यूट्यूब पर अनबॉक्सिंग वीडियो करें वायरल जानिए step by step in Hindi

अगर आप भी एक अनबॉक्सिंग यूट्यूबर बनना चाहते हैं और विवर्स को एंटरटेनिंग अनबॉक्सिंग वीडियो बनाकर उन्हें अट्रैक्ट करना चाहते हैं और अपने सब्सक्राइबर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है। अगर हम अनबॉक्सिंग वीडियो की बात करें तो इसकी पापुलैरिटी थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन अगर हम विवर्स की तरफ से देखें तो उन्हें यह अच्छा लगता है, क्योंकि हर कोई चाहता है कि कोई अपना गिफ्ट खोल कर दिखाएं कोई अपना प्रोडक्ट खोल कर दिखाएं और समझाएं कि यह क्या है और कैसा प्रोडक्ट है।‌ और इस तरह की वीडियो आराम से बनाई जा सकती है। और अगर आप भी चाहते हैं कि इस अनबॉक्सिंग फील्ड में शामिल होकर आप भी वीडियो बनाएं तो आप सही सोच रहे हैं। इसलिए नीचे कुछ उपयोगी टिप्स और ट्रिक है जो यूट्यूब के लिए अनबॉक्सिंग वीडियो बनाने में हेल्प करेगी।

Unboxing video niche 

youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi

इस यूट्यूब पर अनबॉक्सिंग वीडियो इतने सारे बन चुके हैं कि आप लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल और कंपटीशन देखने को मिलेगा। इसलिए आपको इस तरह की वीडियो बनानी पड़ेगी जिसे देखकर ऑडियंस अट्रैक्ट हो जाए। यह जरूरी नहीं की आप सभी लोगों की तरह से एक जैसा ही वीडियो बनाएं इससे आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होने से पहले डाउन चला जाएगा। इसलिए आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट कस करना होगा जिस पर अभी कम वीडियो बनी हो तभी जाकर आप अपने चैनल को तेजी से ग्रो कर पाएंगे।[youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi]

इसलिए सबसे पहले आपको अपने स्पेसिफिक निश को सेलेक्ट करना होगा जैसे की अनबॉक्सिंग वीडियो जिसे देखकर लोग अट्रैक्ट हो जाए।‌ आपने जो निश को सिलेक्ट किया उसी पर कंसिस्टेंसी काम करते रहना है। और सबसे पहले तो आपको अपनी ऑडियंस को समझना होगा फिर उसी हिसाब से आपको अपना कंटेंट क्रिएट करना होगा मतलब जो विवर्स को अच्छा लगे उसी तरह का वीडियो बनाओ। जब अपनी वीडियो बना लो तो यह मत सोचो कि तुम जल्दी ग्रो कर जाओगे। आपको ग्रो होने में कुछ समय लग सकता है इसलिए आपको लगातार काम करते रहना होगा। और अगर आपको यूट्यूब चैनल बनाने नहीं आता तो आप इस knowledge skills वेबसाइट को देख सकते हैं। 

Product Selection

youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi

सबसे पहले आपको इंटरनेट पर देखना होगा की सबसे ज्यादा कौन सा प्रोडक्ट पॉपुलर हो रहा है। इससे आपको आईडिया मिल जाएगा की आपको किस प्रोडक्ट पर वीडियो बनानी है और कैसे दिखानी है। और आपके पास वही प्रोडक्ट होगा जो प्रोडक्ट को लेने वाली ऑडियंस होगी इससे आपका वीडियो वायरल होने का चांस ज्यादा हो सकता हैं।

Preparation

जब आप प्रोडक्ट अनबॉक्सिंग करने जाते हो उससे पहले उसे प्रोडक्ट को अच्छे से पैकिंग करके रखो ताकि आपको आसानी से अनबॉक्सिंग के वक्त कोई प्रॉब्लम ना हो। और जब भी आप वीडियो बनाने जाओ उससे पहले आपको कैमरा सेटअप करके रखना होगा ताकि आप आराम से रिकॉर्ड कर सको। कैमरा के साथ-साथ आपको लाइटिंग का भी ध्यान देना होगा जिससे वीडियो में एक इफेक्ट आ जाता है। हमेशा ध्यान रखें की आपको शूटिंग के वक्त आपका बैकग्राउंड या आपका शूटिंग एरिया क्लियर हो। शूटिंग के आसपास कोई आवाज नहीं आनी चाहिए ना ही कोई बैकग्राउंड प्रॉब्लम इससे आपकी वीडियो में प्रॉब्लम आ सकती है।

