंटेंट में एक शॉर्ट स्स्टोरी डालते हैं, तो viewers और अच्छे से देखने में लग जाते हैं। जिससे वीडियो को शुरू से end तक देख लेते हैं।

और अगर वीडियो like, comment और subscribe करना हो तो अलग तरीके से calls to action डालना बहुत ज़रूरी है, ताकि आपके ऑडियंस को जबरदस्ती न लगे। Viewers को अंत तक बनाए रखने के और भी कई तरीके हैं, जैसे कि कुछ स्पेशल चीज़ लास्ट में बताना। ऐसे तरीके इस्तेमाल करने से आप अपने वीडियो का watch time बढ़ सकते हैं।

#7. Audience Ke Saath Connection Banaye

how to create engaging content on youtub

 

YouTube पर सक्सेसफुल और सही ऑडियंस बनाए रखने के लिए आपको उनके साथ हमेशा कनेक्ट रहना बहुत ज़रूरी है। इससे आपकी ऑडियंस हमेशा आपका कंटेंट देखना पसंद करती है। आप अपने विवर्स से कनेक्ट रहने के लिए, आप अपने चैनल के comments, live Q&A sessions, और उनके feedback का जवाब देते रहना होगा। ऐसे करने से आपकी खुद की एक community बन जाती है, जिससे आपके कंटेंट के लिए उनका भरोसा और इंटरेस्ट दोनों बढ़ जाता है।

#8. YouTube Analytics Ka istemal kare 

how to create engaging content on youtub

अपने यूट्यूब कंटेंट के insights को analyze करो, इसे करने के लिए आप YouTube analytics tools का इस्तेमाल कर सकते हो। ये insights आपको बताएंगे कि कौन सी वीडियो rank कर रही है और कौन सी नहीं, और क्या कारण है rank न होने का। ये सारी जानकारी इस YouTube analytics tools के द्वारा पता कर सकते हैं, ताकि आप अपने content को और बेहतर बना सकें। कुछ और भी चीजें हैं जिन्हें check करना ज़रूरी है, जैसे कि watch time, audience retention और engagement rate। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल का analyze कर सकते हो।[how to create engaging content on youtube]

#9. Consistency aur Patience rakhna jaruri hai

how to create engaging content on youtub

अगर आपने YouTube चैनल शुरू कर दिया है तो आपको अपना एक समय fix करना चाहिए कि आप कब वीडियो upload करते हैं और हफ्ते में कितने वीडियो upload करते हैं। ऐसे करने से आपकी ऑडियंस का trust आपके चैनल पर बना रहता है, जिससे आपके viewers आपके कंटेंट के लिए wait करते हैं।

आप लोगों के लिए सबसे ज़रूरी बात यह है कि युटुब में सक्सेस के लिए समय लगता है, इसलिए patience और consistency बहुत ज़रूरी होता है। कुछ यूट्यूबर ऐसे होते हैं जो चैनल शुरू करने के तुरंत बाद ही छोड़ देते हैं, लेकिन आपको ऐसे नहीं करना है। आपको अपने skills और knowledge पर भरोसा होना चाहिए ताकि आप भी एक कामयाब यूट्यूबर बन सकें। [how to create engaging content on youtube]

Read Also:

40+ trending topic जो आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो करें step by step in Hindi

यूट्यूब पर अनबॉक्सिंग वीडियो करें वायरल जानिए step by step in Hindi

FAQS : 

यूट्यूब पर कौन सी वीडियो डालनी चाहिए?

आपको वही वीडियो डालनी चाहिए जिसमें आपको इंटरेस्ट हो और जिसमें आपकी नॉलेज हों। यह आपके ऑडियंस के साथ जुड़ने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, तो टेक रिव्यू या ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते हैं। यूट्यूब पर सफल होने के लिए सही कंटेंट डालना बहुत जरूरी होता है।

यूट्यूब पर किस प्रकार का वीडियो सबसे ज्यादा देखा जाता है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में vlogs, gaming, tutorial, review, और entertainment video हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाना भी एक अच्छा तरीका है।

किस प्रकार का यूट्यूब चैनल तेजी से बढ़ता है?

तेजी से बढ़ने वाले चैनल्स में वो चैनल्स शामिल होते हैं जो सही तरीके से कंटेंट क्रिएट करके पोस्ट करते हैं और अपने ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करते हैं। Shorts और live streaming का उपयोग भी चैनल की ग्रो करने में मदद करता है। 

यूट्यूब पर कौन सा कंटेंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेंट में म्यूजिक वीडियो, कॉमेडी, how to video, प्रोडक्ट रिव्यू, और vlogs जैसे कंटेंट‌ शामिल हैं। इसके अलावा, ट्रेंडिंग और वायरल टॉपिक्स पर वीडियो बनाना भी आपके चैनल के लिए फायदेमंद हो सकता।

अंतिम शब्द : how to create engaging content on youtube

इस पोस्ट में बताया गया है कि how to create engaging content, जिसे पढ़के आप भी engaging content create कर सकते हो। और कैसे आपको thumbnail, story बनाना है ये सारी जानकारी बताई गई है। इस पोस्ट में हमने YouTube content strategies को समझाया है। चाहे आप नया शुरू कर रहे हो या अपना content improve करना चाहते हो, ये जानकारी आपको दी जाएगी जिससे आप YouTube पर अच्छे से work कर पाएंगे। इस पोस्ट को पढ़कर जो भी successful YouTuber बनेगा, तो please comment करके ज़रूर बताएं। YouTube से related कोई भी question है तो हमसे पूछ सकते हो।

Leave a comment