जब भी कोई न्यू ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट user login और registration plugins को सेलेक्ट करने जाता है तभी वह कंफ्यूज हो जाता है कि आखिर किस प्लगइन को सेलेक्ट किया जाए, और कौन से प्लगइन है जो उसके लिए बेहतरीन काम आ सकते हैं। इस पोस्ट में बताया गया है की किस प्लगइन को इस्तेमाल करने से registration process और भी बेहतर बन सकता है। लोगों के दिमाग में बहुत सारे प्लगइन आते हैं लेकिन वह सारे प्लगइन अपने आप को बेस्ट क्लेम जरूर करते हैं। जिससे लोगों को सिलेक्ट करने में परेशानी हो जाती है। लेकिन इस पोस्ट में यूजर के लिए बेस्ट प्लगइन सिलेक्ट करने में मदद करेगा और साथ ही साथ पॉपुलर प्लगिंस का लिस्टिंग किया गया है।
Importance of Login and Registration plugins
जब भी कोई न्यू यूजर इस प्लगइन को इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे यह पता नहीं होता कि इसे इस्तेमाल करने का कारण क्या है, सबसे बड़ा कारण यह है कि आप अपने users को वेबसाइट में safe और easy access दे सकते हो। यह प्लगइन आप और आपके यूजर्स को प्रोटेक्शन प्रोवाइड करते हैं, जैसे की वेबसाइट में unauthorized access प्रोटेक्शन देते हैं जिसमें यूजर को वेबसाइट पर जाने के लिए एक अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी पड़ती है। ताकि अगर कोई बार-बार गलत पासवर्ड डालता हो तो यह प्लगइन उस यूजर के अकाउंट को लॉक भी कर सकता है ताकि brute-force attacks से बचा जा सके।[user registration aur login form ke liye best plugin].
Registration and login plugins ka best reasons
इस login और sign-up प्लगइन से आप यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इन प्लगइन की मदद से यूजर आपकी वेबसाइट में आसानी से साइन अप कर सकता है, चाहे उन्हें टेक्निकल एक्सपीरियंस हो या ना हो। इन प्लगइन से साइन-अप प्रक्रिया आराम से हो जाता है जिससे कि ज्यादा कस्टमर को अट्रैक्ट करने में मदद मिलता है। इस प्लगइन को मैनेज करते समय बताया गया है कि plugins के जारिए आप यूजर्स को अलग-अलग एक्सेस लेवल भी दे सकते हो।
जिससे आप अपने यूजर्स को ऑटोमेटेकली मॉनिटर और मैनेज कर सकते हो, और साथ ही साथ यह प्लगइन आपको membership sites पर सब्सक्रिप्शन मैनेज करने में भी हेल्प करता है। यूजर बिहेवियर ट्रैकिंग में यह प्लगइन बहुत ही काम आता है यूजर के बिहेवियर को पता लगाने के लिए और डाटा को इकट्ठा करने में मदद करता है और उन data का इस्तेमाल मार्केटिंग और कंटेंट स्ट्रेटजी को इंप्रूव करने के लिए कर सकते हैं।
login/registration create करने के लिए amazing features वाले प्लगिंस नीचे दिए गए हैं, ताकि आपको सारे प्लगिंस के बारे में जानकारी हो जाए और सिलेक्ट करते वक्त आसान रहे:
1. WPForms plugin |
2. SeedProd plugin |
3. Formidable Forms plugin |
4. MemberPress plugin |
5. ProfilePress plugin |
6. Nextend Social Login plugin |
WPForms
WPForms एक वर्डप्रेस प्लगइन है जो यूजर फ्रेंडली है और इसका इस्तेमाल drag-and-drop फार्म बनाने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल वेबसाइट में contact forms, feedback forms, subscription forms, survey forms और दूसरे custom forms बनाने के लिए किया जाता है जो लोगों के लिए बहुत ही आसान बन चुका है। इसका इस्तेमाल हम बिना कोडिंग नॉलेज के भी कर सकते हैं। इस प्लगइन को नए से नए ब्लॉगर आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं,
और इस प्लगइन में predefined templates भी होते हैं जो फार्म क्रिएशन प्रोसेस को और भी आसान बना देते हैं। WPForms को आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे अगर आप यूजर से feedback लेना चाहते हैं या फिर किसी न्यूज़ लेटर के लिए सब्सक्रिप्शन कलेक्ट करना चाहते हैं तो यह प्लगइन आपके लिए बहुत काम आ सकती है। [user registration aur login form ke liye best plugin]
SeedProd
SeedProd एक पावरफुल प्लगइन है जिसका इस्तेमाल वर्डप्रेस के वेबसाइट के लिए किया जाता है जो लॉगिन पेज टेंप्लेट के साथ आता है। इस प्लगइन से आप जल्दी से जल्दी कस्टमाइज कर सकते हैं, और साथ ही आप background image, text, colors, layouts भी आसानी से क्रिएट कर सकते हैं। इस प्लगइन में और भी फीचर्स है जैसे कि सोशल मीडिया icons को ऐड करना ताकि आपके यूजर्स आसानी से आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल में जा सके।
इस वर्डप्रेस के प्लगइन में आप पासवर्ड को रिकवरी करने का ऑप्शन दे सकते हैं। अगर आप WooCommerce उसे कर रहे हैं तो आप अपने मेंबर्स को प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हैं इसीलिए ज्यादातर वेबसाइट क्रिएटर इस प्लगइन का इस्तेमाल कियाकरते हैं। [user registration aur login form ke liye best plugin]
Formidable Forms
वर्डप्रेस के लिए एक एडवांस डी फॉर्म बिल्डर प्लगइन है जिसके जरिए आप कई प्रकार के फॉर्म बना सकते हो। इस प्लगइन में भी आपको ड्रैग एंड ड्रॉप वाला फीचर्स मिलेगा जिससे आप आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए फॉर्म बना सकते हो। और साथ ही साथ login formर्म और password reset form को अपनी वेबसाइट के किसी भी section में आसानी से पब्लिश कर सकते हो।
यह प्लगइन आपको बहुत सारी Powerful Features प्रोवाइड करती है जैसे कि Smart Conditional Logic, Visual Form Styler, Invisible Spam Protection, User Tracking, Payment Integrations, Formidable Forms एक एडवांस और फ्लैक्सिबल टूल है जो कंपलेक्स फॉर्म क्रिएट करने के लिए बनाया गया है इसमें ऐसे फीचर्स है जो यूजर के लिए बहुत ही आसान टूल है। [user registration aur login form ke liye best plugin]
MemberPress
MemberPress वर्डप्रेस प्लगइन में से एक पॉवरफुल टूल माना जाता है जो आपको बिना कोडिंग की नॉलेज के वेबसाइट में फॉर्म क्रिएट करने में मदद करता है। इस प्लगइन के जरिए आप अपनी वेबसाइट पर user logins और registration forms को बढ़िया आसानी से बना सकते हो चाहे आप beginner हो या experienced इस प्लगइन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस प्लगइन का admin backend यूजर मैनेजमेंट को एफिशिएंट बनता है जबकि यूजर्स को front-end पर एक अट्रैक्टिव प्रोफाइल इंटरफेस दिखाई देता है।
ProfilePress
ProfilePress plugin वर्डप्रेस स्काई पॉवरफुल टूल है जो आपको आसानी से user registration, login forms को क्रिएट करने की फैसिलिटी देता है। यह प्लगइन beginners के लिए फ्रेंडली है इसमें आप बिना कोडिंग के अट्रैक्टिव फॉर्म क्रिएट कर सकते हो। इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के यूजर्स के लिए कस्टमाइज्ड लॉगिन पेज रजिस्ट्रेशन फॉर्म और पासवर्ड रिसेट पेज को मैनेजमेंट कर सकते हो। यह प्लगइन आपको बहुत सारी pre-built templates और फीचर्स प्रोवाइड करता है जो उनको अपनी वेबसाइट को इंटरएक्टिव और secure बनाने में मदद करता है। [user registration aur login form ke liye best plugin]
Nextend Social Login
यह एक वर्डप्रेस प्लगइन है उसका नाम Nextend Social Login है, जो एक responsive user login और रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter, और LinkedIn से लॉगिन कर सकते हैं। इस प्लगइन का फायदा यह है की यूजर्स को अपनी वेबसाइट पर साइन अप करने के लिए अलग से डिटेल्स भरने की जरूरत नहीं होती। वह लोग अपनी existing accounts जैसे Google या Twitter का इस्तेमाल करके डायरेक्टली लॉगिन कर सकते हैं। [user registration aur login form ke liye best plugin]
Read Also:
Most Popular Best WordPress Plugin In Hindi For New Blogger 2024
स्टूडेंट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
जानिए न्यू ब्लॉगर के लिए Best Pro Blogging Tips In Hindi
न्यू ब्लॉगर्स वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को कैसे इंप्रूव करें
FAQS :
क्या बिना प्लगइन के Registration form क्रिएट कर सकते हैं?
आप बिना प्लगइन के भी एक लॉगिन पेज क्रिएट कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी बहुत कोडिंग की नॉलेज होनी चाहिए जैसे की आपको HTML, CSS, और PHP, ताकि आप इनकोडिंग के जरिए एक लॉगिन पेज डिजाइन कर पाओ।
क्या ब्लॉग वेबसाइट में login और registration pages होना चाहिए?
एक ब्लॉक वेबसाइट में कम से कम दो प्राइमरी लॉगिन पेज होने चाहिए। पहला “User Login Page” और दूसरा “Author/Contributor Login Page” इन दोनों पेज को बनाना बहुत जरूरी होता है।
एक ही कॉमर्स वेबसाइट में कौन से login page होना जरूरी है?
ई-कॉमर्स वेबसाइट में मल्टीप्ल login page और रजिस्ट्रेशन फॉर्म होने चाहिए ताकि डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ यूजर्स के लिए काम आ सके। जैसे की Customer Login Page, Vendor or Seller Login Page, Admin Login Page, और payment gateway लॉगिन पेज का होना बहुत जरूरी है।
अंतिम शब्द : user registration aur login form ke liye best plugin
इस पोस्ट में हमने बताया है कि आप अपनी वेबसाइट पर किस प्रकार के login page और registration form क्रिएट कर सकते हैं और इसे क्रिएट करने के लिए बेस्ट प्लगिंस कौन-कौन से हैं इन सभी के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपको ब्लॉगिंग और वेबसाइट के रिलेटेड कोई भी परेशानी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपके सवालों का जवाब जल्द ही देंगे।