Best WordPress Content Protection Plugin | Content Copy Protection In Hindi

Content Copy Protection का इस्तेमाल bloggers और website owners अपना यूनिक और ओरिजिनल कंटेंट को बचाने के लिए किया करते हैं। जब कोई ब्लॉगर क्वालिटी कंटेंट लिखता है और उसका मकसद होता है कि वह कंटेंट उनकी परमिशन के बिना कोई दूसरा न इस्तेमाल कर पाए। ताकि डुप्लीकेट कंटेंट SEO को कमजोर कर देता है जिससे वेबसाइट रैंक नहीं हो पाती है। इसीलिए वर्डप्रेस यूजर्स के लिए ऐसे बहुत सारे प्लगइन अवेलेबल है जो कंटेंट को प्रोटेक्ट करने में मदद करते हैं।

यह प्लगइन कंटेंट को कॉपी होने से रोकते हैं ताकि कोई भी यूजर कंटेंट को कॉपी ना कर पाए। जैसे की right-click disable करना, text selection block करना और keyboard shortcuts को deactivate करना, इन सब प्रोटेक्शन की वजह से आपकी वेबसाइट हमेशा secure रहेगी। 

WordPress Content Protection Plugins ke fayde 

wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

जब भी किसी वेबसाइट की प्रोटेक्शन की बात आती है तो हम सोचते हैं की क्या हमें कंटेंट प्रोटेक्शन प्लगइन का इस्तेमाल करना चाहिए, क्या ये हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है तो आपको इस प्लगइन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि इस प्लगइन से आपको कई तरह के वेबसाइट प्रोडक्शन मिलते हैं जैसे की content from unauthorized copying, downloading, या reuse इससे आपकी वेबसाइट पर कोई भी खतरा नहीं हो सकता।

ऐसे टूल से आप अपनी वेबसाइट को आसानी से सिक्योर कर सकते हो जो कि आपके लिए बहुत इंपोर्टेंट होता है क्योंकि आपके paid content या खुद के लिखे गए कंटेंट होते हैं। साथ ही साथ इस प्लगइन में आप वेबसाइट में अपनी कंट्रोल बना सकते हैं जैसे की कौन आपका कंटेंट देख सकता है, कौन access कर सकता है, और कैसे इस्तेमाल कर सकता है इन सब का कंट्रोल आपके हाथ में होगा। [wordpress content protection ke liye best plugins in hindi]

Apne Blog ko Duplicate Hone se Kaise Bachayein?

wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

आज के डिजिटल दौर में जब हर कोई ऑनलाइन कंटेंट क्रिएट कर रहे है तो ऐसे में अगर आपके कंटेंट को duplicate या copy कर लिया जाए तो आपके लिए बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है। और अगर ऐसे हो गया तो आपके लिखे गए कंटेंट में पानी फिर सकता है। आपकी सारी मेहनत का फायदा कोई दूसरा ले जाएगा। इसीलिए अपने ब्लॉग को डुप्लीकेट होने से बचना बहुत जरूरी है और हर एक कंटेंट क्रिएटर को भी बहुत जरूरी है। इसीलिए कुछ टेक्निकल स्टेप्स और टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने ओरिजिनल कंटेंट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं जिससे आपकी हार्ड वर्क और क्रिएटिविटी का पूरा हक आपके पास ही रहे। 

Kyun Zaroori Hai Content Copy Protection Har Blogger ke Liye?

wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

आज के डिजिटल जमाने में ब्लॉगिंग एक पावरफुल जरिया बन गया है जिससे आप अपनी thoughts, ideas, और content को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन जितनी आसानी से हम अपना कंटेंट इंटरनेट पर अपलोड करते हैं उतनी ही आसानी से लोग उसे copy कर लेते हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका कंटेंट unique बना रहे और आपकी मेहनत का पूरा फायदा उठा सके। इसीलिए हर एक ब्लोगर को अपनी वेबसाइट के लिए Content Copy Protection plugin को जरूर इस्तेमाल किया करें। [wordpress content protection ke liye best plugins in hindi]

नीचे कुछ Best Content Protection के लिए wordpress Plugins बताए गए हैं आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं: 

wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

1. Envira Gallery
2. WP Content Protection and No Right Click
3. Secure Copy Content Protection
4. Password Protected
5. Passster

