अगर आप न्यू ब्लॉगर है या डिजिटल मार्केटर है और आपको अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए वेबसाइट की जरूरत है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस Theme को लेना सही होगा। जो आपकी वेबसाइट के लिए Adsense Optimizad हो, लेकिन आपको पता ही नहीं चल रहा कि Best Theme Kaun Sa Hai जिसे इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को और अपने बिजनेस को ग्रो करवा सकते हैं। AdSense optimize थीम नहीं लेने का एक ही नुकसान है, की आपकी वेबसाइट पर सही तरीके से ads डिस्प्ले नहीं होते जिससे click-through rate (CTR) कम हो जाता है। इस प्रॉब्लम से सभी नए ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर बहुत परेशान हैं। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सभी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन मिल जाएगा।
AdSense optimized themes को क्यों लेना चाहिए
न्यू वेबसाइट बनाते समय आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जब भी कोई थीम खरीदो तो उस थीम के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ऐसे बहुत सारे थीम होते हैं जो Google AdSense approval के वक्त प्रॉब्लम में आ जाते है। तो जब भी न्यू themes खरीदें जो गूगल ऐडसेंस के लिए बनाए गए हो। ताकि आपकी ads placement बेस्ट तरीके से हो। जहां चाहो वहां लगाओ। और साथ ही साथ यूजर फ्रेंडली, fast loading speed हो, और इसका लेआउट तो ऐसा होता है की अच्छी तरह से ads प्लेस किया जा सके। इस तरह के थीम एड्स के लिए ही बनाए जाते हैं ताकि वेबसाइट पर लगी एड्स को click करवाया जा सके। और ads से पैसे कमा सके।
थीम लेने से पहले Right Niche को select करें
जब भी आप न्यू वेबसाइट बनाते हो तो सबसे पहले आप अपने Right Niche को चुन लीजिए। ताकि आप अपनी वेबसाइट पर काम करते वक्त कोई भी दिक्कत ना आए। अगर आपका Niche रहेगा तो आप अपने वेबसाइट पर अच्छी तरह से कम कर पाओगे। कुछ नए ब्लॉगर होते हैं जो अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीद लेते हैं लेकिन उन्हें अपने Niche के बारे में कोई आईडिया नहीं होता और जल्दी-जल्दी में अपनी वेबसाइट को खराब करने में लग जाते हैं। [Wordpress Me Best Adsense Optimizad Theme Kaun Se Hai]
अपनी वेबसाइट के लिए खुद का domain name लिजिए
अगर अपनी वेबसाइट के लिए कोई niche सिलेक्ट कर चुके हो तो आप अपना खुद का डोमेन नेम चुनिए। इससे आपकी वेबसाइट की क्वालिटी बढ़ जाती है। मतलब जैसे आपका niche रहेगा उसी हिसाब से आप अपना डोमेन नेम रखिए। इसे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ेगी और ऐडसेंस अप्रूवल भी जल्दी मिलेगा। इसीलिए प्रो ब्लॉगर हमेशा कामयाब रहते हैं उनकी जितनी भी वेबसाइट होती है वह सब रैंक करती है। इसलिए जब भी न्यू वेबसाइट बनाएं तो इन सभी बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। [Wordpress Me Best Adsense Optimizad Theme Kaun Se Hai]
अपनी वेबसाइट पर click bombing को Avoid करें
नए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए Click bombing and click fraud का इस्तेमाल करती है जो उन्हें नहीं करना चाहिए। ये करने से advertisers को बहुत बड़ी प्रॉब्लम होती है क्यों इससे एडवरटाइजर्स के पैसे बर्बाद हो जाते हैं। और जब गूगल चेक करता है तभी आपकी वेबसाइट में ads नहीं दिखाई देते और इससे आपको AdSense optimized theme लेकर कोई फायदा नहीं मिलेगा। और अगर आपको इस click bombing को रोकना चाहते हो तो इन तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें।
1. IP filtering |
2. Click tracking software |
3. CAPTCHA verification |
4. Ad platform settings |
वेबसाइट पर कॉपीराइट कंटेंट नहीं लिखिए
जब आप न्यू theme लेकर अपनी वेबसाइट बना लेते हो और इसे ग्रो करने के लिए कॉपीराइट कंटेंट लिखना शुरू कर देते हो। इस तरीके के कंटेंट लिखने से आपकी वेबसाइट को ही प्रॉब्लम हो सकती है। आपका ऐडसेंस ऑप्टिमाइज़ थीम आपकी वेबसाइट के लिए खराब हो जाएगा और आपका पैसा भी वेस्ट हो जाएगा। इसीलिए जब भी न्यू वेबसाइट बनाएं तो आप अपना खुद का कंटेंट लिखिए, चाहे आप एक महीने का काम 3 महीने में करिए लेकिन आप खुद का कंटेंट लिखिए। [Wordpress Me Best Adsense Optimizad Theme Kaun Se Hai]
ऐडसेंस अप्रूवल के लिए बेस्ट थीम कौन-कौन सी है।
इस पोस्ट में आपको कुछ पॉपुलर ऐडसेंस ऑप्टिमाइज थीम के बारे में बताए गए हैं:
1. Newspaper theme
वर्डप्रेस थीम जो हमेशा से पॉपुलर है। जो न्यूज, मैगजीन और ब्लॉग वेबसाइट के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इस थीम का नाम है Newspaper theme जिसका इस्तेमाल बड़े से बड़े प्रो ब्लॉगर इस्तेमाल किया करते हैं। इस वेबसाइट को इसीलिए बनाया गया है ताकि बड़ी से बड़ी कंटेंट वाली वेबसाइट को हैंडल कर सके और इस थीम का लेआउट clean, responsive है। इस थीम में आपको कई प्रकार के कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि ad integration और SEO-friendly features जिससे वेबसाइट को रैंक होने में मदद मिलती है।
