Web Designing करने के लिए बेस्ट टूल कौन से हैं जानिए Step By Step In Hindi

आजकल के डिजिटल फील्ड में सभी लोग डिजिटल ही काम करना चाहते हैं। क्योंकि यह डिजिटल फील्ड लोगों के लिए एक प्रोफेशनल और आसान हो गया है। इसलिए हर कोई अपना कैरियर अपना बिजनेस और अपनी एजुकेशन सिर्फ और सिर्फ डिजिटल फील्ड के द्वारा ही करता है। और इसे करने के लिए सभी के पास वेबसाइट होना बहुत जरूरी हो जाता है। और हर कोई इस वेबसाइट को बहुत आसानी से बना सकता है। इसलिए हमने आज इस पोस्ट में बताया है कि Web Designing Ke Liye Kis Kis Tool Ka Upyog Kiya Jata Hai। आजकल वेब डिजाइनिंग इतना इंपॉर्टेंट इसलिए है क्योंकि हर business, organization, और individual अपनी ऑनलाइन presence establish करना चाहते हैं। 

web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai

वेब डिजाइनिंग से न सिर्फ विजुअल अपीलिंग वेबसाइट बनाने का फायदा होता है, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को इंप्रूव करके विजिटर को टारगेट भी किया जा सकता है। एक अच्छी तरह से डिजाइन की गई वेबसाइट ब्रांड क्रेडिबिलिटी को बढ़ती है और हमारे टारगेट कस्टमर को अट्रैक्ट करती है। वेब डिजाइनिंग करना आसान नहीं होता लेकिन प्रैक्टिस और राइट tools और platform के साथ यह स्किल डेवलप की जा सकती है। प्रोफेशनल वेब डिजाइनर को वेरियस प्लेटफार्म पर जॉब मिल सकती है जैसे की Upwork, Freelancer, LinkedIn, और Indeed, जहां वो freelancing, part-time, या full-time में वर्क कर सकते हैं।[web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

यहां आपके लिए बताए गए टूल्स और प्लेटफार्म के बारे में है। जिसके कारण आप आसानी से वेब डिजाइनिंग कर सकते हैं: 

1. Wix

Wix वेबसाइट एक ऐसा वेबसाइट है जो ऑनलाइन वेबसाइट क्रिएट करता है। इस वेबसाइट मैं आपके बिजनेस के अकॉर्डिंग आप खुद से अपनी वेबसाइट बना सकते हो। चाहे आप एक business owner, artist, blogger, या student हो, लेकिन वेबसाइट बनाना एक मुश्किल काम हो सकता है अगर आपको कोडिंग का एक्सपीरियंस ना हो तो इसलिए यहां पर आपको Wix वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। यह एक क्लाउड बेस्ड वेबसाइट बिल्डर है जिसमें आप एक से अधिक वेबसाइट बिना किसी प्रॉब्लम के क्रिएट कर सकते हो। इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल और खूबसूरत वेबसाइट बनाने में काफी मददगार साबित हुआ। और इंडिया में इस वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करने लगे हैं। [web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

इस Wix वेबसाइट से आप बहुत सारी चीज कर सकते हैं जैसे की: 

Website creation

Text creation

Logo design

Trailer generation

Auto background removal

Chatbot

Section generation

Layout switcher

web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai

2. HubSpot

HubSpot एक एक प्रमुख इनबॉउंड मार्केटिंग और सेल्स प्लेटफार्म है जो बिजनेस को और अपने कस्टमर्स को बेहतर तरीके से समझाने और अट्रैक्ट करने में मदद करता है। यह एक पावरफुल टूल सेट प्रोवाइड करता है जो CRM (Customer Relationship Management), email marketing, content management, social media marketing, और analytics को पूरी तरह से कवर करता है। वेब डिजाइनिंग के कॉन्टेक्स्ट में HubSpot का CMS (Content Management System) खास तौर पर वैल्युएबल है क्योंकि यह यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और पावरफुल फीचर्स के साथ आता है जो नॉन टेक्निकल यूजर्स को भी विजुअल अप्लाई और पूरी तरह से फंक्शनल वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है।

