Top 10 High Paying Freelancing Skills You Can Learn Online

क्या आप freelancing career शुरू करना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा कि कौन सी skills की सबसे ज़्यादा demand है? आजकल के digital ज़माने में बहुत लोगों ने अपना business शुरू किया है। और इस business को grow करने के लिए businessman किसी experts को hire करना पसंद करते हैं, ताकि उनका बिजनेस अच्छी तरह grow कर सके। 

इसलिए ऐसे कई freelancers हैं जिन्हें बिजनेस में मदद करने के लिए hire किया जाता है। अगर आपको भी इसी तरह फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने हैं, तो आपको सबसे पहले वह skill ढूंढनी होगी जिसकी demand ज़्यादा है। तभी जाकर आपको hire किया जाता है। इस पोस्ट में हमने बताया है कि कौन-कौन सी skills हैं जो demand पर हैं। जिसकी वजह से आप लोगों को freelancing में success मिल सकती है।

Top 10 Most Demanding Freelancing Skills 

top 10 most demanding freelancing skills

1. Search Engine Optimization (SEO)
2. Social Media Marketing
3. Graphic Designing
4. Artificial Intelligence
5. Content Writing
6. Web Design and Development
7. Video Editor
8. Data Science
9. Data Analytics
10. Cyber Security
11. Online Tutoring

Freelancing kya hai ?

top 10 most demanding freelancing skills

फ्रीलांसिंग आज के समय में तेजी से बढ़ता जा रहा है। क्योंकि आजकल के लोगों के पास digital knowledge आ चुका है, और इसलिए सभी लोग डिजिटल काम करना चाहते हैं ताकि वे घर बैठे पैसे कमा सकें। और आज के जमाने में जॉब्स नहीं मिलती इसलिए लोग डिजिटल नॉलेज को सीखना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। Freelancing में लोग अपने स्किल्स के जरिए क्लाइंट के लिए काम करते हैं, और ऑनलाइन ही पेमेंट गेटवे कर लेते हैं। ऐसे करने से दोनों का काम हो जाता है, फ्रीलांसर को पैसे मिल जाते हैं और क्लाइंट को उनका काम मिल जाता है।

इस फ्रीलांसिंग के फील्ड में काम पाने के लिए कोई डिग्री की जरूरत नहीं होती, आपके पास सिर्फ डिजिटल स्किल्स होनी चाहिए और साथ में एक्सपीरियंस भी। एक एक्सपीरियंस्ड फ्रीलांसर महीने में अच्छी कमाई कर सकता है। इस फ्रीलांसिंग को स्टूडेंट भी आराम से कर सकते हैं, वे अपनी स्टडीज के साथ फ्रीलांसिंग करके प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस और पैसा दोनों कमा सकते हैं।[top 10 most demanding freelancing skills]

Freelancing kaise Shuru Kare

top 10 most demanding freelancing skills

जब मैंने freelancing शुरू किया था, तब मुझे यह नहीं पता था कि यह रास्ता मेरी लाइफ में कितनी benefits और opportunities ला सकता है। जैसे कि आपके लिए ऐसे बहुत से clients लाना जिन्हें आपके skills की ज़रूरत है और यही skill से आपको काम करने का मौका मिलता है। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि डेडीकेशन और सही guidance के साथ कोई भी फ्रीलांसिंग शुरू कर सकता है। फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए सही टॉपिक चुनना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इसके लिए एक मजबूत टॉपिक के साथ मजबूत स्किल्स भी होनी चाहिए, ताकि आप अपनी सर्विस को अच्छी तरह मार्केट कर सकें। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे-वैसे आप फ्रीलांसिंग में कामयाब होने लगते हैं।[top 10 most demanding freelancing skills]

freelancing me kaun si skills ki jarurat hoti hai

फ्रीलांसिंग में डिमांडिंग का मतलब है ऐसे clients जो स्पेसिफिक स्किल्स या हाई-क्वालिटी काम करवाना चाहते हैं। ये डिमांड तब होती है जब clients को किसी particular project के लिए स्पेशल एक्सपर्टीज़ चाहिए होती है। जब मार्केट में किसी स्किल की डिमांड ज़्यादा होती है और वो स्किल कुछ ही freelancers के पास होती है, तो क्लाइंट्स ज्यादा रेट्स ऑफर करने को रेडी होते हैं ताकि उन्हें बेस्ट फ्रीलांसर मिल सके। इस तरह, स्पेशलाइज्ड स्किल्स और मार्केट ट्रेंड्स मिलकर फ्रीलांसर्स के लिए नए काम और अच्छे रेट्स पाने के चांसेस बढ़ाते हैं।[top 10 most demanding freelancing skills]

Freelancing Skills ki demand jyada hai aur kitna paisa milta hai

#1. Search Engine Optimization (SEO)

top 10 most demanding freelancing skills

फ्रीलांसिंग के फील्ड में Search Engine Optimization SEO एक बहुत ही डिमांड वाली स्किल है जो किसी भी ऑनलाइन बिजनेस के लिए जरूरी है। SEO का काम वेबसाइट्स और कंटेंट को सर्च इंजन के टॉप पोजीशन पर लाना होता है, ताकि उनका ट्रैफिक बढ़े और बिजनेस ग्रो करे। SEO के साथ आपको Analytical thinking, Writing ability, Technical and programming skills, Networking skills, Data skills, भी आनी चाहिए। इसलिए SEO एक्सपर्ट्स की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ रही है। फ्रीलांसर जो SEO में एक्सपर्ट होते हैं, उन्हें हाई पेइंग प्रोजेक्ट्स मिलते हैं जिससे उन्हें 300 से 400 रुपये प्रति घंटे दिए जाते हैं।[top 10 most demanding freelancing skills]

#2. Social Media Marketing

फ्रीलांसिंग के फील्ड में सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM) एक बहुत ही important और demand वाली स्किल मानी जाती है, जो किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन ब्रांडिंग के लिए जरूरी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Social media platforms jaise Facebook, Instagram, Twitter, aur LinkedIn पर इफेक्टिव मार्केटिंग करने से बिजनेस अपनी ऑडियंस तक पहुंचते हैं।

इस स्किल के साथ उन्हें Creativity, Writing skills, Effective communication skills, Marketing skills, Networking skills, Strategic thinking, Analytical thinking का भी नॉलेज होता है। इस वजह से सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। फ्रीलांसर जो SMM में एक्सपर्ट होते हैं, उन्हें high income पे किया जाता है ताकि बिजनेस ब्रांडिंग अच्छे से की जाए। इस काम के लिए उन्हें प्रति घंटे 200 से 300 रुपये दिए जाते हैं।[top 10 most demanding freelancing skills]

#3. Graphic Designing

top 10 most demanding freelancing skills

फ्रीलांसिंग के फील्ड में ग्राफिक डिजाइनिंग एक हाईली डिमांड स्किल है, जो किसी भी बिजनेस के लिए जरूरी है। ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए और भी कुछ जानकारी होनी चाहिए जैसे कि, 

  • Graphic design tools ke knowledge
  • Sketching and drawing
  • Layout making
  • Creativity
  • Planning and organizing
  • Time management
  • Color theory

फ्रीलांसर जो ग्राफिक डिजाइनिंग में एक्सपर्ट हैं, उन्हें हाई पेइंग प्रोजेक्ट्स भी दिए जाते हैं और लगातार क्लाइंट्स मिलते हैं। ज्यादातर ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए 300 से 350 रुपये के आसपास प्रति घंटे दिए जाते हैं।

#4. Artificial Intelligence

फ्रीलांसिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक्सपर्ट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। AI से बहुत सारे काम करवाना होता है जिसके लिए आपको मशीनों और सॉफ्टवेयर के लिए Programming, Math and analytics, Problem-solving, Database management जैसे स्किल्स भी आनी चाहिए। जो फ्रीलांसर AI डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, या AI-बेस्ड टूल्स क्रिएट करने में एक्सपर्ट होते हैं, उन्हें प्रति घंटे 500 से 700 रुपये दिए जाते हैं।

