Most Popular Best WordPress Plugin In Hindi For New Blogger 2024

अगर आप एक नए ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग के लिए कुछ शानदार फ्री best wordpress plugin की खोज कर रहे हैं तो आपको यहां पर सारे प्लगिंस के बारे में इनफॉरमेशन मिल जाएगा। आइए मैं आपको उन कुछ बेस्ट फ्री wordpress plugin के बारे में बताता हूं जो हर नए ब्लॉगर को काम आता है। 

अगर हम न्यू ब्लॉगर की बात करें तो 2024 में 60 से 70% ब्लॉगर्स वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग क्रिएट करते हैं।‌ क्योंकि वर्डप्रेस में उन्हें हर niche के according Plugins, Themes आराम से मिल जाती है। और wordpress कि plugin को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है नए ब्लॉगर का कठिन से कठिन काम भी कम समय में हो जाता है। 

most popular best wordpress plugin in hindi

जब नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो शुरुआती समय में इतने सारे प्लगिंस को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं उन्हें यह पता ही नहीं होता कि उनके ब्लॉग के लिए कौन सा wordpress plugin सबसे ज्यादा सही होगा और कौन सा free है या paid है। इन सभी प्लगइन की जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे‌ 

अगर आप भी अपने ब्लॉगर हैं और आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है तो आपको भी इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हमने most popular best wordpress plugin in hindi में बताया हुआ है। और यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको यूजफुल प्लगइन के बारे में पता चलेगा और आप आसानी से प्लगइन इंस्टॉल करके अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज कर सकते हो।

WordPress Plugins क्या है? 

most popular best wordpress plugin in hindi

वर्डप्रेस प्लगिंग एक छोटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो वर्डप्रेस CMS (Content Management System) के साथ इंटीग्रेटेड होता है और additional functionality प्रोवाइड करता है। यह प्लगिंस वर्डप्रेस के फंक्शनैलिटी को editing करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं, जैसे की SEO optimization, security, contact forms, galleries और आदि। इनका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते हैं और अपने specific requirements के अनुसार फंक्शनैलिटी add कर सकते हैं। 

वर्डप्रेस प्लगइन को डाउनलोड किया जा सकता हैं और खरीद भी जा सकता है। इनका इस्तेमाल करने के लिए बेसिक web development और वर्डप्रेस्ड स्किल की जरूरत होती है। वर्डप्रेस प्लगिंग को कंप्यूटर में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और आजकल के डिजिटल वर्ल्ड में वर्डप्रेस को मोबाइल के जरिए इस्तेमाल किया जाने लगा है। इंडिया में भी वर्डप्रेस प्लगइन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है, और भारत के लगभग 100 में से 20% युवक वर्डप्रेस का इस्तेमाल अपने small या बड़े बिजनेस और प्रोजेक्ट को इंक्रीस करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। [most popular best wordpress plugin in hindi]

WordPress Administration Plugins

most popular best wordpress plugin in hindi

वर्डप्रेस में Administration Plugins काफी जरूरी होते हैं क्योंकि यह वेबसाइट के backend को मैनेज और कस्टमाइज करने में मदद करते हैं। कुछ प्रमुख एडमिनिस्ट्रेशन प्लगिंस में WPForms, Yoast SEO, MonsterInsights, Sucuri Security, और WooCommerce भी शामिल है। इनमें से कुछ फ्री होते हैं जैसे WPForms Lite और Yoast SEO Free और paid होते हैं जैसे की WPForms Pro और Yoast SEO Premium. 

Administration Plugins की मदद से वेबसाइट owners aur administrators  अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, सिक्योरिटी को और भी सिक्योर कर सकते हैं, SEO को इंप्रूव कर सकते हैं, फॉर्मस और यूजर इंटरेक्शन को मैनेज कर सकते हैं। और ई-कॉमर्स फंक्शनैलिटी को इंटीग्रेटेड कर सकते हैं। यह प्लगिंस वेबसाइट के एडमिनिस्ट्रेशन को स्ट्रीमलाइन करते हैं और उसकी फंक्शनैलिटी को enhance करने में मददगार होते हैं। [most popular best wordpress plugin in hindi]

WordPress Security Plugins

most popular best wordpress plugin in hindi

वर्डप्रेस में कई तरह के सिक्योरिटी प्लगइन अवेलेबल है जो वेबसाइट ऑनर्स को अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी को enhance करने में मदद करते हैं। कुछ प्रमुख सिक्योरिटी प्लगिंस में Wordfence Security, Sucuri Security, iThemes Security, BulletProof Security, और All in One WP Security & Firewall भी शामिल है। इनमें से कुछ फ्री होते हैं जैसे की Wordfence Security Free और All in One WP Security & Firewall, और कुछ पेड़ भी होते हैं जैसे की Wordfence Premium aur Sucuri Security Pro। सिक्योरिटी प्लगिंस का इस्तेमाल करने से वेबसाइट ऑनर अपनी वेबसाइट को मैलवेयर अटैक malware attacks, brute force attacks, और कोई भी security threats से बचा सकते हैं।

जबकि सिक्योरिटी प्लगइन का इस्तेमाल सिक्योरिटी को और मजबूत करता है, लेकिन कुछ केस में इनके इस्तेमाल से वेबसाइट की स्पीड पर असर भी हो सकता है। खासकर अगर प्लगिंस ज्यादा features load करते हैं या misconfigured होते हैं। ज्यादातर सिक्योरिटी प्लगइन की मदद से वेबसाइट ऑनर्स अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी को बूस्ट कर सकते हैं और छोटे सिक्योरिटी issues को सॉल्व कर सकते हैं। लेकिन उनकी सही देखरेख और हमेशा अपडेट रहना जरूरी है। [most popular best wordpress plugin in hindi]

WordPress Plugins for SEO

most popular best wordpress plugin in hindi

वर्डप्रेस में कई सारे SEO plugins उपलब्ध है जो वेबसाइट ऑनर्स को अपनी वेबसाइट की search engine optimization में मदद करते हैं। ज्यादातर प्रो ब्लॉगर इन प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं जैसे की Yoast SEO, All in One SEO Pack, Rank Math, SEOPress, और The SEO Framework इन सभी को इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से कुछ free भी होते हैं और paid भी होते हैं अगर हम फ्री की बात करें तो इसमें Yoast SEO Free और The SEO Framework आता है और अगर paid की बात करें तो Yoast SEO Premium और Rank Math Pro. 

इन सभी SEO plugins का इस्तेमाल करने से वेबसाइट ऑनर्स अपनी वेबसाइट की on-page optimization, content optimization, meta tags, sitemaps और दूसरे SEO फैक्टर को मैनेज कर सकते हैं। जिससे उनकी वेबसाइट सर्च इंजन रिजल्ट पेज में बेहतर रैंक करती है। हालांकि कुछ केस में SEO plugin के साथ वेबसाइट की स्पीड पर असर हो सकता है अगर प्लगइन ज्यादा फैक्टर लोड करती हैं तो वेबसाइट की स्पीड थोड़ी slow होने लगती है। SEO प्लगइन की मदद से वेबसाइट ऑनर्स अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाने में इस्तेमाल करते है और वेबसाइट के visibility और ट्रैफिक को इंप्रूव कर सकते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल सही तरह से और सावधानी से करना चाहिए। [most popular best wordpress plugin in hindi]

WordPress Performance Improvement Plugins

most popular best wordpress plugin in hindi

वर्डप्रेस में performance को improve करने के लिए कई प्लगिंस अवेलेबल है, जिनमें से कुछ पॉपुलर ऑप्शन है जैसे की WP Rocket, W3 Total Cache, WP Super Cache, aur WP Fastest Cache, यह प्लगिंस अक्सर caching, minification, lazy loading, और CDN integration जैसे तकनीक का इस्तेमाल करते है, जो वेबसाइट की स्पीड को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। 

इन प्लगिंस का इस्तेमाल करने से अक्सर वेबसाइट की परफॉर्मेंस में सुधार होता है लेकिन कभी-कभी excessive configuration या इनकंप्लीट सेटिंग के कारण ट्रैफिक स्लो सकती है। ऐडसेंस अप्रूवल में दिक्कत तब आती है जब excessive ads या खराब यूजर एक्सपीरियंस की वजह से वेबसाइट की स्पीड में प्रॉब्लम होती है। SEO plugin जैसे Yoast SEO या Rank Math SEO परफॉर्मेंस को इंक्रीज करने में मदद करते हैं। जैसे कि meta tags optimization, sitemap creation, और content analysis। यह प्लगिंस वेबसाइट की विजिबिलिटी और सर्च इंजन रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। [most popular best wordpress plugin in hindi]