HubSpot CMS रेस्पॉन्सिव डिजाइन टैंफलेट्स, drag-and-drop editor, और SEO optimization टूल्स ऑफर करता है। जो वेब डिजाइनर का डेवलपर को एक हॉलिस्टिक अप्रोच देने में मददगार होता है। ‌ ताकि वह अपने ऑनलाइन मौजूदगी को इफेक्टिवली इस्टैबलिश् और कामयाब हो सके।[web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai

3. Squarespace

Squarespace के बारे में आप सभी लोग जानते ही होंगे यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको कोडिंग के बिना ही आपकी प्रोफेशनल और खूबसूरत वेबसाइट बनाकर दे सकता है। इस वेबसाइट के co-founder का नाम है Anthony Casalena और Jack Dorsey, इन्होंने इस वेबसाइट को 2004 में बनाया था और आज यह बहुत पॉप्युलर हो चुका है। इनके प्लेटफार्म पर हर वेबसाइट ड्रैग एंड ड्रॉप के द्वारा बनाया जाता है जो सभी के लिए बहुत आसान होता है। आप इस प्लेटफार्म से ऑनलाइन स्टोर, ब्लॉग, पोर्टफोलियो जैसे वेबसाइट बना सकते हैं। ‌और हर वेबसाइट को बनाने के बाद उसमें SEO tools, eCommerce features और analytics को भी शामिल किया जाता है।

अगर आप भी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हो जो दिखने में प्रोफेशनल और ख़ूबसूरत लगती हो तो यह वेबसाइट बनाना बिल्कुल आसान है आप इस प्लेटफार्म पर जाकर अपनी मनपसंद वेबसाइट डिजाइन करके बना सकते हैं। [web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai

4. Shopify‌

यह प्लेटफॉर्म भी वेब डिजाइनिंग के समय बहुत कम आती है। ‌Shopify एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाया जाता है ताकि हर बिजनेस ऑनलाइन लाया जा सके। यह एक ऐसा पावरफुल प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने बिजनेस के लिए प्रोफेशनल लुकिंग स्टोर बना सकते हो जिसे बनवाने के लिए काफी पैसे लगते हैं और अगर खुद से बनाया जाए तो कोडिंग का नॉलेज होना बहुत जरूरी है। इसलिए यह प्लेटफॉर्म उन सभी बिजनेसमैन लोगों के लिए एक प्रॉफिटेबल प्लेटफॉर्म है जिसमें वह अपनी मनपसंद स्टोर बना सकते हैं।

इस प्लेटफार्म में आप अपने प्रोडक्ट की तस्वीरों और डिस्क्रिप्शन कोअपलोड कर सकते हैं साथ ही अपने प्रोडक्ट का कीमत लगा सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं। और इसमें ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम भी लगा सकते हैं जिससे कि आपका पैसा आपके पास आ सके। व्हाट इस प्लेटफार्म में दो प्रकार के payment gateway सिस्टम है जो ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है Stripe और PayPal पेमेंट गेटवे के लिए यह दोनों बहुत पॉपुलर है। [web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai

5. WordPress

WordPress पॉपुलर कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है। और इस प्लेटफार्म से बनाया गया वेबसाइट बहुत अट्रैक्टिव और आसान होता है यह इसलिए ज्यादा से ज्यादा बिगिनर्स इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं और वेबसाइट बनाकर अच्छा पैसा भी कमा लेते हैं। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है यानी यह फ्री है और किसी भी तरह से मॉडिफाई किया जा सकता है। इसलिए जब भी कोई बिजनेसमैन अपनी वेबसाइट बनाने के बारे में सोचता है तो इस वर्डप्रेस को जरूर इस्तेमाल करता है।

इस वर्डप्रेस की शुरुआत 2003 से हुई थी तभी से यह प्लेटफॉर्म बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया। इससे आप सिंपल ब्लॉग से लेकर हाई क्वालिटी वेबसाइट, ऑनलाइन स्टोर, पोर्टफोलियो और न्यूज़ वेबसाइट भी बना सकते हैं। और अगर हम बात करें कि यह प्लेटफॉर्म कैसे काम करता है तो यह काम करता है theme और plugin के जरिए। जिससे यूजर आसानी से अपनी वेबसाइट डिजाइन कर सके। ज्यादातर वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन फ्री है लेकिन कुछ एडवांस्ड फीचर्स जिन्हें प्रीमियम कैटेगरी में रखा गया है जिन्हें लेने के लिए पेमेंट करनी पड़ती है। [web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

6. Webflow

Webflow एक वेब डिजाइन और डेवलपमेंट प्लेटफार्म है जो यूजर्स को कोड लिखने की जरूरत के बिना अच्छी वेबसाइट बनाने और कस्टमाइज्ड करने की सुविधा देता है यूट्यूब ड्रग एंड ड्रॉप इंटरफेस को प्रोवाइड करता है जिसमें आप एलिमेंट्स को अच्छे से अरेंज कर सकते हो और वेबसाइट डिजाइन कर सकते हो। Webflow काम करता है HTML, CSS, और JavaScript के ऑटो जेनरेशन करके, जिसे आपकी वेबसाइट रेस्पॉन्सिव और प्रोफेशनल बन जाती है।

इस प्लेटफार्म से आप मार्केटिंग वेबसाइट, ई-कॉमर्स स्टोर, पोर्टफोलियो और ब्लॉग जैसे प्रोजेक्ट को आसानी से बना सकते हैं। Webflow को 2013 में लॉन्च किया गया था और यह free और paid दोनों प्लान ऑफर करता है। इसके फ्री प्लान में बेसिक फीचर्स मिलेंगे आपको और जवाब आपको एडवांस फीचर्स और होस्टिंग के लिए paid प्लान को चुनना होगा।[web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

7. Adobe Dreamweaver

एडोब ड्रीमविवर एक प्रोफेशनल वेब डेवलपमेंट टूल है जो वेबसाइट के लिए HTML, CSS, JavaScript और दूसरे वेब लैंग्वेज के लिए कोड लिखने और एडिट करने में मदद करता है। यह इफेक्टिव डिजाइन इंटरफेस के साथ आता है और जो डेवलपर्स को एनवायरनमेंट में वेबसाइट बनाने और डिजाइन करने की फ्लैक्सिबिलिटी देता है। जिससे कोई भी वेबसाइट बड़े आसानी से क्रिएट हो जाती है और यूजर्स को भी पसंद आती है ‌ड्रीमविवर से आप static websites, dynamic web applications, responsive designs, और e-commerce sites भी आराम से बना सकते हैं।

Dreamweaver को 1997 में माइक्रोमीडिया द्वारा लॉन्च किया गया था लेकिन उसके बाद 2005 में Adobe कंपनी में माइक्रो मीडिया से प्राप्त कर लिया। तभी से Dreamweaver Adobe कंपनी का हिस्सा बन गया। Dreamweaver एक paid software है और इस सॉफ्टवेयर को लेने के लिए आपको Adobe Creative Cloud का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसमें मंथली और मैनुअल प्लांस ऑफर किए जाते हैं। [web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

8. Figma

Figma एक क्लाउड बेस्ड डिजाइन टूल है जो वेब और मोबाइल एप्लीकेशन के यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग डिजाइनर, प्रोडक्ट आइटम्स और डेवलपर्स के द्वारा कोलैबोरेशन के लिए किया जाता है। क्योंकि यह रियल टाइम एडिटिंग और फीडबैक के साथ प्रोवाइड किया जाता है। Figma के माध्यम से आप wireframes, prototypes, UI components, और complete web page डिजाइन किया जाता है। इसकी शुरुआत 2012 में हुई और इन्हें क्रिएट करने वाले नाम है Dylan Field और Evan Wallace। Figma का बेसिक वर्जन भी है जो नए बिगनर्स के लिए बेसिक फीचर्स के साथ अवेलेबल है।‌ और अगर एडवांस पिक्चर लेने के लिए paid सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं।[web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai]

