इस डिजिटल वर्ल्ड सभी वेबसाइट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज द्वारा ही बनाई जाती है और हर वेबसाइट के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोई ना कोई लिंक को कनेक्ट जरूर किया जाता है। लेकिन जब वेबसाइट तैयार हो जाती है और अगर वेबसाइट में लगाई गई लिंक काम ना करें तो उसे हम broken links कहते हैं। यानी की जब किसी लिंक को क्लिक करते हैं और हमें 404 का Error दिखाई देता है। इसका मतलब यह होता है कि उस लिंक का पेज वेबसाइट में नहीं है।
इससे वेबसाइट के यूजर को बहुत प्रॉब्लम होती है और उन्हें नहीं पता होता कि उस वक्त उन्हें क्या करना चाहिए। ज्यादातर न्यू वेबसाइट क्रिएटर को होती है जो wordpress me अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं और उन्हें यही broken links की प्रॉब्लम आती है। इसीलिए इसे Fix करने के लिए इस पोस्ट में सारी जानकारी दी गई है। जिसे पढ़कर आप broken links को आसानी से चेक कर सकते हैं।
WordPress website में Broken Link क्या होता।
यह Broken Links एक ऐसी लिंक है जिसके कारण कई सारी वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं कर पाती है। इसलिए इस लिंक के बारे में जानना बहुत जरूरी हो गया है। आप सभी जानते होंगे की हर वेबसाइट में कई सारे लिंक होते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि आप किसी वेबसाइट पर जाकर कोई पोस्ट पढ़ना चाहते हो और आपने पोस्ट को जैसे ही क्लिक किया, और तभी अचानक उस पोस्ट में 404 का Error आ जाता है। इसी Error को ब्रोकन लिंक्स कहा जाता है। और साथ ही साथ इस ब्रोकन लिंक्स को dead link या link rot भी कहा जाता है। [broken links ko wordpress me kaise fix kare]
WordPress में Broken Links को कैसे check और Fix किया जाता है
वर्डप्रेस वेबसाइट में अगर कोई ब्रोकन लिंक्स है तो उन्हें check और Fix करने के लिए बहुत सारे प्लगइन है। जिनका इस्तेमाल प्रो ब्लॉगर भी करते हैं और वेबसाइट डेवलपर भी करते हैं। और ऐसे कौन-कौन से प्लगइन है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं उनके बारे में नीचे बता दिया जाएगा। इन सभी प्लगइन को हमने इस्तेमाल करके देखा है और इससे फायदा भी हुआ है इसलिए आपको भी इस्तेमाल करना चाहिए। 404 error fix करने के लिए आप वर्डप्रेस के प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्डप्रेस में ऐसे बहुत सारे प्लगइन है जिसे आप Broken Links को check और Fix कर सकते हो।
तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से प्लगइन का इस्तेमाल किया जाता है:
1. Redirection |
2. Yoast SEO |
3. All in One SEO (AIOSEO |
4. Broken Link Checker |
यह सभी popular और user-friendly प्लगइन है जो आपको आसानी से 404 के errors को मैनेज करने की सुविधा देता है। जिनका इस्तेमाल प्रो ब्लॉगर ज्यादातर करते हैं क्योंकि उनके वेबसाइट पर बहुत सारी पोस्ट होते हैं इसलिए उनकी वेबसाइट पर ज्यादा ब्रोकन लिंक हुआ करते हैं इसलिए वह इन्हीं प्लगिंस का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। [broken links ko wordpress me kaise fix kare]
404 error को Fix करने के क्या तरीके हैं
जब भी Broken Links को फिक्स करने जाएं ऐसा याद रखें की अपनी वेबसाइट का बैकअप जरूर लें लिजिए। और जिस किसी भी प्लगइन का इस्तेमाल करेंगे तो आप 404 error वाले पेज को home page या किसी सही page पर redirect कर सकते हो। जिससे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Broken Links को fix करने के लिए बेस्ट युटुब चैनल कौन सा है।
जब भी आप ब्रोकन लिंक को फिक्स करने जाएं और आपको समझ में ना आए तो आप किसी यूट्यूब चैनल के वीडियो को देख सकते हैं और स्टेप बाय स्टेप कर सकते हैं। इससे आपको थोड़ी आसानी होगी। आपको सिर्फ यूट्यूब पर जाकर सर्च करना है Broken Links ko wordpress me kaise fix kare. आपके सामने बहुत सारी ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिन्हें देखकर आप अच्छी तरह ब्रोकन लिंक सही कर पाओगे। और कुछ पॉपुलर यूट्यूब चैनल है जिनके वीडियो में स्टेप बाय स्टेप बताया जाता है उन चैनलों का नाम WPBeginner, Kinsta, या WPCrafter है इनके वीडियो आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे। [broken links ko wordpress me kaise fix kare]
404 errors से वेबसाइट पर क्या प्रॉब्लम आती है।
अगर आपकी वेबसाइट में 404 का errors है और अभी तक आपने उसे फिक्स नहीं किया तो आपको बहुत मुश्किलें उठानी पड़ सकती है। जैसे की,
1. Poor User Experience इसका मतलब होता है यदि कोई यूजर आपके broken link पर क्लिक करें और उसे 404 एरर दिखाई दे तो वह तुरंत आपकी वेबसाइट छोड़कर चला जाएगा। इससे bounce rate बढ़ सकता है जिससे आपकी वेबसाइट का reputation खराब हो सकता है।
2. SEO Negative Impact अगर आपकी वेबसाइट पर बार-बार 404 errors आ जाते हैं। इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग नीचे गिर सकती है क्योंकि गूगल इस errors को negative signal मानती है।
3. Lost Traffic and Revenue अगर कोई यूजर आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट या सेल्स रिलेटेड कंटेंट पर आता है और उसे Broken Link दिखाई देता है तो वह तुरंत वहां से चला जाता है इससे आपका प्रोडक्ट भी नहीं sale हो पता। और भी कहीं चीजे हैं। [broken links ko wordpress me kaise fix kare]
इसी तरह और भी प्रॉब्लम्स है जो आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुंचा सकती है जैसे की, Bad First Impression, Decreased Website Credibility, Poor Internal Linking Structure, है। इसलिए Broken Link को हमेशा चेक करना चाहिए और उसे तुरंत फिक्स करना चाहिए।
Read Also: जानिए न्यू ब्लॉगर के लिए Best Pro Blogging Tips In Hindi
Broken Link से new bloggers को क्या प्रॉब्लम हो सकती है।
ऐसे बहुत सारे न्यू ब्लॉगर हैं जिन्हें नहीं पता होता की वेबसाइट पर ज्यादा 404 errors आने से उनकी वेबसाइट पर बहुत सी प्रॉब्लम आ सकती है। कभी-कभी तो ऐसा होता है की वेबसाइट पर ऐडसेंस अप्रूवल के बाद भी वेबसाइट रैंक नहीं होती क्योंकि वेबसाइट पर Broken Link होते हैं। जबकि Google AdSense कि policies में साफ-साफ बता दिया गया है की वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस और कंटेंट क्वालिटी अच्छा होना बहुत जरूरी है।
जब बात आती है Poor User Experience कि ऐडसेंस अप्रूवल के लिए गूगल आपकी वेबसाइट को चेक करता है कि आपकी वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस कैसा है इसलिए ज्यादा 404 एरर आने से हमारी वेबसाइट रैंक नहीं हो पाती है। और साथ ही Site Navigation Issues भी होता जब Googlebot को errors दिखाई देता है तो उन्हें साइट नेविगेशन इनकंप्लीट लगता है। [broken links ko wordpress me kaise fix kare]
Read Also: न्यू ब्लॉगर्स वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को कैसे इंप्रूव करें
FAQ:
ब्रोकन लिंक चेकर कैसे काम करता है?
किसी भी वेबसाइट में 404 errors है या नहीं इसे पता लगाना आसान नहीं होता इसीलिए इसे चेक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर टूल बनाया गया है जो वेबसाइट के अंदर स्कैन करता है और चेक करके बताता है की ऐसी कौन सी लिंक है जो काम नहीं कर रही यानी कि Broken Link जिसे क्लिक करने पर 404 का एरर दिखाई देता है। ब्रोकन लिंक चेकर ऐसे ही काम करता है
वर्डप्रेस में टूटे हुए लिंक को कैसे रिपेयर करें?
ब्रोकन लिंक को फिक्स करने के लिए बहुत तरीके हैं लेकिन सबसे आसान तरीका है प्लगइन के जरिए ब्रोकन लिंक को फिक्स करना। Yoast plugin एक SEO प्लगइन है लेकिन इस प्लगइन से ब्रोकन लिंक को भी फिक्स कर सकते हो।
यूआरएल 404 है तो कैसे चेक करें?
अगर आपकी वेबसाइट में 404 एरर का पेज है तो उसे आप किसी प्लगइन द्वारा ही चेक कर सकते हो। वर्डप्रेस पर ऐसे बहुत सारे प्लगइन है जिनका इस्तेमाल करके आप 404 एरर के पेज को रीडायरेक्ट कर सकते हो।
यूआरएल काम कर रहा है या नहीं कैसे चेक करें?
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है तो यूआरएल चेक करना आसान हो सकता है लेकिन अगर blogger.com पर बनी है तो जरा मुश्किल हो सकता है। वर्डप्रेस में ऐसे बहुत से प्लगइन है जिनके द्वारा हम जान सकते हैं की यूआरएल कम कर रहा है या नहीं।
अंतिम शब्द: broken links ko wordpress me kaise fix kare
इस पोस्ट को पढ़कर आप सभी लोग जान गए होंगे कि यह 404 का errors और Broken Link क्या है, इससे क्या प्रॉब्लम आती है, और इसे कैसे fix किया जाता है, अगर आपको इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन समझ में आ गया हो तो प्लीज आप अपने वेबसाइट पर जरूर इस्तेमाल करें ताकि आपकी वेबसाइट रैंक होने लगे।
अगर आपको वर्डप्रेस से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवालों के जवाब जरूर देंगे। क्योंकि हम जो भी इस पोस्ट में लिख रहे हैं वह सारी चीज हम अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर रहे हैं इससे हमें बहुत फायदा भी मिल रहा है और मेरे साथ-साथ कई ब्लॉगर हैं वह भी इस्तेमाल कर रहे हैं। और हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों को या किसी न्यू ब्लॉगर को जरुर शेयर करें।