#5. Content Writing

top 10 most demanding freelancing skills

फ्रीलांसिंग की हाई डिमांड के लिए कंटेंट राइटिंग भी जरूरी स्किल्स में से एक है। इस काम को करने के लिए आपको:

  • Excellent writing skills
  • Research skills
  • Storytelling और communicative skills
  • Understanding the audience

Empathy और conveying emotions करने की नॉलेज जरूरी होनी चाहिए। डिजिटल मार्केटिंग के ग्रोथ के साथ, हाई-क्वालिटी कंटेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, और इसी वजह से एक्सपर्ट कंटेंट राइटर्स की जरूरत हर इंडस्ट्री में होती है। जो फ्रीलांसर कंटेंट राइटिंग में एक्सपर्ट हैं, उन्हें प्रति घंटे 200 से 300 रुपये दिए जाते हैं।[top 10 most demanding freelancing skills]

#6. Web Design and Development

फ्रीलांसिंग के लिए वेब डिजाइन और डेवलपमेंट सीखना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस फील्ड की डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है। वेब डिजाइन और डेवलपमेंट एक क्रिएटिव और टेक्निकल स्किल है जो आपको हाई-पेइंग प्रोजेक्ट्स दिलाने में मदद करती है। और इसके लिए आपको कुछ स्किल्स की जरूरत पड़ सकती है जैसे कि,

  • HTML/CSS
  • JavaScript
  • Technical know-how
  • Knowledge about the principles of design
  • Typography and composition
  • Knowledge of CMS platforms
  • UI/UX design
  • Graphic design
  • Editing skills
  • Communication skills,

वेब डिजाइन और डेवलपमेंट फ्रीलांसर बनने के लिए इन सभी नॉलेज का होना बहुत जरूरी है और इस काम के लिए प्रति घंटे 400 से 450 रुपये के आसपास मिलते हैं।

#7. Video Editor

top 10 most demanding freelancing skills

Freelancing में सफल होने के लिए video editing सीखना एक फ्रीलांसर के लिए बहुत फायदेमंद हो जाता है। क्योंकि आजकल इसकी demand भी बहुत बढ़ती जा रही है। हर बिजनेस, क्रिएटर, और ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए high quality videos का इस्तेमाल कर रहा है। इस स्किल के जरिए फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर हाई पेइंग क्लाइंट्स और लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स हर फ्रीलांसर को दिए जाते हैं। और अगर प्रति घंटे की बात जाए तो 300 से 450 रुपये के आसपास दिया जाता है।[top 10 most demanding freelancing skills]

#8. Data Science

top 10 most demanding freelancing skills

अपने बिजनेस को grow करवाने के लिए ज्यादा इफेक्टिव‌ data ka analysis करना चाहते हैं। और इसी वजह से हर जगह Data Scientists की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर डेटा साइंस के प्रोजेक्ट्स हर फ्रीलांसर को दिए जा रहे हैं, उसके लिए डेटा साइंस में एक्सपर्ट होना बहुत जरूरी है ताकि आपको जल्दी-जल्दी प्रोजेक्ट मिले। इसके लिए आपको:

  • Programming skills
  • Statistical and mathematical skills
  • Storytelling and data visualization
  • SQL

Machine Learning, की नॉलेज होना बहुत जरूरी है। इस काम के लिए प्रति घंटे 200 से 350 रुपये हर फ्रीलांसर को दिए जाते हैं।

#9. Data Analytics

top 10 most demanding freelancing skills

फ्रीलांसिंग में अगर Data Analytics की बात की जाए तो इस skills की demand भी ज्यादा है क्योंकि इसमें data analysis, machine learning, और predictive modeling जैसे एडवांस्ड काम किए जाते हैं। उनका मुख्य काम होता है जानकारी (डेटा) का एनालिसिस करना। जिसके लिए उन्हें प्रति घंटे 300 से 500 रुपये तक पैसे दिए जाते हैं।