WordPress Page Builder Plugins

most popular best wordpress plugin in hindi

वर्डप्रेस में कई पेज बिल्डर प्लगइन उपलब्ध है जो वेबसाइट ऑनर्स को अपनी वेबसाइट आसानी से डिजाइन और कस्टमाइज करने में मदद करते हैं। कुछ प्रमुख पेज बिल्डर प्लगिंस में एक Elementor, Beaver Builder, Divi, WPBakery Page Builder (Visual Composer), aur SiteOrigin Page Builder भी शामिल है। इनमें से कुछ फ्री होते हैं, जैसे Elementor Free aur Beaver Builder Lite। 

Page Builder plugins का इस्तेमाल करने से वेबसाइट ऑनर्स बिना किसी कोडिंग नॉलेज के अट्रैक्टिव लेआउट और कस्टम डिजाइन क्रिएट कर सकता है। हालांकि कभी-कभी पेज Builder plugins के साथ वेबसाइट की स्पीड पर असर हो सकता है, ज्यादातर बहुत सारे हैवी एलिमेंट्स या एनिमेशन का इस्तेमाल किया जाता है तब जाकर वेबसाइट स्लो हो जाती है। ज्यादातर Page Builder plugins की मदद से वेबसाइट ऑनर अपनी वेबसाइट का लुक एंड फिल इंप्रूव करते हैं और इंगेजिंग यूजर एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर सकते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल सही तरह से और परफॉर्मेंस के साथ बैलेंस में होना चाहिए। [most popular best wordpress plugin in hindi]

WordPress Plugins for Content & Editing

most popular best wordpress plugin in hindi

वर्डप्रेसिंग कंटेंट लिखने और एडिटिंग के लिए कई प्लगिन अवेलेबल है। जिनमें से कुछ पॉपुलर है जैसे की Elementor, WPBakery, aur Gutenberg, यह प्लगइन आपको कंटेंट क्रिएट और एडिट करने में मदद करते हैं और आपको फ्लैक्सिबिलिटी देते हैं अपने वेबसाइट को कस्टमाइज करने में। हालांकि कुछ कुछ एडिटिंग वेबसाइट पर स्पीड की कमी हो सकती है, खासकर अगर मल्टीमीडिया कंटेंट या हैवी थीम का इस्तेमाल किया जाता है।

बहुत शिव लगी फ्री वर्जन में अवेलेबल होते हैं लेकिन एडवांस फीचर्स के लिए आपको paid version का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है। न्यू ब्लॉगर्स भी इन  प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये यूजर फ्रेंडली होते हैं और बिगनर फ्रेंडली फीचर्स प्रोवाइड करते हैं। जिससे नए ब्लॉगर भी आसानी से इस्तेमाल कर पाते हैं। वर्डप्रेस प्लगइन कंटेंट क्रिएशन और एडिटिंग प्रक्रिया को काफी अच्छा करने में मददगार साबित होते हैं। [most popular best wordpress plugin in hindi]

WordPress Analytics Plugins

most popular best wordpress plugin in hindi

वर्डप्रेस में कई सारे एनालिटिक्स प्लगइन अवेलेबल है जिनमें से कुछ पॉपुलर है जैसे MonsterInsights, Google Analytics, और WP Statistics, यह प्लगइन आपको वेबसाइट ट्रेफिक यूजर का बिहेवियर और इंगेजमेंट के मैट्रिक को ट्रैक करके बताता है। एनालिटिक्स प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को समझ सकते हैं जैसे कि कौन से कंटेंट गूगल पर ज्यादा पॉपुलर है, किस तरह के विजिटर आपकी वेबसाइट पर आते हैं और किस तरह से वह इंटरेक्ट करते हैं। 

न्यू ब्लॉगर भी आसानी से इन प्लगिंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि यह यूजर फ्रेंडली होते हैं और detailed insights प्रोवाइड करते हैं। अधिकतर Analytics plugins वेबसाइट की स्पीड पर डायरेक्ट इंपैक्ट रखते हैं। लेकिन ज्यादा हाई हो जाने की वजह से वेबसाइट की स्पीड पर कुछ असर हो सकता है। बहुत से एनालिटिक्स प्लगइन फ्री वर्जन में अवेलेबल होते हैं, लेकिन एडवांस फीचर्स के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना बहुत जरूरी है। इससे आपको नए-नए फीचर्स दिखाई देंगे जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत फायदेमंद होंगे। इस तरह के प्लगइन को इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को आप समझ सकते हो। [most popular best wordpress plugin in hindi]

