जैसे कि आप सभी लोग जानते होंगे कि जितना आसन एक वेबसाइट बनाना हो गया है उतना ही मुश्किल एक वेबसाइट को सिक्योर करना भी हो गया है। हम सभी WordPress की website को इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि वर्डप्रेस की वेबसाइट को security ko improve करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए। अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस से बनी है तो आपकी वेबसाइट को साइबर खतरा से सिक्योर रखना बहुत जरूरी है।
आजकल डिजिटल वर्ल्ड में वेबसाइट हैकर बहुत आ चुके हैं इसे हर किसी की वेबसाइट हैक हो जाती है। और इसके वजह से आप लोगों पर बहुत बड़ी मुसीबत आ जाती है जैसे की आपकी वेबसाइट का डाटा डिलीट हो जाना, रेपुटेशन का नुकसान होना, और आपकी प्राइवेसी इनफॉरमेशन लीक हो जाना इन सभी खतरों का सामना करना पड़ सकता है। वेबसाइट की सिक्योरिटी जरूर होनी चाहिए। इसलिए अपनी वेबसाइट को सिक्योर रखने के लिए पोस्ट में बताया गया है कि कैसे आप वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को और बेहतरीन बना सकते हैं तो प्लीज आप हमारे पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ें।
WordPress Security को हमेशा Importance दीजिए।
इस डिजिटल वर्ल्ड में सभी लोग अपनी अपनी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं। और ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो वर्डप्रेस द्वारा बनाई गई है। कम से कम 40% से ज्यादा वेबसाइट वर्डप्रेस से बनाई गई है। इसलिए वेबसाइट हैक होने के काम चांसेस रहते हैं लेकिन अगर इस बात को आप इग्नोर करेंगे कि हमारी वेबसाइट कभी हैक नहीं होगी तो यह गलत है। अपनी वेबसाइट के लिए सिक्योरिटी प्लगइन और अपडेट थीम्स हमेशा से अपडेट रखें। क्योंकि कई बार पुराने वर्जन थीम या प्लगइन के जरिए वेबसाइट हैक हो जाती है।
और सबसे जरूरी बात तो यह है की वेबसाइट के यूजर आईडी और Strong passwords हमेशा स्ट्रांग रखें और two-factor authentication हमेशा अपडेट रखें। इसलिए अपनी वेबसाइट को malware attacks और हैकर से बचाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट को सिक्योर जरूर करना चाहिए। [Wordpress website ki security ko kaise improve Karen]
WordPress tools को हमेशा अपडेट रखें।
जिन लोगों ने वर्डप्रेस से अपनी वेबसाइट बनाई है उन लोगों के पास हमेशा वर्डप्रेस अपडेट लेकर आता है तो उसे अपडेट को तुरंत एक्सेप्ट करिए ताकि आप लोग सिक्योरिटी प्रॉब्लम से बच पाए और आपकी वेबसाइट का परफॉर्मेंस इंप्रूव हो सके। आप अपने सिस्टम को Automatic updates enable कर सकते हो या मैनुअली अपडेट करके आप अपनी वेबसाइट को malware attacks से बचा सकते हो।[Wordpress website ki security ko kaise improve Karen]
अपनी वेबसाइट के लिए trusted प्लगइन और थीम चुनिए
हमेशा से न्यू ब्लॉगर कोई भी थीम या प्लगइन इंस्टॉल कर लेते हैं जिससे उनकी वेबसाइट हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। अनसपोर्टेड और सस्ती थीम या प्लगइन को इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट में हैकर्स के बनाए गए कोड आपकी वेबसाइट में आ सकते हैं इसके कारण आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी को नुकसान पहुंचा सकता है। इसीलिए जब भी आप न्यू वेबसाइट बनाएं तो अपनी वेबसाइट के लिए trusted थीम और प्लगइन का ही इस्तेमाल किया करें।
WordPress tool को हमेशा अपडेट और इंस्टॉल करते रहे।
कई बार न्यू ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के सभी प्लगइन और थीम को इंस्टॉल कर लेते हैं लेकिन दोबारा उन्हें अपडेट नहीं करते हैं। जिससे उनकी वेबसाइट जल्दी हैक हो जाती है। इसलिए अपडेट्स को बार-बार चेक कर लिया करो और तुरंत अपडेट किया करो। ताकि हैकर आपकी वेबसाइट हैक ना कर सके। वेबसाइट अपडेट के लिए एक तरीका अपना लीजिए, जैसे कि आप अपने वर्डप्रेस सिस्टम में automatic updates सेटअप करिए ताकि जो भी अपडेट आए ऑटोमेटिक अपडेट हो जाए। [Wordpress website ki security ko kaise improve Karen]
वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए strong user authentication measures लगाना
न्यू ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को सेफ रखने के लिए strong user authentication measures रखना बहुत जरूरी है, इसका मतलब यह होता है की जो भी वेबसाइट का यूजर है उसे स्ट्रांग पासवर्ड रखना चाहिए और two-factor authentication इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी वेबसाइट को कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता और ना ही हैक कर सकता है। और अपनी वेबसाइट का पासवर्ड और यूजर आईडी किसी को जल्दी ना बताया करिए।
Limiting Login Attempts और Blocking Suspicious IP Addresses जरूर करें
जब न्यू ब्लॉकर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो उनकी वेबसाइट को हैकर बार-बार पासवर्ड बदलकर लोगिन करने की कोशिश करते हैं इससे वेबसाइट को अक्सर फोर्स अटैक का सामना करना पड़ता है। इसीलिए इन अटैक को रोकने के लिए सबसे जरूरी काम यह है कि आप लोग wrong login attempts की लिमिट सेट करिए और suspicious IP addresses को ब्लॉक कीजिए। आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट में सिक्योरिटी प्लगइन या वर्डप्रेस के फीचर्स में लिमिट सेट कर सकते हो। ताकि कोई भी हैकर गलत लॉगिन ट्राई करें तो इस वक्त आईपी एड्रेस ब्लॉक हो जाए। [Wordpress website ki security ko kaise improve Karen]
WordPress Hosting security Environment
जब भी न्यू वर्डप्रेस वेबसाइट लेना चाहे तो उससे पहले आपको होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के सिक्योरिटी सिस्टम पर ध्यान देना होगा। क्योंकि एक अच्छा होस्टिंग प्रोवाइडर आपके server security पर फोकस देती हो और उन्हें रेगुलर अपडेट्स, SSL/HTTPS encryption, web application firewalls, और intrusion detection systems पर ध्यान दें। SSL/HTTPS encryption एक वेबसाइट के लिए बहुत इंपॉर्टेंट होता है क्योंकि यह आपका वेबसाइट और विजिटर के बीच के इनफार्मेशन को इंक्रिप्शन करता है। इसलिए जब भी कोई होस्टिंग खरीदे तू ध्यान दें कि आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी प्रोवाइड कर रही है या नहीं। [Wordpress website ki security ko kaise improve Karen]
Read Also: New ब्लॉगर्स के blogging mistakes
अपनी वेबसाइट के लिए सही प्लगइन चुनिए।
जब न्यू ब्लॉगर अपनी वेबसाइट बनाते वक्त उन्हें यह नहीं पता होता की कौन सा प्लगइन उन्हें सेलेक्ट करना चाहिए। देखिए लोगों सेलेक्ट करते वक्त कुछ ऐसी चीजों का ध्यान दिया जाता है। जैसे की प्लगइन की रेपुटेशन कैसी है, क्या रेगुलर अपडेट्स देते हैं और आपके वर्डप्रेस वर्जन और दूसरे प्लगइन के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। और साथ ही साथ डेवलपर से स्ट्रांग सपोर्ट भी मिल रहा है या नहीं यह सारी चीज ध्यान में रखनी चाहिए।
नीचे कुछ प्वाइंट्स दिए गए हैं जिसे पढ़ कर आप अपने लिए टॉप सिक्योरिटी प्लगइन सेलेक्ट कर सकते हो:
Wordfence Security
Sucuri Security
Solid Security
All In One WP Security & Firewall
Jetpack Security
WordPress Database सिक्योरिटी को और मजबूत बनाएं।
वर्डप्रेस्ड डाटाबेस सिक्योरिटी को एनहांस करना बहुत जरूरी है ताकि आपकी वेबसाइट साइबर अटैक से बची रहे। डेटाबेस आपकी साइट के सारे इंपोर्टेंट डाटा जैसे यूजर इनफॉरमेशन हो गया और पोस्ट, सेटिंग को स्टोर करता है। इस तरह की सिक्योरिटी होनी चाहिए। अपनी बर्थडे डाटाबेस को सीकर करने के लिए सबसे पहले wp_ prefix की जगह एक स्ट्रांग और यूनिक डेटाबेस prefix इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि से हैकर्स के लिए टेबल नाम को अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।
Read Also: ब्लॉगिंग niche में क्या-क्या आता है