Scripting and Planning

जब आप शूटिंग के लिए तैयार हो जाए उससे पहले आपको उसे प्रोडक्ट के बारे में जान लेना चाहिए जैसे कि प्रोडक्ट का इंट्रोडक्शन और अनबॉक्सिंग फीचर्स, इन सभी चीजों को एक स्क्रिप्ट बनाकर लिखकर रखो और थोड़ा प्रैक्टिस कर लो ताकि आप वीडियो बनाते वक्त आप कॉन्फिडेंट के साथ प्रोडक्ट के बारे में बोल सके। और कुछ प्रोडक्ट के पॉइंट्स होते हैं जिससे बताना बहुत जरूरी होता है वह भी स्क्रिप्ट के नीचे लिख सकते हैं ताकि लास्ट में आप उसे भी बता सके।

Tools and Equipment 

youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi

आपको वीडियो बनाते समय सबसे पहले तो आपको कुछ जरूरी टूल्स और इक्विपमेंट की जरूरत होगी जैसे की सबसे पहले आपको एक कैमरा और ट्राइपॉड होना चाहिए ताकि आपका कैमरा स्टेबल रहे और वीडियो हिल डुल ना सके। क्योंकि कोई भी हिला डुला वीडियो पसंद नहीं करता। इसके अलावा अच्छी लाइट का इंतजाम करना बहुत जरूरी है ताकि वीडियो का क्वालिटी अच्छा हो और वीडियो दिखने में अच्छी रहे। इन सभी जरूरी चीजों को ध्यान में रखें फिर वीडियो बनाएं। [youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi]

जब आप वीडियो बनाते हैं तभी आपको एक हाई क्वालिटी माइक्रोफोन भी चाहिए होगा ताकि ऑडियो क्लियर और प्रोफेशनल आए। और आखिरी चीज एक छोटी और कैंची रखना भी जरूरी है ताकि अगर आपको किसी पैकेज को खोलना पड़े तो आप आसानी से काट कर खोल सके। इन सब चीजों से आपका वीडियो बनाने का प्रोसेस आराम से और प्रोफेशनल तरीके से हो जाएगा जिसे लोग बड़े आराम से देखेंगे।

घड़ी पर नजर रखें.

जब आप वीडियो बनाते समय जो प्रोडक्ट इनबॉक्स कर रहे हो उसके बारे में कुछ एक्सप्लेन देना बहुत जरूरी है इसलिए यह जरूर ध्यान दें की वीडियो बनाने से पहले एक एक्सप्लेनेशन तैयार कर ले। लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपका विवर्स बोर ना हो ज्यादा लंबा वीडियो देख कर और बेकार की बातें सुनकर। अनबॉक्सिंग वीडियो कम से कम 5 मिनट का होना चाहिए लेकिन 10 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। मतलब वीडियो को इंटरेस्टिंग बनाएं ताकि विवर्स का अटेंशन बना रहे और वह वीडियो को एंड तक जरूर देखें। इससे आपका वॉच टाइम भी जल्दी ही बढ़ता जाएगा। [youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi]

Product recording

आप अपने वीडियो को और भी बेहतर बना सकते हैं अगर आप अनबॉक्स प्रोडक्ट का उसे करके दिखाएं मतलब सिर्फ प्रोडक्ट को अनबॉक्स करने तक वीडियो ना बनाएं बल्कि यह दिखाएं कि उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। हां कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि हैवी टूल्स को दिखाना मुश्किल हो जाता है तो उसकी बात अलग है, लेकिन अगर पॉसिबल हो तो प्रोडक्ट को ट्राई करके जरूर दिखाना चाहिए। इससे से आपके ऑडियंस को प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन मिल जाएगा और उनकी अंडरस्टैंडिंग सी हो जाएगी की प्रोडक्ट कैसे काम करता है।[youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi]

Unboxing video editing

आप अपनी वीडियो की गलतियों को ठीक कर सकते हैं अपने वीडियो को विवर्स के लिए ज्यादा अच्छा बना सकते हैं। अगर आप अच्छा वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, एग्जांपल के तौर पर Adobe Premiere Pro का जिक्र ज्यादा किया जाता है। इसलिए आपको फुटेज कट, ऑडियो एड और डिलीट, कलर चेंजिंग और डायरेक्टली सॉफ्टवेयर से ही यूट्यूब पर अपलोड करने की सुविधा देता है इसलिए Adobe Premiere Pro को ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। मतलब अच्छा एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपके वीडियो के क्वालिटी को इंप्रूव करने और विवर्स को इंटरेस्ट बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए आपको वीडियो एडिटिंग जरूर सीखनी चाहिए। [youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi]