ऐडसेंस के ऐडस को कहां और कैसे लगाएं

Free plugins के फायदे और नुकसान क्या है?

most popular best wordpress plugin in hindi

फ्री और पेड प्लगइन दोनों एक वेबसाइट या सॉफ्टवेयर के फंक्शनैलिटी को यूनिक करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन दोनों में कुछ मुख्य अंतर होते हैं। Free plugin आमतौर पर बेसिक फीचर्स प्रोवाइड करते हैं और इन्हें आसानी से डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यूजर को कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती। 

वहीं paid plugin advanced features, better support, और security provide करते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल के लिए यूजर को कुछ पैसा खर्च करना पड़ता है, paid प्लगिंस रेगुलर अपडेट्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी ऑफर करते हैं, जो एक वेबसाइट या सॉफ्टवेयर के लिए क्रिटिकल हो सकते हैं। सामान्य तौर पर फ्री प्लगइन स्मॉल स्केल प्रोजेक्ट या नए ब्लॉगर के लिए अच्छे होते हैं। Paid प्लगइन एस प्रोफेशनल प्रोजेक्ट और enterprise level के लिए ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है [most popular best wordpress plugin in hindi]

ब्लॉगिंग niche में क्या-क्या आता है

Best Free WordPress Plugins 

most popular best wordpress plugin in hindi

PluginsUSE
Rankmath PluginRank Math एक पॉप्युलर वर्डप्रेस SEO प्लगइन है, जो वेबसाइट ऑनर्स को अपने वेबसाइट की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को इंप्रूव करने में काफी मदद करता है
Easy Table of ContentsEasy Table of Contents एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो यूजर्स को उनके ब्लॉग पोस्ट या बड़े कंटेंट में आसानी से टेबल ऑफ कंटेंट जनरेट करने की सुविधा देता है।
AddToAny Share ButtonsAddToAny Share Buttons एक वर्ड प्रेस प्लगइन है जो यूजर्स को अपने वेबसाइट पर सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने की सुविधा प्रदान करता है
Akismet Anti SpamAkismet Anti-Spam एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो spam कमेंट और सबमिशन कोड डिटेक्ट करता है और ब्लॉक करने में मदद करता है
WP RocketWP Rocket एक एक पॉप्युलर वर्डप्रेस कैचिंग प्लगइन है जो वेबसाइट परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने में मदद करता है
WPCode – Insert Headers, Footers, and CodeWPCode – Insert Headers, Footers, and Code plugin एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो blogger को headers, footers, और नए code snippets को आसानी से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में इंसर्ट करने की सुविधा देता है और और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जाता है
SnippetsSnippets Plugin एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो यूजर्स को अपने वेबसाइट में reusable code snippets को मैनेज और यूटिलाइज करने की सुविधा देते हैं।
WPS Hide LoginWPS Hide Login यूज करर्स को उनके वर्डप्रेस लॉगिन URL को कस्टमाइज़ करने की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि यूजर अपने लॉगिन पेज का URL अपने पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं। जिससे हैकर्स को लाॅगिन पेज तक पहुंचाने में मुश्किल होती है।
Updraft PlusUpdraftPlus एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो यूजर्स को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप क्रिएट करना और रिस्टोर करने कि अनुमति देता है 
Instant IndexingInstant Indexing Plugin जैसे कि नाम से पता चलता है, एक वर्डप्रेस प्लगिंग है जो यूजर्स को उनके वेबसाइट के नए कंटेंट को इंस्टेंट इंडेक्स करता है ताकि उनकी वेबसाइट सर्च इंजन में जल्द ही पहुंच जाए। 
Ad InserterAd Inserter एक पावरफुल वर्डप्रेस प्लगइन है यूजर्स को अपने वेबसाइट पर एडवरटाइजमेंट को मैनेज और इंसर्ट करने कि सुविधा प्रदान करता है
Elementor एलीमेंटर प्लगइन वर्डप्रेस के लिए एक शक्तिशाली ड्रैग-एंड-ड्रॉप पेज बिल्डर है जो आपका वर्डप्रेस दिखने में आकर्षक और फीचर से भरपूर वेब पेज बनाने में मदद करता है।
WooCommerceWooCommerce WordPress का एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लगइन है जो आपका एक शक्तिशाली ऑनलाइन स्टोर बनाने में मदद करता है।
Yoast SEOयोस्ट एसईओ वर्डप्रेस के लिए एक लोकप्रिय प्लगइन है जो आपकी अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) सुधारने में मदद करता है।
W3 Total CacheW3 Total Cache वर्डप्रेस के लिए एक लोकप्रिय कैशिंग प्लगइन है जो आपकी वेबसाइट के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
MailchimpMailchimp वर्डप्रेस प्लगइन आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर ईमेल मार्केटिंग कैंपेन को मैनेज करने में मदद करता है।
Everest Formsएवरेस्ट फॉर्म वर्डप्रेस प्लगइन एक user-friendly के अनुकूल फॉर्म बिल्डर है जो आपको सुंदर और कार्यात्मक फॉर्म बनाने में मदद करता है।
WPForms WPForms वर्डप्रेस के लिए एक पावरफुल फॉर्म बिल्डर प्लगइन है जो आपको आसानी से फॉर्म बनाने में मदद कर सकता है इस प्लगइन से आप कॉन्टैक्ट पेज आराम से क्रिएट कर सकते हो।
JetPack जटपैक वर्डप्रेस के लिए एक ऑल इन वन प्लगइन है जो आपकी वेबसाइट को काफी ज्यादा सुधार देता है और secure करने में मदद करता है
SmushSmush वर्डप्रेस के लिए एक पॉपुलर इमेज ऑप्टिमाइजेशन प्लगइन है जो आपकी वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज करने में और उन्हें सर्च इंजन में पहुंचने का काम करता है। 