Default Database Prefix को जरूर चेंज करना चाहिए।
अपनी ब्लॉग वेबसाइट का डाटाबेस प्रीफिक्स का मतलब होता है की वर्डप्रेस्ड डाटाबेस टेबल के डिफॉल्ट प्रीफिक्स को एक यूनिक और कस्टम प्रीफिक्स से रिप्लेस करना। यह काम जरुर करना चाहिए। यह सिक्योरिटी को एनहांस करता है क्योंकि डिफॉल्ट प्रीफिक्स छोटा होता है और हैकर के लिए अटैक करना आसान हो जाता है कस्टम क्रिकेट उसे करके आप अपनी वेबसाइट को ज्यादा सिक्योर बन सकता है। सबसे पहले आपको यह ध्यान देना होगा की आप अपनी वेबसाइट और डेटाबेस का कंपलीट बैकअप ले लीजिए यह बैकअप लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर कुछ गलत हो जाए तो आप अपनी वेबसाइट को रिस्टोर कर सकते हो।[Wordpress website ki security ko kaise improve Karen]
वर्डप्रेस का डेटाबेस Backup and Restore जरूर करें।
डाटाबेस बैकअप एंड रीस्टोर प्रोसीजर का मतलब है आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का डेटाबेस को रेगुलर बैकअप ले और जब जरूरत पड़े तो उसे रिस्टोर कर ले। इससे आपकी वेबसाइट के डाटा को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है और अगर आपकी वेबसाइट में कुछ भी खराब हो गया तो आप इसे वापस आसानी से ला सकते हो और पहले जैसा कर सकते हो।
Read Also: जानिए न्यू ब्लॉगर के लिए Best Pro Blogging Tips In Hindi
FAQ :
वर्डप्रेस सिक्योरिटी क्या है?
वर्डप्रेस सिक्योरिटी का मतलब यह है की जो वर्डप्रेस द्वारा बनाई गई वेबसाइट सिक्योर करने के लिए आपको वर्डप्रेस के प्लेटफार्म पर दिए गए प्लगिंस का ही इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपकी वेबसाइट हमेशा सिक्योर रहती है।
वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाई जाती है?
अगर आप ब्लॉगर हैं या आप बिजनेस के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले होस्टिंग खरीदनी होगी। ताकि आप वर्डप्रेस की वेबसाइट आराम से बना सके। इस पॉपुलर प्लेटफार्म है जो वेबसाइट डिजाइन करने और उन्हें गूगल पर रैंक करवाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
वर्डप्रेस क्या है और यह कैसे काम करता है?
वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी नॉलेज इनफॉरमेशन ऑनलाइन लोगों तक पहुंचा सकते हो। इसके लिए आपको इस प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट क्रिएट करनी पड़ती है। वेबसाइट क्रिएट करने से पहले आपको होस्टिंग खरीदना पड़ता है तभी जाकर आप अपनी वेबसाइट गूगल सच में ला सकते हैं।
वर्डप्रेस का उपयोग करने का मुख्य लाभ क्या है?
वेबसाइट बनाने के दो तरीके हैं पहला है Programming Language, और दूसरा है किसी प्लेटफार्म के जरिए वेबसाइट डिजाइन करना, ज्यादातर लोग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं सीख पाते हैं इसलिए वह वेबसाइट प्लेटफार्म पर जाकर अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर लेते हैं। और वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बहुत ही आसन और फ्री प्लेटफार्म है जिसे सीखकर आप आराम से अपनी वेबसाइट बना सकते हो।
अंतिम शब्द : WordPress website ki security ko kaise improve Karen
न्यू ब्लॉगर्स के लिए यह जानकारी बहुत ही काम आने वाली है इसे पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। कौन सी theme का इस्तेमाल किया जा सकता है और किस plugin का उपयोग किया जाता है। इस तरह की जानकारी आपको इस पोस्ट में पता चल गया हो। और हर किसी को WordPress website ki security के बारे में जानना चाहिए क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट सिक्योर रहेगी तभी जाकर आप एक प्रो ब्लॉगर बनोगे। और आप लोगों के सवाल का जवाब भी इसी पोस्ट में दिया गया है जो आप हमेशा परेशान रहते हो। अगर आपको Website ki security ko improve karne में कोई भी समस्या आती है तो आप प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं।