Telegram Se महीने में ₹30,000 की कमाई | Product Selling Karke Telegram Se Online Earning

इस डिजिटल फील्ड में Telegram Channel का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं लेकिन इस टेलीग्राम का सही इस्तेमाल कोई नहीं करता, जिससे आप online earning kar sakte ho, टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम Product Selling की बात करेंगे, क्योंकि ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट है जो टेलीग्राम पर digital products sell करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आप टेलीग्राम में प्रोडक्ट सेलिंग करना चाहते हैं तो आपको रोज 2 से 3 घंटे का समय जरूर देना होगा। आज किस पोस्ट में टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके बताने वाले हैं जिसे करके आप महीने के हजारों या लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

Telegram se online earning ke amezing tarike

telegram channel se earning kaise kare

टेलीग्राम में बहुत सारी चीज़ें हैं जिसे करके आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं जैसे की:

1. Courses Sell
2. Ads Sell
3. Apps Promotion
4. Telegram Bot
5. URL shortener
6. Affiliate marketing

इन सभी का इस्तेमाल करके आप टेलीग्राम से खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन आज हम इस पोस्ट में Product Selling के बारे में जानेंगे कि कैसे आपको प्रोडक्ट सेल करना चाहिए, कैसे प्रोडक्ट ढूंढना है, किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना है, ऐसे बहुत सारी चीज़ें हैं जो प्रोडक्ट सेलिंग के वक्त की जाती है।‌

Target Audience

प्रोडक्ट सेलिंग करते समय आपको तय करना चाहिए कि आप कौन सा प्रोडक्ट सेल करने वाले हैं और किस ऑडियंस को टारगेट करना है। जैसे की: 

1. Fashion
2. Electronics
3. Digital Products
4. Print-on-Demand Products
5. Music Tracks, Beats, और Sound Effects
6. Online Courses

E-books और भी कई तरह के प्रोडक्ट हो सकते हैं जिन्हें आप सेल कर सकते हो। अपना प्रोडक्ट अपने ऑडियंस के interest और budget के हिसाब से सेल करिए। इससे आपका प्रोडक्ट सेलिंग जल्दी हो सकती है। 

Telegram Channel ya Group Create Karein

telegram channel se earning kaise kare

टेलीग्राम में प्रोडक्ट सेलिंग के लिए आपको चैनल या ग्रुप क्रिएट करना बहुत जरूरी है। क्योंकि टेलीग्राम एक इफेक्टिव तरीका है जहां आप अपने कस्टमर के साथ आसानी से कनेक्ट रह सकते हो। इसीलिए चैनल या ग्रुप होना बहुत जरूरी है। टेलीग्राम के चैनल और ग्रुप यह दोनों काफी ज्यादा reach और engagement देते है। इन चैनल और ग्रुप में आप daily updates, promotions, और offers आसानी से शेयर कर सकते हो।

इससे आपकी ऑडियंस को डेली अपडेट्स मिलते रहेंगे और प्रोडक्ट भी मिलते रहेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट की सेल हो सकती है। टेलीग्राम का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली होता है। इससे आप अपने प्रॉडक्ट्स को डायरेक्ट टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हो और टेलीग्राम का सही इस्तेमाल कर सकते हो। [telegram channel se earning kaise kare]

Telegram Channel Setup Kare

telegram channel se earning kaise kare

एक टेलीग्राम चैनल को ब्रांडिंग बनाएं ताकि आपके टेलीग्राम चैनल प्रोफेशनल दिखाई दे। ऐसे करने से आपके चैनल में सभी लोग आना चाहेंगे, जिससे आपका प्रोडक्ट और जल्दी सेल होगा। अपने चैनल को अच्छी तरह से सेटअप करें जैसे की प्रोफाइल पिक्चर और डिस्क्रिप्शन, आप अपने डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और साथ ही साथ कॉन्टैक्ट डीटेल्स और पेमेंट मेथड भी मेंशन कर सकते हैं ताकि कोई भी प्रोडक्ट सेल होता है तो उसका पेमेंट आपके पेमेंट मेथड के जरिए मिल जाए। सबसे जरूरी बात आपका टेलीग्राम चैनल प्रोफेशनल और इफेक्टिव हो ताकि लोग आप पर विश्वास करें। [telegram channel se earning kaise kare]

Product Details Aur Prices

telegram channel se earning kaise kare

जब आप टेलीग्राम में कोई भी प्रोडक्ट को डालते हैं तो प्रोडक्ट के साथ-साथ हाई क्वालिटी इमेज भी जरूर डालिए ताकि ऑडियंस आपके प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी ले सके। और साथ ही साथ प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें और प्रोडक्ट के विशेषताएँ और फायदे भी अच्छी तरह समझाएं ताकि ऑडियंस प्रोडक्ट को अच्छी तरह समझ सके। इसके बाद आपको उन सभी प्रोडक्ट के साथ प्रोडक्ट का दाम भी जरूर लिखे और अगर कोई ऑफर दे रहे हो तो उसे भी जरूर बताएं। ताकि ऑडियंस आसानी से खरीद सके। [telegram channel se earning kaise kare]

Payment Options Setup Kariye 

telegram channel se earning kaise kare

टेलीग्राम से प्रोडक्ट खरीदने के बाद पैसे लेने के लिए पेमेंट ऑप्शन भी जरूर डालिए। जैसे की Google Pay, Paytm, UPI ID, या bank transfer का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे ऑडियंस को आसानी होगी और वह तुरंत प्रोडक्ट के पैसे ट्रांसफर कर पाएगा। अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो उस वेबसाइट में भी payment gateway का ऑप्शन जरूर दीजिए ताकि पेमेंट करते वक्त आसानी हो। 