यह थीम सिर्फ ब्लॉगिंग के लिए ही नहीं बल्कि ई-कॉमर्स, पोर्टफोलियो जैसे वेबसाइट भी बना सकतेहो। इस थीम का डिजाइन और टेंप्लेट किसी भी niche या industry के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। चाहे वो न्यूज़ वेबसाइट क्रिएट करने के लिए हो या किसी भी service providing business की वेबसाइट हो आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हो। [Wordpress Me Best Adsense Optimizad Theme Kaun Se Hai]
2. Astra theme
इस थीम को ज्यादातर उन लोग इस्तेमाल करते हैं जो अपनी वेबसाइट पर न्यूज़ आर्टिकल डालते हैं या कोई मैगजीन वेबसाइट हो। इस थीम को ज्यादातर इसी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ ब्लॉगर ऐसे हैं जो अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए भी इस थीम का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इस वेबसाइट में पोस्ट क्रिएट करना या किसी न्यूज़ रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करना बहुत ही आसान हो जाता है।
इस थीम का customization भी काफी आसान है आप जैसे चाहे वैसे अपनी वेबसाइट का लेआउट बना सकते हैं। और साथ ही साथ उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो अपनी वेबसाइट में SEO optimized का इस्तेमाल करते हैं। ताकि आपकी वेबसाइट गूगल सर्च में अच्छे से रैंक कर सके। लेकिन न्यू ब्लॉगर्स इस थीम का एडवांस फीचर्स और फ्री फीचर्स इन दोनों में से फ्री फीचर्स को ही इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि एडवांस फीचर्स के लिए इसे खरीदना पड़ता है।
3. GeneratePress और Divi theme
इस डिजिटल वर्ल्ड में आप लोगों ने GeneratePress aur Divi WordPress theme के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि हर ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर इस थीम को ही चुनते हैं। इस जनरेट प्रेस थीम का लाइट वेट और सुपर फास्ट लोडिंग के कारण वर्डप्रेस में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। और अगर बात करें Divi थीम की, जिसका इस्तेमाल लोग अपनी वेबसाइट को drag-and-drop builder करके बनाते हैं।
इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसका इस्तेमाल कई प्रकार के वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है जैसे कि Business Websites, Blogs, Master Blogging, E-commerce Sites, Portfolio Sites, Educational Websites इन सभी के लिए इस थीम का उपयोग किया जाता है। इस थीम में आपको SEO optimization और Adsense Optimizad के लिए फीचर्स भी दिए गए हैं। [Wordpress Me Best Adsense Optimizad Theme Kaun Se Hai]
Read Also:
स्टूडेंट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग niche में क्या-क्या आता है
New ब्लॉगर्स के blogging mistakes
Broken Links और 404 Error को Fix करने का जबरदस्त तरीका
FAQ:
ब्लॉगर के लिए बेस्ट थीम कौन सी है?
वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत सारे थीम वर्डप्रेस पर मिल जाएगी जिसे इस्तेमाल करके आप एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं। लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर GeneratePress थीम को ही पसंद करते हैं।
वर्डप्रेस में बेस्ट SEO theme कौन सी है?
वर्डप्रेस पर SEO theme बहुत सारी है। जिनका इस्तेमाल हम आसानी से कर सकते हैं लेकिन Divi theme और Newspaper theme इन सभी को ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
वर्डप्रेस का सबसे fast theme कौन सा है?
वर्डप्रेस में GeneratePress थीम को ही फास्ट थीम माना जाता है जिसका इस्तेमाल प्रो ब्लॉगर, एफिलिएट मार्केटर और डिजिटल मार्केटर भी बहुत इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इस थीम में स्पीड के साथ-साथ ऐसे कई सारे फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल करके यूजर अपने बिजनेस को ग्रो करता है।
अंतिम शब्द : WordPress Me Best Adsense Optimizad Theme Kaun Se Hai
आप सभी इस पोस्ट को पढ़कर समझ गए होंगे की WordPress में ऐसी कौन-कौन सी थीम है जिसे इस्तेमाल करने से आपको Adsense Optimizad का फीचर्स मिल सके। पोस्ट में आपको बताया गया है की किस वेबसाइट के लिए कौन से थीम को इस्तेमाल किया जाए। जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड भी बनी रहे और साथ ही ऐडसेंस से पैसे कमाते रहे। और अगर आपको ब्लॉगिंग से संबंधित किसी भी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो प्लीज आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवालों के जवाब जल्द ही देने की कोशिश करेंगे।