Unboxing video quality

आप अपने अनबॉक्सिंग वीडियो को और भी इंप्रूव करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वीडियो टिप्स सीख सकते हैं जैसे कि आपको Adobe Premiere Pro के सभी फीचर्स एक्सप्लोर करने चाहिए ताकि आप अपने यूट्यूब विवर्स को इंप्रेस कर सके। मतलब आपको अपने वीडियो को सही करने के लिए नए-नए टिप्स और तकनीक सीखने चाहिए और Adobe Premiere Pro का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपकी वीडियो की क्वालिटी बहुत ही अच्छी हो सकती है।

Thumbnail Creation

जब आपका वीडियो बन जाए उसके बाद आपको एक अच्छा सा Thumbnail बनाना होगा ताकि उस वीडियो को देखते ही लोग क्लिक करें। जितना अच्छा आपका थंबनेल रहेगा उतना ही आप वायरस होते जाओगे इसलिए आपके Thumbnail में इफेक्ट होना चाहिए।

Title and Description

जब आप अपलोड करने जाओ तो यह ध्यान जरूर देना चाहिए कि आपका टाइटल और डिस्क्रिप्शन अच्छा हो। क्योंकि इसे पढ़कर लोग आपके वीडियो को देखते हैं इसलिए आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन पर भी ध्यान देना चाहिए। जिस तरह का प्रोडक्ट हो उससे रिलेटेड कुछ डिस्क्रिप्शन या टाइटल लिख सकते हो‌।

Read Also: दुनिया की नंबर वन Trading Book जो आपको सिखाएं ट्रेडिंग का Advance Knowledge

FAQ :- 

अनबॉक्सिंग वीडियो कितने समय का होना चाहिए?

अनबॉक्सिंग वीडियो बनाते समय आपको यह ध्यान देना होगा की लोग आपके प्रोडक्ट को देखने आते हैं। इसलिए अपनी वीडियो में सिर्फ और सिर्फ प्रोडक्ट के बारे में ही बताइए और उसी को ही दिखाइए। इसलिए कम से कम 5 से 10 मिनट का वीडियो ही बहुत हैं।

क्या मुझे अनबॉक्सिंग वीडियो बनाना चाहिए?

अनबॉक्सिंग वीडियो बनाने का फायदा यह है कि लोग इसे इसलिए देखते हैं ताकि वह प्रोडक्ट लेने से पहले उसके बारे में जान ले। इसलिए आपको हर प्रोडक्ट का अनबॉक्सिंग वीडियो करना चाहिए ताकि ऑडियंस आपकी वीडियो को ज्यादा देखें।

लोग अनबॉक्सिंग वीडियो क्यों पसंद करते हैं?

अनबॉक्सिंग वीडियो जल्दी इसलिए नहीं बनाई जाती क्योंकि इसके लिए आपके प्रोडक्ट की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रोडक्ट को आराम से लेकर उसका अनबॉक्सिंग करते हैं और वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। 

यूट्यूब पर अनबॉक्सिंग क्या है?

अनबॉक्सिंग वीडियो का मतलब होता है कि आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बताएं या प्रोडक्ट कैसे काम करता है यह बताएं इसे ही कहते हैं अनबॉक्सिंग वीडियो जो आजकल बहुत तेजी से चल रहा है।

Read Also: आप भी देखो Free में New Movies | जानिए Popular Website और Telegram Channels

अंतिम शब्द:- youtube pe unboxing video kaise banaye in hindi

आज का यह पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताइए क्योंकि इससे हमें पता चलता है कि आपको किस तरह का कंटेंट पढ़ना पसंद है। इस पोस्ट में हमने आप लोगों को यह बताया है कि कैसे आप अनबॉक्सिंग वीडियो बना सकते हैं। इसके बारे में हमने पूरी डिटेल में बताया है कि आपको क्या करना है और कैसे करना है। 

हमें पता है यह पढ़कर आपको बहुत जानकारी मिल गई होगी इसलिए आप भी पढ़िए आपके दोस्तों को भी भेजिए जिससे वह भी इस तरह के इनफार्मेशन आर्टिकल पढ़कर अपनी नॉलेज को बढ़ा सके। और अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो प्लीज मुझे कमेंट करके जरूर बताना हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे। 

Leave a comment