Promotion Aur Audience Grow Kariye 

telegram channel se earning kaise kare

टेलीग्राम से बिजनेस कर रहे हो तो याद रहे अपने चैनल को प्रमोट जरूर करें ताकि आपके चैनल में ऑडियंस कनेक्ट हो जाए। अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की Instagram, Facebook, और WhatsApp भी, इन सभी प्लेटफार्म पर आप अपने चैनल का लिंक शेयर जरूर करिए। इससे आपकी ऑडियंस जल्दी बढ़ सकती है। [telegram se digital product kaise beche]

Customer Interaction Aur Feedback Manage Kariye 

telegram channel se earning kaise kare

जब आप टेलीग्राम से प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस करते हैं तो याद रहे कस्टमर के साथ अच्छे से कनेक्ट रहे और उनके सवालों के जवाब जल्दी देने की कोशिश करें, इससे आपका कस्टमर आप पर विश्वास करने लगेगा और आगे भी आपके यहां से प्रोडक्ट जरूर खरीदेगा। कस्टमर का feedback लेना भी बहुत जरूरी है क्योंकि feedback नए कस्टमर का विश्वास बनाता। इसीलिए जब भी कोई फीडबैक मिले तो अच्छे फीडबैक को चैनल पर जरूर शेयर करें।

Daily Posting aur Offers Banaye 

telegram channel se earning kaise kare

टेलीग्राम चैनल पर आप अपने प्रोडक्ट का रेगुलर अपडेट्स और ऑफर शेयर करते रहें ताकि कस्टमर आपके ऑफर्स को देखकर हमेशा interested रहे। इसके लिए आप trending प्रोडक्ट और Festivals product को हमेशा पोस्ट करते रहिए ताकि आपके कस्टमर प्रोडक्ट लेने के लिए उत्साहित रहे। इसीलिए सभी फेस्टिवल पर डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर जरूर दें इससे आपका selling business बहुत तेजी से बढ़ता रहेगा। 

Time per Order Management kariye 

telegram channel se earning kaise kare

टेलीग्राम पर जो भी ऑर्डर आते हैं उन्हें टाइम पर deliver करने की कोशिश करें। ताकि आपका बिजनेस तेजी से बढ़ सके। इसके लिए आपको ड्रॉपशिपिंग भी जरूर करना चाहिए और उन supplier के साथ अच्छा व्यवहार बनाए ताकि वह टाइम पर प्रोडक्ट को डिलीवर कर सके। [telegram se digital product kaise beche]

Analyze Kare aur Improve Kariye 

telegram channel se earning kaise kare

आप अपने बिजनेस को हमेशा चेक करते रहिए ताकि आपको पता चले कि कौन सा प्रोडक्ट ज्यादा बिक रहा है और किस टाइप के पोस्ट पर ज्यादा response आता है। आपके टेलीग्राम चैनल पर जो भी इंप्रूवमेंट करने की जरूरत हो तो उसे तुरंत ही करें। इससे आपका प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस कामयाबी की ओर बढ़ता रहेगा और आप घर बैठे पैसे कमाते रहेंगे। [telegram channel se earning kaise kare]

Read Also:

canva se paise kaise kamaye in hindi

e-commerce website se kitna paisa kamaya jata hai

आईए जानते हैं sponsored post से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

affiliate maketing se paise kaise kamaye in hindi


FAQS : 

टेलीग्राम चैनल बनाने से क्या फायदा होता है?

टेलीग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपना खुद का प्रोडक्ट का कंटेंट बनाकर अपने ऑडियंस को दिखा सकते हो। इससे आपका प्रोडक्ट भी बिक जाएगा और ऑडियंस भी पढ़ती रहेगी। आप टेलीग्राम चैनल से उन ऑडियंस को भी टारगेट कर सकते हो जिनके लिए आपने प्रोडक्ट तैयार किया है। इसके लिए आपको कोई ads चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

टेलीग्राम में कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसा मिलता है?

आप सभी तो जानते ही होंगे कि टेलीग्राम खुद monetization का ऑप्शन नहीं देता, जैसे facebook और YouTube में होता है। लेकिन अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर काफी ज्यादा subscribers है तो उसे आप पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आपको Affiliate Marketing, Paid Content, Paid Promotions करना पड़ेगा, जिससे आप महीने में 10 से 40 हजार तक काम सकते हो। 

टेलीग्राम पर ₹1000 रोज कैसे कमाएं?

अगर आपके टेलीग्राम चैनल में ऑडियंस है तो आप टेलीग्राम से रोजाना हजार रुपए कमाना चाहते हैं लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले डिजिटल प्रोडक्ट या कोर्स बेचना होगा क्योंकि यही एक ऐसा प्रोडक्ट है जिससे आप पैसे कमा सकते हो। 

टेलीग्राम चैनल बेचने पर कितना पैसा मिलता है?

टेलीग्राम चैनल बेचने से पहले ये देखा जाता है कि उस चैनल पर किस प्रकार कि audience है। जैसे कि finance, technology, education, या cryptocurrency इस प्रकार के चैनलों पर अच्छा पैसा मिलता है। अगर Medium Channel बात करें तो 5k – 20k subscribers होने पर आपको ₹5,000 – ₹20,000 मिल सकता है। 

अंतिम शब्द ‌: telegram channel se online earning kaise kare

आज के इस पोस्ट में यह बताया गया है कि आप कैसे टेलीग्राम का इस्तेमाल करके महीने का लाखों रुपए कमा सकते हो। आप टेलीग्राम में telegram channel se earning kaise kare, यह जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट फायदेमंद होगा। ताकि आप भी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सके, अगर आपको पैसे कमाने से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो प्लीज हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

Leave a comment