#10. Cyber Security

top 10 most demanding freelancing skills

आजकल के बड़े businessman Cyber Security का इस्तेमाल ज्यादातर अपने data को secure रखने के लिए करते हैं ताकि उनका डेटा कहीं हैक न हो जाए। और अपने डेटा को बचाने के लिए Cyber Security जल्दी नहीं मिल पाती इसलिए उन्हें freelancer की जरूरत पड़ती है। इन फ्रीलांसर को प्रति घंटे 500 से 600 रुपये दिए जाते हैं।

#11. Online Tutoring

top 10 most demanding freelancing skills

Online Tutoring का demand भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, क्योंकि आजकल online learning platform और ई-लर्निंग का ट्रेंड बढ़ने लगा है। Students और प्रोफेशनल्स को अपने skills और knowledge को इम्प्रूव करने के लिए qualified ट्यूटर्स की जरूरत है। इसलिए Online Tutoring के लिए एक freelancer को हायर किया जाता है ताकि वे स्किल्स और नॉलेज दे सकें। इसके लिए फ्रीलांसर को प्रति घंटे 200 से 400 रुपये तक दिया जाता है।

Read Also:

instagram reels se paise kaise kamaye

Telegram Se महीने में ₹30,000 की कमाई

आईए जानते हैं sponsored post से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

FAQS : 

फ्रीलांसर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

फ्रीलांसर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किल्स को पहचानना और उन्हें विकसित करना होगा। इसके बाद, एक प्रोफेशनल पोर्टफोलियो बनाएं जिसमें आपके काम के सैंपल्स हों। फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Upwork, Freelancer, और Fiverr पर प्रोफाइल बनाएं और प्रोजेक्ट्स के लिए बिड करें। नेटवर्किंग भी महत्वपूर्ण है, इसलिए सोशल मीडिया और प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करें।

फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?

फ्रीलांसर की सैलरी कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे कि आपकी स्किल्स, अनुभव, और काम की डिमांड। शुरुआती फ्रीलांसर आमतौर पर ₹15,000 से ₹30,000 प्रति माह कमा सकते हैं, जबकि अनुभवी फ्रीलांसर ₹50,000 से ₹1,00,000 या उससे अधिक भी कमा सकते हैं।

फ्रीलांसर में क्या-क्या काम होता है?

फ्रीलांसर कई प्रकार के काम कर सकते हैं, जैसे,

  • कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिंग
  • वेब डिजाइन और डेवलपमेंट
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • वीडियो एडिटिंग
  • SEO और डिजिटल मार्केटिंग
  • डेटा साइंस और एनालिटिक्स
  • साइबर सिक्योरिटी

शुरुआती के लिए कौन सा फ्रीलांसिंग कोर्स सबसे अच्छा है?

  • Content Writing करने के लिए Coursera और Udemy पर मिल सकता। 
  • Web Design and Development करने के लिए‌ Codecademy और FreeCodeCamp के जरिए किया जा सकता है। 
  • Graphic Designing करने के लिए Canva और Adobe के जरिए कर सकते हो।
  • SEO करना हो तो Moz और HubSpot के फ्री कोर्सेज है। 
  • Digital Marketing के लिए Google Digital Garage और Coursera के द्वारा कर सकते हैं। 

अंतिम शब्द : top 10 most demanding freelancing skills

इस पोस्ट में demanding freelancing skills के बारे में बताया गया है, क्या आप अपने फ्रीलांसिंग करियर को सफल बनाना चाहते हैं? तो इन demand skills को आज से ही सीखना शुरू करें, क्योंकि इन सभी स्किल्स की वजह से आप एक प्रोफेशनल freelancer बन सकते हैं। जो आज के डिजिटल युग में एक फ्रीलांसिंग के लिए बहुत जरूरी होता हैं। यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो फ्रीलांसर बनना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे भी freelancing के लिए डिमांडेड स्किल्स के बारे में जान सकें। और अगर फ्रीलांसिंग के समय कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a comment