1. Envira Gallery

wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

    अगर आप वर्डप्रेस पर ‌image galleries create करते हैं और उन्हें protect करना चाहते हैं तो Envira Gallery एक बेस्ट प्लगिन है। इस प्लगइन Protection से आपके images पर right-click disable कर देता है। ताकि उसे इमेज को कोई भी कॉपी ना कर सके। ताकी लोग आसानी से उन्हें कॉपी कर सकें या सेव कर सकें। अगर कोई protection को नजरअंदाज करने की कोशिश करता है, तो उसे एक अलर्ट पॉपअप मिलता है, जिससे और तस्वीरें चुराने में दिक्कत आ जाती है।

    इसके साथ ही, Envira Gallery का Watermarking feature एक और सुरक्षा शामिल करता है। इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि आप अपनी वेबसाइट के इमेज पर वॉटरमार्क डाल सकते हैं, जिसे चुराना और भी मुश्किल हो जाता है। यह Watermarking आपके काम को बिना परमिशन के इस्तेमाल नहीं होने देगा। इससे एक तरह की ब्रांडिंग भी बनी रहती है कि आपकी इमेज हमेशा आपके नाम और आपके बिजनेस के साथ जुड़ी रहे। [wordpress content protection ke liye best plugins in hindi]

    2. WP Content Protection and No Right Click

    wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

    वर्डप्रेस में कॉपी और कंटेंट प्रोटेक्शन के लिए एक और प्लगइन है जिसका नाम WP Content Protection and No Right Click है। इसे इस्तेमाल करना काफी इफेक्टिव तरीका है जिससे आपकी वेबसाइट को कॉपी करने से बचाया जा सकता है। यह प्लगइन आपके ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट को कॉफी होने से बचाता है जिससे आपका हार्ड वर्क और क्रिएटिविटी प्रोटेक्ट रहती है। ‌

    इस प्लगइन के जरिए आप right-click disable कर सकते हैं ताकि कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर जाकर राइट क्लिक ना कर पाए और आपके डाटा को कॉफी होने से बचाया जा सके। जैसे की images, text, और कई तरह के कंटेंट को डायरेक्टली कॉपी ना कर पाए। यह प्लगइन सिंपल है और न्यू ब्लॉगर के साथ-साथ न्यू वेबसाइट ओनर भी इसे आराम से कंट्रोल कर सकते हैं। [wordpress content protection ke liye best plugins in hindi]

    3. Secure Copy Content Protection 

    wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

    कभी-कभी वेबसाइट में ऐसे शॉर्टकट सोते हैं जिनका इस्तेमाल करके आपका डाटा को कॉपी किया जा सकता है इसीलिए इसे रोकने के लिए इस प्लगइन का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है। इस वेबसाइट का नाम है Secure Copy Content Protection जो आपकी वेबसाइट के कंटेंट को copy और plagiarism से बचाता है इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप right-click, text selection, और keyboard shortcuts जैसे कॉपी पेस्ट मेथड को रोक सकते हैं।

    यह टूल आपके ब्लॉग या वेबसाइट के वैल्युएबल कंटेंट को प्रोटेस्ट रखने में मदद करता है। कुछ नए ब्लॉकर हैं जिन्हें इन प्लगिंस के बारे में पता नहीं होता और वह अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर अपलोड कर देते हैं और उनके पीठ पीछे वह आर्टिकल कॉपी हो जाते हैं। इसीलिए जब भी आर्टिकल लिखें तो इन प्लगइन का इस्तेमाल जरूर किया करें। [wordpress content protection ke liye best plugins in hindi]

    4. Password Protected

    wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

    वर्डप्रेस में कंटेंट को कॉपी होने से रोकना बहुत जरूरी होता हैं इसीलिए कुछ ब्लॉगर इस प्लगइन का भी इस्तेमाल करते हैं जिसका नाम Password Protected है, यह कैसा इफेक्टिव प्लगइन है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरूरी पेजों और पूरी वेबसाइट को पासवर्ड के जरिए प्रोटेक्ट कर सके। ताकि सिर्फ वही वेबसाइट के कंटेंट को देख सके जिसे पासवर्ड की जानकारी हो।