स्टूडेंट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष: most popular best wordpress plugin in hindi

मुझे पता है की आपको plugins के बारे में पता चल गया होगा की प्लगिंस कैसे काम करता है free plugin सही है या paid plugin ये भी हमने इस आर्टिकल में अच्छी तरह से दर्शाया है। 

वर्डप्रेस प्लगिंग से आपको काफी हेल्प मिलेगी। आप इसे अपने  पोस्ट के लिए सही तरीके से सिलेक्शन कर सकते हैं। जैसे एक स्मार्टफोन में एप्लीकेशन ना होने से स्मार्टफोन काम नहीं करता, इसी तरह वर्डप्रेस में भी प्लगइन के बिना वर्डप्रेस काम नहीं करता। सभी ब्लॉगर पता होगा कि प्लगइन एस उनके लिए कितना इंपॉर्टेंट है। लेकिन कुछ नए ब्लॉगर हैं जिन्हें सही प्लगइन के बारे में नहीं पता होता। तो उन सबके कामों को आसान करने के लिए हमने इस आर्टिकल को अच्छी तरह से लिखा है ताकि नए ब्लॉगर इसका इस्तेमाल करके अपने ब्लॉगिंग जर्नी में सफल हो सके। 

Plugins के जरिये आप अपने blog को creative, attractive और interesting बना सकते है| Plugins में आपको अपने blog के लिए काफी सारे layouts, images, widgets, google fonts और भी बहुत कुछ मिलता है। आजकल के नए ब्लॉगर प्लगिंस के जरिए अपने ब्लॉग को creative, attractive और interesting जैसे काम कर सकते हो।

वर्डप्रेस में कई प्रकार के प्लगिंस होते हैं जो आपके सारे काम आसान कर देते हैं जैसे सारे layouts, images, widgets, google fonts और भी बहुत कुछ मिलता है इस तरह के हार्ड वर्किंग को आसान करने के लिए प्लगिंस का इस्तेमाल किया जाता है।अगर आपको सही प्लगिंस के बारे में पता है तो आप अपने Competitors के वेबसाइट से आगे निकल सकते हो। इस तरह के प्लगिंस की है प्ले कर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को powerful बना सकते हो इससे आपका blog website गूगल में आसानी से रैंक हो सकता है। अगर आपको ब्लॉगिंग के रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके परेशानियों का समाधान जरूर निकालेंगे। 

Leave a comment