इन सभी के साथ हम वेब डिजाइनिंग आराम से कर सकते हैं और आजकल डिजिटल फील्ड में किसी प्लेटफार्म को इस्तेमाल किया जा रहा है अगर आप भी वेब डिजाइनिंग करना चाहते हैं तो आप इस प्लेटफार्म को अच्छी तरह सीख सकते हैं और आजमा सकते हैं। कुछ और प्लेटफार्म है जो इस वेब डिजाइनिंग फील्ड में इस्तेमाल किया जाता है। जैसे: 

Nova

Google Web Designer

Canva

Adobe XD

InVision Studio

Bootstrap Studio

Read Also: दुनिया की नंबर वन Trading Book जो आपको सिखाएं ट्रेडिंग का Advance Knowledge

FAQ –  

वेब डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?

वेब डिजाइनिंग के कोर्ट के हिसाब से फीस होती है डिपेंड करता है कि आप कितने साल का कोर्स कर रहे हैं। सभी इंस्टीट्यूट का अलग-अलग कोर्स फीस होता है और कई इंस्टीट्यूट में प्लेसमेंट भी दिया जाता है। 

वेब डिजाइनिंग का कोर्स कितने महीने का होता है?

अगर नोर्मल कोर्स की बात करें तो इसमें 6 से 8 महीने का कोर्स होता है और बड़े इंस्टीट्यूट में 10 से 16 महीने का कोर्स होता है। वेब डिजाइनिंग का कोई थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए इस कोर्स में ज्यादा समय लगता है। 

वेब डिजाइनर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

वैसे इस वेब डिजाइनिंग के कोर्स में डिग्री होना जरूरी नहीं होता। आप 10th या 12th करके भी वेब डिजाइनर का कोर्स कर सकते हो। लेकिन आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश जरूर‍‍ आनी चाहिए। क्योंकि जब डिजाइनिंग करते समय आपको कुछ कंटेंट भी लिखना पड़ सकता है जो इंग्लिश या हिंदी में हो सकता है।

वेब डिजाइनर की नौकरी क्या है?

यह वेब डिजाइनर मे आपको अपने क्लाइंट के लिए वेबसाइट बना की पड़ती है जैसा क्लाइंट कहता है इस तरह का वेबसाइट होना चाहिए और जब लाइन को आपकी वेबसाइट पसंद आएगी तो वह आपको पेमेंट देगा। यही काम होता है वेब डिजाइनर की और जहां भी आप काम करने जाओगे आपको एक-एक प्रोजेक्ट दे दिया जाएगा। 

अंतिम शब्द :- web designing ke liye kis kis tool ka upyog kiya jata hai

नमस्कार दोस्तों आपको मेरा यह पोस्ट पढ़कर समझ आ गया होगा की वेब डिजाइनिंग क्या है अगर डिजाइनर क्या काम करते हैं, वेब डिजाइनर में कितना पैसा मिलता है। इसलिए दोस्तों अगर आप भी वेब डिजाइनिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो वेब डिजाइनिंग आपको सिखानी होगी जिससे आप इफेक्टिव और अट्रैक्टिव वेबसाइट बना सके। अगर आपको वेब डिजाइनिंग पर कोई डाउट है तो प्लीज मुझे कमेंट करिए मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगा। प्लीज मुझे कमेंट करके बताना की ये पोस्ट कैसा लगा। अगर आप वेब डिजाइनर बन जाते हैं तो कमेंट करके जरूर बताना इससे हमें मोटिवेशन आता है।

Leave a comment