    यह प्लगइन उन ब्लॉगर्स और वेबसाइट को इस्तेमाल करना चाहिए। जिनकी वेबसाइट में जरूरी कंटेंट और प्राइवेट चीजे हो। हम कभी-कभी अपनी वेबसाइट को उन्हीं लोगों को दिखाना चाहते हैं जिन्हें वेबसाइट की जरूरत हो। ऐसे में हमें इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को दूसरे लोगों की नजर से बचा सकते हैं।‌

    5. Passster

    wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

    वर्डप्रेस में कंटेंट प्रोटेक्शन के लिए एक और पावरफुल प्लगइन है जिसे हम Passster के नाम से जानते हैं। इस प्लगइन को ज्यादा तर लोग नहीं जानते कि इस प्लगइन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। इस प्लगइन के माध्यम से आप अपने वेबसाइट में कंटेंट में पासवर्ड तो रख सकते हो, साथ ही साथ captcha, या token के जरिए भी आप अपनी वेबसाइट को प्रोटेक्ट कर सकते हो। यह प्लगइन बहुत सारी customization options प्रोवाइड करता है। जिसे आप अलग-अलग कंटेंट प्रोटेक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं जैसेकी Bloggers, educators, और वो website owners जो अपनी वेबसाइट में अलग कंटेंट के कारण उसे दिखाना नहीं चाहते। तो ऐसे में आप इस प्लगइन का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं। 

    Read Also:

    user registration and login form ke liye best plugin

    न्यू ब्लॉगर्स वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को कैसे इंप्रूव करें

    जानिए न्यू ब्लॉगर के लिए Best Pro Blogging Tips In Hindi

    New ब्लॉगर्स के blogging mistakes

    FAQS : 

    एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?

    एक अच्छे ब्लॉग पोस्ट के अंदर आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आपका Title, Description, Heading, Paragraph, SEO, Images, Video, Table, सही तरीके से तैयार किया गया हो इसे ही हम बेस्ट ब्लॉग पोस्ट कह सकते हैं। और इस तरह के पोस्ट लिखने से आपकी पोस्ट को रैंक करने से कोई नहीं रोक सकता। 

    ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द लिखने चाहिए?

    अगर आप न्यू ब्लॉगर है और अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हैं तो आप उन keywords पर पोस्ट लिखिए जिनकी जानकारी गूगल के पास ना हो। इस तरह की वेबसाइट जल्दी रैंक हो जाती है। और इस तरह के कीवर्ड पर आप 1000 से 1500 शब्दों में आर्टिकल कंप्लीट कर सकते हो।

    खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें?

    खुद का ब्लॉग लिखने से पहले आप अपने topics को सेलेक्ट करें जिसकी जानकारी आपके अंदर हो और आप उस टॉपिक पर कंटिन्यू ब्लॉग लिख सके। उसके बाद आप अपना प्लेटफार्म चुनिए जैसे कि wordpress या गूगल का प्रोडक्ट blogger.com का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    क्या 2024 में ब्लॉगिंग अभी भी काम करती है?

    इस डिजिटल दुनिया में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जाएगी उसी तरह गूगल पर सर्च करने वाले लोग भी बढ़ते जाएंगे। और जब सर्च करने वाले लोग रहेंगे तो ब्लॉग वेबसाइट भी जरूर रहेगी। इसीलिए अपने दिमाग से यह शब्द हटा लीजिए कि ब्लॉगिंग नहीं चल सकती। 

    अंतिम शब्द : wordpress content protection ke liye best plugins in hindi

    आज के टाइम में जब डिजिटल कंटेंट लिखे जा रहे हैं तो हर ब्लॉगर के लिए अपने कंटेंट को प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी हो जाता है इसीलिए इस पोस्ट में हमने यह बताया है कि आप कैसे अपनी वेबसाइट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं और इसके लिए कौन-कौन से Plugins का इस्तेमाल करना चाहिए। और ऐसे कौन से best plugin है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी website को protect कर सकते हैं। अगर आप न्यू ब्लॉगर हैं और आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवालों के जवाब जल्दी ही देंगे। 

    Leave a comment